My trip to the land of Mahatma Martin Luther King Jr -USA
*MY TRIP TO THE LAND OF MAHATMA MARTIN LUTHER KING JR* यह मेरी अमेरिका की चौथी यात्रा है. सबसे पहले वर्ष 2014 में एक माह के लिए फिर 2016 में लगभग दो महीने के लिए, 2019 में चार माह के लिए और अब सन 2022 में लगभग साढ़े चार महीने के लिए. पहली बार की तीन यात्राएं लगभग पारिवारिक ही रहीं परंतु उस दौरान भी हरदम कोशिश रहीं की यहां के बारे मे ज्यादा से ज्यादा समझा जाए, यहां के लोगों से मिला जाए ताकि अपनी समझ को विकसित किया जा सके . पिछली बार की यात्रा में भारत की एक युवा शांति कर्मी देविका मित्तल के माध्यम से एक पाकिस्तानी मूल के युवा जहान चौधरी, जो कि फिलाडेल्फिया में रह कर Saturday Free School में काम करते हैं, से परिचय प्राप्त करने का अवसर मिला. उनसे बातचीत शुरू हुई और फिर उनके संगठन तथा उसके कार्यो के बारे मे जानकारी मिली. बातचीत के दौरान पाया कि वे अपने स्कूल के माध्यम से महात्मा गांधी-150 के विषय पर काम कर रहें हैं. वे मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचारों को गांधी विचार से जोड़ कर कार्य कर रहे हैं. मैंने किंग जूनियर का नाम तो सुना था परंतु उनके वैचारिक पक्ष से सर्वथा अनभिज्ञ था. पर