celebrating the centenary of Tagore's Historic trip to the China
गांधी ग्लोबल फैमिली के तत्वावधान में गांधी शांति प्रतिष्ठान, दिल्ली में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की चीन यात्रा के शताब्दी वर्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका सफ़ल संचालन Archishman Raju और नंदिता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया. सभा में पूरे देश से विभिन्न संगठनों के अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव की मानस पुत्री चमेली रामचंद्रन का सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया. एक अभिनन्दन पत्र जिसमें उनके सम्पूर्ण जीवन, दर्शन और विचार की व्याख्या की गई थी को प्रस्तुत किया गया. जिसमें कहा गया था "चमेली रामचंद्रन (जन्म नाम तन युआन चमेली) का जन्म 1940 में शांतिनिकेतन में तन युन शान और चेन नाई वेई के घर हुआ था। उनका नाम चमेली रवींद्रनाथ टैगोर ने दिया था। उनके पिता, तन युन शान, रवींद्रनाथ टैगोर के करीबी दोस्त और सहयोगी थे। उन्होंने 1960 में ललित कला और शिल्प में डिप्लोमा और 1966 में विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन से प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्होंने बिनोद बिहारी मुखर्जी और रामकिंकर बैज ज...