Shri Ghulam Nabi Azad (President Gandhi Global Family) unveiled the bust of Didi Nirmala Deshpande
निर्मला देशपांडे संस्थान, पानीपत में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं प्रसिद्ध सर्वोदय नेत्री तथा संत विनोबा भावे की मानस पुत्री निर्मला देशपांडे जी की प्रतिमाओं का अनावरण करते हुए गाँधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उन्हें सामाजिक जीवन में लाने का श्रेय निर्मला देशपांडे जी को है। सन 1969 में जब उन्हें गाँधी विचारों के शिक्षण- प्रशिक्षण के लिए श्रीलंका भेजा गया तो उस समय निर्मला देशपांडे जी का ही मार्गदर्शन एवं संरक्षण उन्हें मिला। निर्मला जी एक ऐसी विभूति थीं जिन्होने अपने तमाम जीवन के ऐश्वर्य को छोड़कर गांधी- विनोबा विचार के लिए स्वयं को समर्पित किया। संत विनोबा भावे की भूदान यात्रा के दौरान लगभग 40 हजार किलोमीटर वे पैदल चली और विनोबा जी के तमाम प्रवचनों, व्याख्यानों एवं विचारों को 40 खंडों में भूदान गंगा के नाम से प्रकाशित किया। निर्मला देशपांडे दक्षिण एशिया में शांति की बहुत बड़ी हिमायती थीं। इसलिए उन्होंने दक्षिण एशिया के लोगों के लिए एसोसिएशन ऑफ पीपल्स आफ एशिया की स्थापना की तथा वे इसकी अ...