Shri Ghulam Nabi Azad (President Gandhi Global Family) unveiled the bust of Didi Nirmala Deshpande

निर्मला  देशपांडे संस्थान, पानीपत में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं  प्रसिद्ध सर्वोदय नेत्री तथा संत विनोबा भावे की मानस पुत्री निर्मला देशपांडे जी की प्रतिमाओं का अनावरण करते हुए गाँधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उन्हें सामाजिक जीवन में लाने का श्रेय निर्मला देशपांडे जी को है। सन 1969 में जब उन्हें गाँधी विचारों के शिक्षण- प्रशिक्षण के लिए श्रीलंका भेजा गया तो उस समय निर्मला देशपांडे जी का ही मार्गदर्शन एवं संरक्षण उन्हें मिला। निर्मला जी एक ऐसी विभूति थीं जिन्होने अपने तमाम जीवन के  ऐश्वर्य को छोड़कर गांधी- विनोबा विचार के लिए स्वयं को समर्पित किया। संत विनोबा भावे की भूदान यात्रा के दौरान लगभग 40 हजार किलोमीटर वे पैदल चली और विनोबा जी के तमाम प्रवचनों, व्याख्यानों एवं विचारों को 40 खंडों में भूदान गंगा के नाम से प्रकाशित किया। निर्मला 
देशपांडे दक्षिण एशिया में शांति की बहुत बड़ी हिमायती थीं। इसलिए उन्होंने दक्षिण एशिया के लोगों के लिए एसोसिएशन ऑफ पीपल्स आफ एशिया की स्थापना की तथा वे इसकी अध्यक्ष  रहीं। भारत सरकार ने उन्हें दो  बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किया। उन्हें भारत सरकर के उच्चतम अवॉर्ड पदम विभूषण, साम्प्रदायिक सद्भावना पुरुस्कार एवं राष्ट्रीय एकता पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि निर्मला जी का एक संग्रहालय पानीपत में भी बनाया गया है। वे अनेक  बार पानीपत आईं। यहाँ बना संग्रहालय इस बात का सूचक है कि निर्मला जी के विचारों को किस प्रकार युवक एवं विद्यार्थी ग्रहण करके अपने जीवन को उज्ज्वल बना सकते हैं।
    यह मूर्ति श्री आदेश त्यागी ने अपने पिता प्रसिद्ध सर्वोदयी कार्यकर्ता स्वo श्री महावीर जी त्यागी की स्मृति मे संस्थान को प्रदत्त की गई है. 
   इस प्रतिमा का अनावरण श्री गुलाम नबी आजाद, उनकी पुत्री सोफिया, श्री आदेश त्यागी और चित्रकार शिव वाणी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर गांधी ग्लोबल फैमली के ग्लोबल महासचिव राम मोहन राय, हरियाणा राज्य संयोजक दीपक कुमार, सचिव दीपक अहलूवालिया, जिला अध्यक्ष नीरज ग्रोवर, संस्थान की निदेशक पूजा सैनी, माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष कृष्णा कांता, उपाध्यक्ष सुनीता आनंद, हाली अपना स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा, पत्रकार स्वाति मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे. 
https://drive.google.com/drive/folders/1v3vuMjibNh-mOof9u42eyluP0N7siEmC?usp=sharing

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :