Shri Ghulam Nabi Azad (President Gandhi Global Family) unveiled the bust of Didi Nirmala Deshpande
देशपांडे दक्षिण एशिया में शांति की बहुत बड़ी हिमायती थीं। इसलिए उन्होंने दक्षिण एशिया के लोगों के लिए एसोसिएशन ऑफ पीपल्स आफ एशिया की स्थापना की तथा वे इसकी अध्यक्ष रहीं। भारत सरकार ने उन्हें दो बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किया। उन्हें भारत सरकर के उच्चतम अवॉर्ड पदम विभूषण, साम्प्रदायिक सद्भावना पुरुस्कार एवं राष्ट्रीय एकता पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि निर्मला जी का एक संग्रहालय पानीपत में भी बनाया गया है। वे अनेक बार पानीपत आईं। यहाँ बना संग्रहालय इस बात का सूचक है कि निर्मला जी के विचारों को किस प्रकार युवक एवं विद्यार्थी ग्रहण करके अपने जीवन को उज्ज्वल बना सकते हैं।
यह मूर्ति श्री आदेश त्यागी ने अपने पिता प्रसिद्ध सर्वोदयी कार्यकर्ता स्वo श्री महावीर जी त्यागी की स्मृति मे संस्थान को प्रदत्त की गई है.
इस प्रतिमा का अनावरण श्री गुलाम नबी आजाद, उनकी पुत्री सोफिया, श्री आदेश त्यागी और चित्रकार शिव वाणी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर गांधी ग्लोबल फैमली के ग्लोबल महासचिव राम मोहन राय, हरियाणा राज्य संयोजक दीपक कुमार, सचिव दीपक अहलूवालिया, जिला अध्यक्ष नीरज ग्रोवर, संस्थान की निदेशक पूजा सैनी, माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष कृष्णा कांता, उपाध्यक्ष सुनीता आनंद, हाली अपना स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा, पत्रकार स्वाति मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment