Posts

Suhana Safar-16 (Van Gogh Museum, Amsterdam, Netherlands)

Image
सुहाना सफर -16     पूरी दुनियां में ख्याति प्राप्त तथा पाश्चात्य जगत में एकमेव सर्वश्रेष्ठ वान गौ आर्ट म्यूजियम को देखनें का सौभाग्य मिला । यह एमस्टर्डम के मुसेंपले(Minsepliei) ट्राम स्टेशन के बिलकुल सामने ही है । वास्तव में स्टेशन ही इसके नाम से ही है ।    विश्व प्रसिद्ध चित्रकार वेनसिर वान गौ एक ऐसे होनहार कलाविद थे जिनका नाम कला जगत में बहुत ही श्रद्धा से लिया जाता है । उन्होंने अपने जीवन में लगभग 2100 कला चित्रों को बनाया जिसमें से 200 पेंटिंग्स और 500 ड्राइंग को इसमें शमिल है जिसे देखने के लिए देश विदेश से सैंकड़ो कला प्रेमी यहां आकर न केवल इस कला को निहारते हैं वहीं इस दिवंगत चित्रकार को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।      अपने निधन के दो वर्ष पूर्व ही उन्होंने अपनी सर्वोत्तम कला कृतियों को अपने रंग और ब्रश से कैनवास पर उतारा । वर्ष 1887 में उन्होंने सूरजमुखी, वर्ष 1888 में स्लेटरी लाइट उससे अगले वर्ष व्हीट फील्ड्स विद 🐦‍⬛ क्रो और अपनी जीवन यात्रा के अंतिम वर्ष 1890 में sorrowing old man के चित्रों का अवतरण किया । वे पहले कलाका...