आग़ाज़ ए दोस्ती अमन यात्रा
आगाज़- ए- दोस्ती की पहल पर देश भर के प्रमुख शांति संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में अमन- दोस्ती यात्रा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन जूम एप पर किया गया।स्मरण रहे कि गत वर्षों में 13- 15 अगस्त तक ऐसा कार्यक्रम दिल्ली से अमृतसर वाघा सीमा पर जाकर भारत और पाकिस्तान की जनता के बीच शांति एवं मैत्री की कामना करते हुए मोमबत्तियां जलाकर किया जाता था। परंतु इस वर्ष कोरोना की वजह से यह संभव नहीं हुआ तो इस पद्धति का प्रयोग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गांधी ग्लोबल फैमिली/ निर्मला देशपांडे संस्थान/ एसोसिएशन ऑफ एशिया के संयोजक श्री राम मोहन राय ने आग़ाज़- ए - दोस्ती के इस कार्यक्रम का परिचय दिया और बताया कि यह संगठन किस तरह दोनों देशों के युवाओं के बीच वार्षिक अमन कैलेंडर सांझा अमन चौपाल एवं संगोष्ठियों के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान करता है। अमन दोस्ती यात्रा का शुभारंभ यद्यपि 1985 में विख्यात पत्रकार एवं राजनीतिज्ञ श्री कुलदीप नैय्यर एवं उनके साथियों ने किया था, जो इसे 2015 तक यथावत चलाते रहे। अपनी मृत्यु वर्ष 2018 में उन्होंने ऐसी यात्रा चलाने का दायित्व अपने समवि