घुमकड़ की डायरी -25 Thanksgiving in USA.
अमेरिका में आजकल थैंक्स गिविंग उत्सव की चहल पहल है । बेशक इनका मानना है कि यह एक सामाजिक सांस्कृतिक त्यौहार है और स्वभावत: सेकुलर है परंतु राजनीति और धर्म से ही इसका इतिहास जुड़ा है । परंतु यह कहने में कोई हिचक नहीं कि प्रत्येक धर्म और विश्वास के अमेरिकी इसे बहुत ही उल्लास से मनाते है।
यह एक राष्ट्रीय अवकाश का दिन है जो अमरीका सहित कनाडा , लैटिन अमेरिका सहित युरोप के अनेक देशों में भी मनाया जाता है पर सब के दिन और तारीख अपनी अपनी है । यानी कनाडा में नवंबर के दूसरे सोमवार को और अमेरिका में इसी माह के ही चौथे बुधवार को।
अगर पूरी दुनियां में मनाए जा रहे फेस्टिवल्स की जड़ों की तहकीकात करे तो फसलों की आमद और मौसम परिवर्तन से ये जुड़े है। यहां भी मक्की की फसल कट कर बाजार में आ रही है और सर्दी की आहट भी सुनाई देने लगी है । इसीलिए इस उत्सव को मनाने के लिए घरों में अक्सर आलू, मक्की , हरी फलियों , क्रैनबेरी और कद्दू के विभिन्न व्यंजन बनाए जाते है और इन्हें भूखे लोगों में बांटा जाता है । भूखे का नाम सुनते ही हमारे कान खड़े हो जाते है क्योंकि हम मानते है कि यह शब्द तो एशिया ,अफ्रीका के पिछड़े देशों के लिए ही है फिर अमेरिका में कैसे ? इस बात पर भी कभी फिर चर्चा करेंगे । गिरिजाघरों में भी सर्विस आयोजित कर अच्छी फसल, सेहत और अमनो चैन के लिए प्रार्थनाएं की जाती है । परेड आयोजित की जाती है और खेल के मैदानों में युवा फुटबॉल मैच खेलते है ।
थैंक्स गिविंग उत्सव की शुरुआत सन 1588 में हुई जब इंग्लैंड ने स्पेन की फौजों के खिलाफ जीत हासिल की और क्वीन एनी ने सन 1605 में ताज हासिल किया । इस पर थैंक्स था उस परवर दीगार का । सन 1604 में पीड़ित लोगों ने प्लेग बीमारी, 1611 में सूखे, 1613 में बाढ़ से छुटकारा पाया तो फिर उस परमात्मा का आभार प्रदर्शन और अंतत: 4 दिसम्बर ,1619 का वह दिन याद करके जब 38 अंग्रेज़ नाविक मार्ग्रेट जलयान से चार्ल्स सिटी काउंटी , वर्जीनिया के बर्कले हंड्रेड की जेम्स नदी के किनारे उतरे। और उसी को स्मरण करते हुए घोषणा की गई कि "वर्जीनिया की भूमि में वृक्षारोपण के लिए निर्दिष्ट स्थान पर हमारे जहाजों के आगमन के दिन को सर्वशक्तिमान ईश्वर को धन्यवाद देने के दिन के रूप में वार्षिक और हमेशा के लिए पवित्र रखा जाएगा।"
समय बदलता गया और अब यह स्थान यहां के मूल निवासियों का ही नही अपितु यूरोप से आए लाखों लोगों का संयुक्त राज्य अमरीका बन गया था पर इस की शुरुआत थी इसी पहले आगमन से । फिर यह कैसे भुलाए जाने वाला दिन हो सकता था । और आखिरकार अलग अलग स्थान पर अपने अपने ढंग से मनाए जानेवाले दिन को एकरूपता मिली और1963 में, राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने वर्जीनिया और मैसाचुसेट्स दोनों दावों को स्वीकार किया। कैनेडी ने 5 नवंबर, 1963 को उद्घोषणा 3560 जारी करते हुए कहा, "तीन शताब्दियों पहले, वर्जीनिया और मैसाचुसेट्स में हमारे पूर्वजों ने, घर से दूर एक सुनसान जंगल में, धन्यवाद का एक समय निर्धारित किया था। नियत दिन पर, उन्होंने श्रद्धापूर्वक धन्यवाद दिया उनकी सुरक्षा के लिए, उनके बच्चों के स्वास्थ्य के लिए, उनके खेतों की उर्वरता के लिए, उस प्रेम के लिए जिसने उन्हें एक साथ बांधा, और उस विश्वास के लिए जिसने उन्हें उनके ईश्वर से जोड़ा ।"
और तब से प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे बुधवार (इस बार 23 नवंबर) को यह पर्व पूरे अमेरिका में एक साथ मनाया जाता है । यह एक सूचना भी है कि क्रिसमस 🎄 की छुट्टियां आने वाली है । और छुट्टियां किसे अच्छी नहीं लगती और खास तौर से सरकारी मुलाजिमों ,स्कूल के अध्यापकों और बच्चों को । यहां भी हमारे देश की तरह खूब सार्वजनिक अवकाश थे । साल में पड़ने वाले 52 इतवारों के इलावा 95 धार्मिक आस्था के त्यौहारों पर भी छुट्टी। पर बाद में इसे कम किया गया ।
यहां रहने पर महसूस किया जा सकता है कि दुनियां में आनंद मनाने, इन्हें जाहिर करने और बांटने के ढंग एक से ही हैं ।
∆ May the chairs around your table be filled with those you love.
∆ May this day and every day be filled with love, joy and happiness.
∆ Wishing you every blessing of this bountiful season.
∆ May the blessings of Thanksgiving fill your heart and home with joy.
Ram Mohan Rai,
Seattle, Washington-USA.
Comments
Post a Comment