Posts

Showing posts from January, 2024

मेहमान नवाज़ी (आभार मैंगी परिवार, जम्मू )

Image
*मेहमान नवाज़ी*!     दुनियां में जहां जहाँ भी गए वहीं पाया कि पूरा विश्व ही हमारा परिवार है। कई बार ऐसा लगता है कि भारत में ही ऐसा है पर वास्तविकता यह है कि सब जगह ही ऐसा ही है।    हमारे शास्त्रों ने कहा है अतिथि देवो भव। यज्ञ कर्मकांड में अतिथि यज्ञ का विधान है। स्वामी रामतीर्थ और स्वामी विवेकानंद और स्वामी प्रभुपाद इसके उदाहरण है कि जब वें अमेरिका गए तो वे किसी को भी तो नहीं जानते थे, परन्तु वहाँ अपरिचित लोगों के कई कई महीने ठहरे।   अरबी में एक कहावत है कि अल्लाह जब बेहद खुश होता है तो वह अपने रकिबों के मेहमान भेजता है।     ऐसा ही जम्मू आने पर हुआ। हमारा यहां आगमन गाँधी ग्लोबल फैमिली द्वारा आयोजित महात्मा गाँधी के शहीदी दिवस पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए था। हम इस शहर में पहले भी अनेक बार आ चुके है और हर बार अपने बड़े भाई और लीडर पद्मश्री डॉ एस पी वर्मा के घर पर ही रुकें है और उनकी पत्नी तृप्ता वर्मा की रसोई के विविध व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया है। पिछली बार ज़ब 17 अक्टूबर को दीदी निर्मला देशपांडे जी के जन्मदिन पर एक समारोह में भाग लेने के आये थे तो ग...

Happy birthday Ekta.

Image
आज मेरी छोटी बहन जैसी Ekta Saini का जन्मदिन हैं। एक बहुत ही मिलनसार, हसमुख और कर्मठ महिला। एक सुंदर तन -मन और आत्मा, वैभवशाली व्यक्तित्व और बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं मेरी बहन। पंजाब, इंडिया से Washington- USA में अपने पति संजय सैनी के साथ आकर और फिर मिल कर उन्होंने अपनी नई दुनियां का निर्माण किया हैं और आज वें दोनों यहाँ के सफल उद्यमी हैं। कला के क्षेत्र में भी उन्होंने ख्याति अर्जित की हैं और आज वह एक सांस्कृतिक समूह "Miss World America" की National Director है। उनकी बेटी श्री सैनी भी सन 2021 में "Miss World America" रही है। इन सब के बावजूद भी वह अत्यंत विनम्र और संवेदनशील है।    मुझे मिलते ही मचल सी जाती है और एक छोटी बहन की तरह मुझे चिढ़ाने के लिए मेरी पत्नी की तारीफ करते है कि इतनी सुंदर होने के बावजूद भी उन्होंने मुझ से कैसे शादी कर ली? दबँगता और निडरता की वजह से मैं, उसमे अपनी माँ और बहन अरुणा की छवि भी देखता हूँ। जानते है कि उनकी इसी ओजस्वी वाणी की वजह से ही वें अपने व्यवसाय स्थल पर Washington- USA राज्य में सबसे बड़ा और ऊँचा अमेरिकी झं...

घूमक्कड़ की डायरी -34 New Year Celebration in the USA.

Image
अमेरिका में नया साल मुबारक! नये साल के मुबारक मौके पर इस साल अमेरिका में रह कर इसे मनाने का मौका मिला। इसलिए तैयारियां तो ब्लैक फ्राइडे और फिर थैंक्स गिविंग डे से ही हो गई थी। पुरे बाज़ारो, मॉल, दफ्तर और मकान -मोहल्ले सजे हुए दिख रहे थे। रातें तो बहुत ही हसीन थी। साँझ होते ही छोटे बड़े सभी होटल्स, रेस्टोरेंट और दूसरी सभी सामूहिक स्थानों पर हर उम्र के लोग इकट्ठा होकर खा -पीकर मौज मस्ती करते जो देर रात तक चलता। स्कूल तथा दूसरे संस्थानों की छुटियां तो 22 दिसंबर से शुरू होकर एक जनवरी तक चली।     यहाँ भी नया साल गार्गीरियन कैलेंडर के हिसाब से ही मनाया जाता है यानि की एक जनवरी से। ऐसा तो सन 2024 अर्थात ईसा पूर्व भी था परन्तु फ़र्क इतना हुआ कि ईसा मसीह के जन्म 25 दिसंबर के बाद इसे ईसाइयत से जोड़ दिया गया। इंग्लैंड और जापान तथा उनके औपनिवेशिक देशों में भी इसका अनुसरण करते हुए एक जनवरी को ही नया साल शुरू किया। एक दिसम्बर का जबकि किसी भी धर्म से कोई सरोकार नहीं है। जबकि पूर्वी ऑर्थोडॉक्स चर्च जो कि रूस, मैकेडनिआ, सर्बिया और उक्रेन जो की सभी ईसाई धर्मम्वलबी है 14 जनव...

Uzbekistan ki yatra-1981

Image
उज़्बेकिस्तान की यात्रा मेरे लिए आज भी यादगार है। दिल करता है फिर वहां जाऊ और अपने प्रिय मित्रों और खास तौर से अपनी उस्ताद परिपदावात्सलव रइसा करिमोवाना से मिल कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करूँ। Bibi Khanum Mosque, constructed by Amir Temur in 1399-1404 holds historical significance and showcases remarkable architectural aspects. This grand mosque was dedicated to Bibi Khanum, Amir Temur's esteemed eldest wife, who earned the esteemed title of "Big Lady" or "Bibi Khanum" due to her exceptional qualities. Not only was Bibi Khanum known for her wisdom and intelligence, but she also displayed a deep commitment to education, funding the construction of a significant madrasa. The mosque's architectural features, including its majestic domes, intricate carvings, and imposing minarets, ...