Posts

Showing posts from April, 2024

First Battle of Panipat -1526

Image
21 अप्रैल -पानीपत में लड़ाई 1526 ------------------------------- अक्सर लोग पानीपत के बारे में वहाँ हुई लड़ाईयों को जोड़ कर  जानते है जिससे मैं तो बतौर पानीपती बिल्कुल भी सहमत नही हूं । मेरा शहर तो शुरू से अमन और तालीम का शहर रहा है जहाँ दूर-२ से लोग शिक्षा व आध्यात्मिकता की खोज में आते थे । यहाँ सूफी संत थे , आलिम थे और ऐसे दानिशमंद जिनका शुमार अदब के क्षेत्र में बुलंदियों पर था । पर था यह दिल्ली के निकट ,और वह भी खुला स्थान ।  और दिल्ली ,हिंदुस्तान की राजधानी ,जहां देश के शासक बैठते थे अगर यदि किसी ने उन्हें चुनौती देनी होती तो यह ही वह खुली जगह थी जो यमुना के नजदीक भी थी जहां पानी की कोई कमी नही थी । जगह भी ऐसी जहाँ एक तरफ यमुना नदी थी और दूसरी तरफ ढाक के जंगल ।  इसीलिये जब -२ दिल्ली को चुनौती मिली तो उसका फैसला यही लड़ी  गयी जंगो से हुआ । इतिहास गवाह है कि यहां सिर्फ यही तीन युद्ध न होकर भूगौलिक स्थितियों की वजह से इससे पहले भी अनेक लड़ाईयां लड़ी गयी ।  ********* पानीपत के नागरिकों की भूमिका किसी भी लड़ाइयों में पानीपत के लोगो की भी कोई भूमिका रही । इस पर पानीपत के एक बुजुर्ग व

kanchan Sagar Abhinandan Granth

Image
 सखी कंचन जी,  इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको हार्दिक बधाई!  आपकी उपलब्धि वास्तव में उल्लेखनीय है और आपको सफल होते देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया है। आपकी कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प ने आपको उपलब्धि के इस शिखर पर पहुँचाया है।आपने अपने सपनों को हकीकत में बदला है।पूर्ण समर्पण और अद्भुत संघर्ष से आपने अपने लक्ष्य को पूरा किया है,बधाई हो ! आपकी इस अद्भुत सफलता से हम सभी को प्रेरित होना चाहिए। एक नए सफल चरण की ओर बढ़ने पर हार्दिक बधाई!  ना सजदे से, ना दुआ से, ना मंदिर-मस्जिद में माथा टेकने से, ईश्वर अल्लाह खुश होते हैं, समाज सेवा करने से। 71 वें जन्मदिन की आपको बहुत बहुत बधाई! आपकी सखी,  पी.डी.सी., काश्मीरा शाह  डिस्ट्रिक्ट  306 +91 94267 79158 🙏🏻 सेवा का पर्याय : सुश्री कंचन सागरसमाज सुधार की पहल समाज में रह रहे व्यक्तियों से ही करनी चाहिये अगर हम चाहते है कि हम एक बेहतर समाज का निर्माण करना है तो सबसे पहले खुद में बदलाव करने की जरूरत है क्योंकि अच्छे लोगो से ही मिलकर एक अच्छा समाज बनता हैं और एक अच्छे समाज से मिलकर हमारा भारत देश बना हैं हम भारत जैसे महान देश मे रह