Dam Square - Amsterdam (Netherlands)
घुमक्कड़ की डायरी जय जगत विचार प्रबोध यात्रा - 4. आज शाम के समय घूमने के लिए एम्सटर्डम के मुख्य केंद्रीय स्थल डैम स्क्वेयर जाने का मौका मिला. घर से नम्बर 13 ट्राम पकड़ी और 35 मिनट मे "Damsquare straat" ट्राम स्टेशन उतर गए जहा नजदीक ही यह मुख्य स्थल है. डैम का अर्थ बाँध ही है जैसा की अंग्रेज़ी मे भी है. एम्सटर्डम शहर का नाम इसलिए यह है क्योंकि यह एम्सटल नदी पर बसा हुआ है. इसका निर्माण सन 1270 में पहले पानी को रोकने के लिए और बाद मे यातायात के लिए dammed रिवर से बंदरगाह से जोड़ने के लिए किया गया. अब यह शहर का सबसे अति महत्वपूर्ण केंद्र है जहां राज महल, राष्ट्रीय संग्रहालय और अन्य सरकारी कार्यालय है. सन 1808 में यहां पर बने अमीर लोगों के घर तथा उनके साथ बनी पेंटिंग, शाही परिवार को ग्वारा नहीं थी, इसलिए उन्हें हटा दिया गया. यहीं स्टॉक एक्सचेंज का भी मार्केट है और अब आसपास बनी छोटी छोटी संकरी गलियों मे बड़े बड़े शो रूम है जहां एक से एक बेशकीमती सामान मिलता है. ये जगह हमेशा देश विदेश के प...