Posts

Showing posts from May, 2024

Dam Square - Amsterdam (Netherlands)

Image
घुमक्कड़ की डायरी  जय जगत विचार प्रबोध यात्रा - 4.         आज शाम के समय घूमने के लिए एम्सटर्डम के मुख्य केंद्रीय स्थल डैम स्क्वेयर  जाने का मौका मिला. घर से नम्बर 13 ट्राम पकड़ी और 35 मिनट मे "Damsquare straat" ट्राम स्टेशन उतर गए जहा नजदीक ही यह मुख्य स्थल है.  डैम का अर्थ बाँध ही है जैसा की अंग्रेज़ी मे  भी  है. एम्सटर्डम शहर का नाम इसलिए यह है क्योंकि यह एम्सटल नदी पर बसा हुआ है. इसका निर्माण सन 1270 में पहले पानी को रोकने के लिए और बाद मे यातायात के लिए dammed रिवर से बंदरगाह से जोड़ने के लिए किया गया. अब यह शहर का सबसे अति महत्वपूर्ण केंद्र है जहां राज महल, राष्ट्रीय संग्रहालय और अन्य सरकारी कार्यालय है.   सन 1808 में यहां पर बने अमीर लोगों के घर तथा उनके साथ बनी पेंटिंग, शाही परिवार को ग्वारा नहीं थी, इसलिए उन्हें हटा दिया गया. यहीं स्टॉक एक्सचेंज का भी मार्केट है और अब आसपास बनी छोटी छोटी संकरी गलियों मे बड़े बड़े शो रूम है जहां एक से एक बेशकीमती सामान मिलता है. ये जगह हमेशा देश विदेश के प...

घुमक्कड़ की डायरी (Wilhelmus Johannes Franciscus and Yvonne Diana Beate से मुलाकात). जय जगत विचार प्रबोध यात्रा - 3

Image
घुमक्कड़ की डायरी जय जगत विचार प्रबोध यात्रा - 3   *Wilhelmus Johannes Franciscus - Yvonne Diana Beate दंपति से मुलाकात*.      कल देर शाम हम एम्सटर्डम के स्कीपोल    हवाई अड्डा एयरपोर्ट पर पहुंचे, क्योंकि हमारी चेकिंग आदि वारसा एयरपोर्ट पर ही हो चुकी थी और यूरोपीय यूनियन देशों का एक ही शेनगन वीजा होने की वज़ह से अब हम किसी भी युरोपीय देश मे बिना किसी बाधा के प्रवेश कर सकते थे अतः यहां पहुँचने मे हमे किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और हम जल्दी ही एयरपोर्ट से बाहर निकले आए जहां हमे, हमारा बेटा और बहू लेने आए हुए थे. हम तुरन्त घर पहुंचे, खाना खाया और बिना समय गंवाए सोने चले गए. इंडिया और यहां समय मे साढ़े तीन घंटे का फर्क है यानी यहां हम भारत से साढ़े तीन घंटे पीछे है. आजकल यहां भी गर्मी का मौसम माना जाता है यानी tempreture 18 से 22 डिग्री सेल्सियस. सूर्योदय भी 6.15 तक हो जाता है और अस्त रात 10 बजे तक होता है.    यूरोप से एक सबक सबके लिए और विशेषकर हम दक्षिण एशियाई देशों के लोगों के लिए बहुत अहम है कि वे आपस में सैंकड़ों सालों तक ए...