Posts

Showing posts from February, 2025

Tribute to Vimla Bahuguna

Image
विमला माता जी का अवसान. मेरी जन्मदात्री माँ तो सीता रानी ही थी जिसने हमेशा हमे अच्छी परवरिश देकर लोकतांत्रिक और सर्व धर्म समभाव के मूल्यों में जीना सिखाया. इसके साथ साथ गुरु माता कमला निर्मोही ने भी व्यवहारिक शिक्षा दी. दूसरी माँ निर्मला देशपांडे जी ने उन्हीं मूल्यों को संपुष्ट किया और एक शांति सैनिक के रूप में तैयार किया. तीसरी माँ वैदेही पंड्या ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के व्यवहारिक विचार दिए और चौथी माँ विमला बहुगुणा जिन्होंने अपने स्नेह और वात्सल्य से कभी भी स्वयम को मातृ विहीन होने का अह्सास नहीं होने दिया. प्रकृत्ति के शास्वत नियम के अनुसार सभी एक के बाद एक चली गई और आज माँ विमला भी महाप्रयाण कर गई.    वे मात्र राजीव, मधु और प्रदीप की ही माँ नहीं थी बल्कि उन सब की भी माँ थी जो सामाजिक क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की चाहत रखते थे.    महात्मा गांधी और उनके विचारों के प्रति वे हमेशा आसक्त रहीं. इस विचार ने तो उनके पति सुन्दर लाल बहुगुणा को उनकी युवावस्था में मे विवश कर दिया था कि वे राजनीति त्याग कर बापू के सर्वोदय विचार को अपनाए. यह सुनना भी रोमांच भ...

Executive Director, IOCL (NRPL)and his colleague's visit to the Nirmala Deshpande Sansthan, Panipat

Image
स्कूल निर्मला देशपांडे संस्थान, पानीपत में पानीपत रिफाइनरी अधिकारियों का कार्यक्रम पानीपत, [5-2-2025] - माता सीता रानी सेवा संस्था के अंतर्गत चल रहे निर्मला देशपांडे संस्थान में इंडियन ऑइल सी एल (NRPL) अधिकारियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को कई प्रकार के उपहार भेंट किए गए, जिसमें नए सत्र के लिए लगभग 200 बैग्स भी शामिल थे।    कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे में इंडियन ऑइल  ( सी एल - एन आर पी एल) शैलेश तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "बच्चे हमारी शैक्षणिक संपदा हैं और उनका विकास हमारे समाज का भविष्य तय करेगा। आज के बच्चे कल के नेता बनेंगे।" उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि वे शिक्षा के प्रति गंभीर रहें और अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि यह पाइप लाइन विभाग के अधिकारियों की व्यक्तिगत पहल से संकलित सहयोग है जिसे वे समाज के जरुरतमंदों के लिए समर्पित कर रहे हैं. यह संस्थान वास्तव मे जन सेवा का अनुकरणीय कार्य कर रहा है जिसमें आकर हम सभी अनुग्रहीत है. अपने जीवन ...