Executive Director, IOCL (NRPL)and his colleague's visit to the Nirmala Deshpande Sansthan, Panipat

स्कूल निर्मला देशपांडे संस्थान, पानीपत में पानीपत रिफाइनरी अधिकारियों का कार्यक्रम

पानीपत, [5-2-2025] - माता सीता रानी सेवा संस्था के अंतर्गत चल रहे निर्मला देशपांडे संस्थान में इंडियन ऑइल सी एल (NRPL) अधिकारियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को कई प्रकार के उपहार भेंट किए गए, जिसमें नए सत्र के लिए लगभग 200 बैग्स भी शामिल थे।
   कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे में इंडियन ऑइल  ( सी एल - एन आर पी एल) शैलेश तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "बच्चे हमारी शैक्षणिक संपदा हैं और उनका विकास हमारे समाज का भविष्य तय करेगा। आज के बच्चे कल के नेता बनेंगे।" उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि वे शिक्षा के प्रति गंभीर रहें और अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि यह पाइप लाइन विभाग के अधिकारियों की व्यक्तिगत पहल से संकलित सहयोग है जिसे वे समाज के जरुरतमंदों के लिए समर्पित कर रहे हैं. यह संस्थान वास्तव मे जन सेवा का अनुकरणीय कार्य कर रहा है जिसमें आकर हम सभी अनुग्रहीत है. अपने जीवन के व्यक्तिगत अनुभवों को साँझा करते हुए शैलेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही यह सीखा है कि हिम्मत करने वालों की कभी भी हार नहीं होती और वे अपने सपनों को साकार करते हैं. 

स्कूल प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर यह भी आश्वासन दिया गया कि इन बैग्स को पुस्तकों, वर्दी और नोटबुक से भरकर उन बच्चों तक पहुंचाया जाएगा, जिनके माता-पिता मेहनत करके अपने बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं। 
     संस्था की महासचिव पूजा सैनी ने संस्था द्वारा विगत 33 वर्षों से महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. हाली अपना स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा ने स्कूल की गतिविधियों को बताया कि किस प्रकार वे और उनके स्वयंसेवक घर घर जाकर मजदूर परिवारों के बच्चों को शिक्षा का महत्त्व बता कर स्कूल से जोड़ने का काम करते है. हम किसी भी प्रकार की सरकारी अथवा गैर सरकारी ग्रांट न लेकर जन सहयोग से ही इस स्कूल का संचालन करते है. 

कार्यक्रम में चीफ जनरल मैनेजर श्री शरद अग्रवाल, सर्व श्री हरि शंकर राय, श्रीमती श्वेता तिवारी तथा रेणु राणा ने भी अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों को अपना  सदैव आगे बढ़ने का संदेश देते हुए शुभकामनायें दी. इस अवसर पर श्री विशाल यशवंत गोरख, राजीव रंजन, हरपाल सिंह ,सर्व श्रीमती विनीता अग्रवाल, नीमा गोरख ,विनीता झा सुमन टूटो, , यश बंसल सहित अन्य गणमान्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में माता संस्था की परामर्शदात्री रेहाना खान ,हरविंद्र कोर, शिक्षाविद मधु यादव ,रोजी चावला ,सोनिया गर्ग, श्रुति जैन समेत कई अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
     समारोह की शुरुआत सर्वधर्मसमभाव प्रार्थना तथा प्रेरणादायक राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतों से हुई. 
     कार्यक्रम के पश्चात अधिकारियों ने संस्थान में चल रहे निर्मला देशपांडे म्यूजियम, महात्मा गांधी चित्रमय प्रदर्शनी एवं शिशुगृह का भी अवलोकन किया और इसे देखकर अपनी प्रसन्नता प्रकट की

यह कार्यक्रम न केवल बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए था, बल्कि उनके लिए एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।
पूजा सैनी, 
महासचिव, 
माता सीता रानी सेवा संस्था, 
पानीपत.
04.02.2025

Comments

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat