Subhadra Joshi
एक ही अस्त्र -सुभद्रा जोशी 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 हमारे घर पर ,मेरे पिता जी जिस एक नाम की चर्चा करते थे वह था नाम करनाल (करनाल-पानीपत) लोकसभा क्षेत्र से सदस्य श्रीमती सुभद्रा जोशी का । उस समय यह हल्का बहुत बड़ा था जिसमे कैथल ,जगाधरी व वर्तमान कुरुक्षेत्र का कुछ भाग आता था ,इतने बड़े संसदीय क्षेत्र से बिलकुल ही अनजान एक व्यक्ति आकर चुनाव लड़े और वह भी जिसे पार्टी की भितरघात का सामना करना पड़े ,वह कोई सामान्य नही हो सकता ,पर वह महिला दिल्ली से आकर कांग्रेस टिकट पर चुनाव में उतरी तथा अपनी ओजस्वी वक्तृता शैली व सांगठनिक कार्यकुशलता से विरोधियो को धूल चटा दी वह सुभद्रा जोशी ही थी । मेरे पिता अक्सर बताते थे कि भारत विभाजन के बाद करनाल ,पानीपत ,कैथल ,जगाधरी में पाकिस्तान से उजड़ कर आए भारी तादाद में शरणार्थी भाई आ कर बसे थे । इन क्षेत्रो में महात्मा गांधी के आह्वान पर कांग्रेस के कार्यकर्ता इनके पुनर्स्थापन के काम में लगे थे ,इसके विपरीत वे ताकते भी सक्रिय थी जो इसका निषेधात्मक लाभ उठा रही थी ।'हिन्दू -हिंदी-हिंदुस्तान' के नाम पर धुर्वीकरण का प्रयास था और...