30th Foundation Day of Mata Sita Rani Seva Sanstha
अग्रणी महिला संगठन माता सीता रानी सेवा संस्था की तीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर निर्मला देशपांडे संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पानीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संस्थापक ओपी शर्मा ने कहा कि यहL संगठन हमारे इस क्षेत्र का सबसे अधिक लोकप्रिय संगठन है, जिसने न केवल महिला सशक्तिकरण के लिए अपितु सामाजिक न्याय के लिए भी सराहनीय प्रयास किए हैं। परिवार परामर्श केंद्र, स्वाधार शेल्टर होम, महिलाओं का एड्स के विरुद्ध अभियान, बाल श्रमिकों के लिए स्कूल तथा जन जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित कर इस संस्था ने प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उनका बैंक सदा ऐसे ही उनके कार्यों का सहयोगी रहा है और माता सीता रानी सेवक संस्था के कार्यों को प्रोत्साहित करके उन्हें सदा प्रसन्नता रही है ।
खादी आश्रम, पानीपत एवं गांधी स्मारक निधि (पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश) की अध्यक्ष श्रीमती निर्मल दत्त ने कहा कि वे लगातार 30 वर्षों से संस्था के कार्यो से जुड़ी हुई हैं उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उन्होंने लगातार 14 वर्षों तक माता सीता रानी सेवा संस्था के अध्यक्ष पद को भी संभाला है । उन्हें संस्था के साथ काम करके जो ऊर्जा एवं स्फूर्ति मिली वे उससे ताजगी महसूस करती रहेंगी । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी माता सीता रानी जी एक ऐसी महिला थी जिन्होंने दुर्बल, असहाय एवं बेजुबान महिलाओं के लिए जीवन पर्यंत काम किया । सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्ध लोगों के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर कार्य होने चाहिए । उनके ससुर श्री सोम भाई जी स्वर्गीय माता जी के सहयोगी रहे तथा वह भी खादी और हरिजन सेवा के कार्यों में सदा उनके साथ काम करती रही ।
संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर देश की चार प्रतिष्ठित महिलाओं को उनके कार्यो के लिए मातृशक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। साहस संगठन की नेत्री पूर्वी यादव एवं मोना यादव, जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव सविता तथा यूथ फ़ॉर पीस इंटरनेशनल की निदेशक सौम्या अग्रवाल को उनकी महिलाओं को जागरूक करने तथा शांति स्थापना के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह के प्रारंभ में माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष कृष्णा कांता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी ।
निर्मला देशपांडे संस्थान की निदेशक पूजा सैनी ने संस्था के विभिन्न गतिविधियों को प्रमाणित रुप से रखा एवं सभी को आह्वान किया कि वे संस्था के कार्य से जुड़े।
इससे पूर्व संस्था द्वारा हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड के सौजन्य से संचालित परिवार परामर्श केंद्र की परामर्श दात्री सुनीता आनंद ने अपने सारगर्भित व्याख्यान में विगत 30 वर्षों के संस्था के इतिहास को प्रस्तुत किया तथा केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर पूर्व उप शिक्षा निदेशक श्रीमती सरोजबाला गुर, संस्था की सहसचिव अनु ग्रोवर, स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी शर्मा, गांधी ग्लोबल फैमिली के जिलाध्यक्ष नीरज ग्रोवर,हाली पानीपती ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र पुहाल, महासचिव राम मोहन राय, एडवोकेट पूनम देवी ने भी विचार प्रकट किए ।हाली अपना स्कूल की छात्राओं कहकशां ,आजमीन, सलोनी ,रीना , अरमान, प्रवेश ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
बहुत सुन्दर ! हार्दिक बधाई
ReplyDeleteसराहनीय कार्य।
ReplyDelete