Posts

सुहाना सफ़र - 17(My trip to the Murren, Switzerland - 17)

Image
Grindelwald से हम केबल कार (गंदला) से मुरेन पहुंचे. वैसे तो इसकी दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर है परंतु ट्रैकिंग द्वारा लगभग डेढ़ घण्टे में पहुंचा जा सकता है. यह स्थान शिलथॉर्न चोटी के तल पर स्थित एक स्विस पर्वतीय गांव है, जहां केबल कार से ही पहुंचा जा सकता है। जेम्स बॉन्ड फिल्म में दिखाए गए पिज़ ग्लोरिया रिवॉल्विंग रेस्तराँ में बॉन्ड वर्ल्ड 007 प्रदर्शनी है और इसमें मोंट ब्लांक के नज़ारे हैं। मुरेन के पास लॉटरब्रुनन घाटी है, जिसमें भूमिगत, ग्लेशियल ट्रुमेलबाक फॉल्स हैं।ऑलमेंधुबेल चोटी पर थीम वाले ट्रेल्स में फ्लावर पैनोरमा और नॉर्थ फेस पथ शामिल हैं।    चाहे आप परिवार के साथ या जोड़े के रूप में यात्रा कर रहे हों, इस शहर में बहुत कुछ है। कोई भी स्थानीय व्यक्ति आपको बताएगा कि इसकी क्या खासियत है? शानदार स्कीइंग और शानदार हाइकिंग। मुरेन एक सर्वोत्कृष्ट स्विस अल्पाइन शहर है जो एगर, जंगफ्राउ और मोन्च जैसी आश्चर्यजनक पर्वत चोटियों से घिरा हुआ है।     मुरेन स्विट्जरलैंड के बर्नीज़ हाइलैंड्स में समुद्र तल से 1,638 मीटर (5,374 फीट) की ऊँचाई पर स्थित एक पारं...

सुहाना सफ़र - 16(Honesty Shop in Grindelwald, Switzerland - 16)

Image
जयेश भाई की याद. Grindelwald में घूमते हुए एक जगह पहुंच कर हमारे कदम एक दुकान पर लगे "Honesty Shop" "ईमानदारी की दुकान"  लगे बोर्ड को देख कर ठिठक गए. हम रुके और अंदर गए तो पाया कि पूरी दुकान स्थानीय उत्पाद, गिफ्ट आइटम, संग्रहणीय वस्तुओं से भरी हुई है पर यहाँ न तो कोई दुकानदार है और न ही कोई इसकी देखरेख करने वाला. हाँ इस दुकान के भीतर ही एक सूचना पट्ट पर लिखा हुआ था कि आप अपना पसंदीदा सामान ले ले और उसकी क़ीमत का भुगतान अपने मन मुताबिक यहां रखे एक लिफ़ाफ़े में डाल कर बॉक्स में डाल दें. भुगतान का दूसरा ऑप्शन QR कोड से भी था. यहां यह भी लिखा था कि यदि क़ीमत नहीं देना चाहे अथवा बाद में देना चाहे तो भी कोई बात नहीं. इस दुकान में रखे खूबसूरत रंग बिरंगे लिफ़ाफ़े और bedges जिन पर ईमानदारी के बारे में छोटी-छोटी सूक्तियां अंकित थी, वे इस दुकान की तरफ से मुफ़्त भेंट स्वरूप थी. ऐसा देख कर मेरे बेटे उत्कर्ष और मैंने एक दूसरे को देखा और हम मुस्कुराये.      हम एक दूसरे के मन की बात आपस में बिना बोल...

सुहाना सफ़र - 15(My trip to the Grindelwald , Switzerland - 15)

Image
Lauterbrunnen से अपनी गाड़ी में चल कर हम अपने पड़ाव Grindelwald पहुंचे। यह जगह लगभग 3392 फीट ऊँचाई पर है। यहाँ पहुँचने के चार रास्ते हैं । एक सड़क मार्ग से जिससे लगभग चार से छह घण्टे लगते हैं, दूसरा Interlocken से वायर कार ( उड़न खटोले ) से जिससे 20 मिनट लगते है और तीसरा भी Lauterbrunnen से उडन खटोले से।  जबकि पर्वतारोही साहस भरा पैदल का रास्ता अपनाते हैं, जिसमें बीच की पगडंडियों के रास्ते से लगभग 6-8 घंटे में पहुँचा जा सकता है। पर हमने वायर कार से जाना मुनासिब समझा। बाकी तीन हमारे बस के भी नहीं थे। इसका फायदा यह भी रहा कि बाकी तीन यात्राओं के आनंद भी हमें यहीं से देखने को मिले। उड़न खटोला ज्यों -ज्यों ऊपर बढ़ता जा रहा था त्यों - त्यों हमें ऊंची- ऊंची पर्वत चोटियां जो बर्फ से ढकी थी उनके दीदार तो हो रहे थे साथ- साथ रास्ते की प्राकृतिक सुंदरता से भरी पहाडियाँ और उन पर घास चरती गाय और बकरियां जगह -जगह दिखाई दे रहीं थीं। दूध देने वाले जानवरों से मुझे बचपन से ही लगाव रहा है। इसका एक मुख्य कारण तो यह भी रहा कि मेरे ...