महादेव देसाई पुस्तकालय व वाचनालय, गांधी आश्रम, हरिजन सेवक संघ ,दिल्ली ।

Mahadev Desai library, Gandhi Adharm, Harijan Sevak Sangh,
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनन्य सहयोगी व निजि सचिव श्री महादेव देसाई के नाम पर बनी यह लाइब्रेरी एक अद्भुत ग्रंथालय है जिसमे अनेक विषयों पर लगभग 8 हजार पुस्तके हैं ।भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग अब इसे पूरी तरह से डिजिटल किया गया है जिसका उदघाटन विगत 24 सितम्बर ,2019 को राष्ट्रपति डॉ राम नाथ कोविंद ने किया है । पुस्तकालय के साथ -२ सुन्दर , व्यवस्थित व शांत वाचनालय भी है जहाँ पाठक अपनी मानसिक व शैक्षणिक क्षुधा शांत कर सकता है ।
इसे अभी प्रचार की जरूरत है ताकि इसमें पाठक आएं ।
लाइब्रेरी को व्यवस्था देने के लिये मनीष कुमार, शीना शर्मा व पूनम को बधाई और साधुवाद ।
हाली पानीपती के शब्दों में:
" माल है नायाब पर गाहक है अक्सर बेखबर,
शहर में हाली ने खोली है दुकां सबसे अलग " ।
राम मोहन राय
02.12.2019

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :