We love you and miss you Jia
*जीया (मेवाड़ी में माँ के लिये प्रयुक्त उदबोधन/मेरी सासु माँ)* को यह वायदा करते कि वे पानीपत आएंगी, 37 वर्ष हो गए थे। जीया, श्रीमती केसर देवी पत्नी स्वर्गीय श्री गणेश लाल माली, पूर्व सांसद, उदयपुर,( राजस्थान) ने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया। जब वह आठ साल की बालिका थी, तभी उनका विवाह मेरे ससुर श्री गणेश लाल माली के साथ नाथद्वारा में हुआ था। लगभग अर्द्ध शताब्दी से ज्यादा वक्त तक वह उनकी जीवन संगिनी बनी रही। वर्ष 1992 में उनके पति के देहांत के बाद भी उन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बदस्तूर जारी रखा। चार बेटियों और दो बेटों के परिवारों को एकजुट करने की हर सफल कोशिश की। राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में दामादों को कंवर साहब कह कर संबोधित करते हैं। एग्रीकल्चर प्रधान हरियाणा में रहने वाले मुझको तो यह मेवाड़ी कल्चर अजीब सा लगता था। पर जब भी कोई मुझे कंवर साहब कहकर संबोधित करता तो मुझे खूब खुशी होती। प्रतिवर्ष दो बार तो अपने ससुराल उदयपुर जाने का मौका मिलता था। स्कूली छात्रों की तरह ही वकीलों की छुट्टियो...