सीता राम येचुरी और दीदी
दीदी निर्मला देशपांडे जी का नाम हम किसी के भी सामने ले तो वह उनके साथ अपने काम और संस्मरण सुनाने लगता है तब लगता है कि दीदी का काम ,व्यवहार व सम्पर्क कितना व्यापक था । कल ऐसा ही अवसर हमे मिला, जब हम पानीपत -केरल एकजुटता मंच द्वारा जुटाई गई धनराशि एवम सामग्री को देने ए के जी भवन ,दिल्ली गए और हमारी मुलाकात हुई सी पी आई (एम) के महासचिव एवम सांसद श्री सीताराम येचुरी एवम श्री नीलोत्पल बसु (सांसद) से । स्व0 दीदी का नाम सुनते ही इन दोनों सरल एवम सहज व्यक्तित्वों के अंदाज एवम व्यवहार में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला । उनकी बातों में दीदी के प्रति कृतज्ञता एवम श्रद्धा झलक रही थी । वे बता रहे थे कैसे निर्मला दीदी के साथ वे ,वाघा -अटारी बॉर्डर पर दोस्ती -अमन यात्रा में गए थे । नीलोत्पल बसु ने बताया कि स्व0 दीदी की प्रेरणा व नेतृत्व में उन सब ने मिल कर संसद में ' भारत -पाकिस्तान दोनो देशो के बीच दोस्ती एवम अमन के लिये संसद सदस्यों का एक ग्रुप 'बनाया था । श्री सीताराम येचुरी न केवल किसी पार्टी विशेष के अपितु पूरे देश मे एक लब्धप्रतिष्ठ व्यक्तित्व है । हमने पाया कि किस तरह अपनी वि