हमारे परम् स्नेही भाई जी
हमारे परम् स्नेही भाई जी 💐💐💐 स्व0 निर्मला देशपांडे जी के सानिध्य में काम करते हुए डॉ एस एन सुब्बाराव जी(भाई जी) का जिक्र हमेशा रहता था । दीदी उनके जीवन, विचारों व कार्यो की बड़ी प्रशंसक थी । मन मे हमेशा उत्सुकता बनी रहती कभी तो इन महानुभाव के दर्शन हो । सम्भवतः सन 1994 में भाई जी राष्ट्रीय एकता के निमित एक रेल यात्रा लेकर निकले जिसमे देश-दुनियां के सैंकड़ो युवा थे । प्रसिद्ध गांधी सेवक श्री सोमभाई जी ने पानीपत में इस यात्रा के स्वागत करने व अन्य व्यवस्था का दायित्व मुझ पर सौंपा । उन दिनों आर्य शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधन का दायित्व मुझ पर था । विद्यार्थियों के लाव-लश्कर की तो कोई कमी थी ही नही । तो उनके पहले दर्शन व मुलाकात रेलवे स्टेशन, पानीपत पर हुई । इस पड़ाव के कई अनोखे दुर्लभ अनुभव भी हुए । पर सबसे अधिक ऊर्जा मिली उनके व्यक्तित्व, व्यवहार व कृतित्व से । और इसके बाद तो हम उनके ही बन कर रह गए । भाई जी, निर्मला देशपांडे जी को अपनी छोटी बहन की तरह ही मानते थे । उनके लगभग हर कार्य के प्रशंसक रहते और ख़ास तौर पर उनके दक्षिण एशियाई देशों में मैत्री सम्बन्धो के