हमारे परम् स्नेही भाई जी
हमारे परम् स्नेही भाई जी
💐💐💐
स्व0 निर्मला देशपांडे जी के सानिध्य में काम करते हुए डॉ एस एन सुब्बाराव जी(भाई जी) का जिक्र हमेशा रहता था । दीदी उनके जीवन, विचारों व कार्यो की बड़ी प्रशंसक थी । मन मे हमेशा उत्सुकता बनी रहती कभी तो इन महानुभाव के दर्शन हो ।
सम्भवतः सन 1994 में भाई जी राष्ट्रीय एकता के निमित एक रेल यात्रा लेकर निकले जिसमे देश-दुनियां के सैंकड़ो युवा थे । प्रसिद्ध गांधी सेवक श्री सोमभाई जी ने पानीपत में इस यात्रा के स्वागत करने व अन्य व्यवस्था का दायित्व मुझ पर सौंपा । उन दिनों आर्य शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधन का दायित्व मुझ पर था । विद्यार्थियों के लाव-लश्कर की तो कोई कमी थी ही नही । तो उनके पहले दर्शन व मुलाकात रेलवे स्टेशन, पानीपत पर हुई । इस पड़ाव के कई अनोखे दुर्लभ अनुभव भी हुए । पर सबसे अधिक ऊर्जा मिली उनके व्यक्तित्व, व्यवहार व कृतित्व से । और इसके बाद तो हम उनके ही बन कर रह गए ।
भाई जी, निर्मला देशपांडे जी को अपनी छोटी बहन की तरह ही मानते थे । उनके लगभग हर कार्य के प्रशंसक रहते और ख़ास तौर पर उनके दक्षिण एशियाई देशों में मैत्री सम्बन्धो के प्रयासों के । निर्मला जी के निधन के बाद जब हमनें उन कार्यो को जारी रखने का उन्हें भरोसा दिलाया तो न केवल हमारे हरदम सहयोगी रहे अपितु एक संरक्षक के रूप में भी खड़े रहे ।
हमारे हर छोटे-बड़े कार्यकर्मो मे एक छोटे से आग्रह पर भी वे आते । उनकी उपस्थिति हरदम हमारे लिए एक ताकत का सबब होती ।
पानीपत में निर्मला देशपांडे संस्थान में चल रहे एक बहुत ही छोटे हाली अपना स्कूल के प्रति वे सदा अनुग्रही थे । स्कूल के बच्चों से मिलने के लिए वे दो बार पानीपत पधारे और एक बार इसी संस्थान में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी का0 रामदित्ता की पुस्तक के विमोचन पर भी पधारे ।
सम्भवतः यह किन्हीं पूर्वजन्मों अथवा स्व0 निर्मला दीदी के सानिध्य का शुभ परिणाम की वे मुझ से व मेरे पूरे परिवार पर अत्यंत स्नेह रखते रहे । अक्तूबर,2017 में एक शांति दल लेकर वे श्रीनगर(कश्मीर) गए । उनके विशेष व्यक्तिगत स्नेह पर ही मैं इस दल में शामिल हो सका । पर यह क्या की श्रीनगर पहुंचते ही चिकनगुनिया बीमारी का अटैक मुझ पर पड़ा । उस दौरान बुखार व पूरे शरीर मे असहनीय दर्द में यदि कोई मेरा तामिरदार था तो वे भाई जी ही थे । रात भर जग कर उन्होंने एक पिता की तरह मेरी देखभाल की । वे ऐसे क्षण है जो कभी भी भुलाए नही जा सकते ।
उसी वर्ष 12 दिसम्बर को मेरी बेटी संघमित्रा की शादी का कार्यक्रम पानीपत में था । भाई जी जैसा महान व्यक्ति यदि इस अवसर पर आशीर्वाद देने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ आये तो इसे क्या कहेंगे ? वे अपने साथ सुधीर भाई(उज्जैन) व नजमा बहन को लेकर आये । इस अवसर पर भी अपनी प्रसन्नता का इज़हार उन्होंने राष्ट्रभक्ति व विश्व शांति के सामूहिक गीत गा कर किया । ऐसे अवसर पर यह एक अलग ही अनुभव था कि शादी में डी जे अथवा अन्य शोर शराबे का संगीत न होकर राष्ट्र प्रेम का स्वर था ।
उनका स्नेह मेरे अन्य पारिवारिक सदस्यों पर भी रहा । सन 2019 में वे अपने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने अमेरिका गए हुए थे । इत्तिफ़ाक़ से मैं व मेरी पत्नी कृष्णा कांता भी उन दिनों अपनी बेटी सुलभा के पास सिएटल में थे । भाई जी को जब इस बात का पता चला तो वे हमारे प्रति अपने स्नेह को रोक न सके व एक चार्टेड लघु विमान से मिलने के लिए हमारे पास आये व तीन दिन रुके । क्या इस सौभाग्य का कोई सानी हो सकता है ।
उनकी प्रेरणा से स्व0 निर्मला दीदी की स्मृति को स्थायी बनाने के लिए ही वर्ष 2017 में निर्मला देशपांडे आग़ाज़ ए दोस्ती अवार्ड व स्मृति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया गया । यह उनका ही वरद हस्त था कि
उनके संरक्षण व परामर्श पर देशभर के अनेक युवा सामाजिक व शांति कार्यकर्ताओ को इस अवार्ड से नवाजा गया । निर्मला देशपांडे जी की स्मृति में ऐसा कोई ही कार्यक्रम होगा जिसमें वे शामिल न रहे हो । इस वर्ष 17 अक्तूबर को भी अपनी अस्वस्थता के बावजूद भी वे शामिल रहे ।
विगत अर्द्धकुम्भ पर उनके साथ फिर प्रयागराज(इलाहाबाद) जाने का सुअवसर मिला । उनका पितृतुल्य स्नेह इतना भरपुर रहा कि वह भुलाने से भी नही भुला जा सकता ।
गत दो वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें हृदयाघात हुआ और फिर वे अपनी भांजी रंजिनी बहन के आग्रह पर अपने पैतृक घर बेंगलुरु में आ कर रहे । इसी दौरान कोरोना लॉकडाउन की विभीषिका भी पूरे डेढ़ साल से पूरे देश मे रही परन्तु यह सब उनके विचार प्रवाह को रोक न सकी । कोई ही ऐसा दिन जाता हो जब वे किसी न किसी वेबिनार को सम्बोधित नही कर रहे होते । किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने अपनी बेबाक़ राय जाहिर की व सरकार को चेताया कि वे इनकी न्यायसंगत मांगो को स्वीकार करे ।
उनके बेंगलुरु प्रवास के दौरान भी हम लगातार संपर्क में रहे तथा एक बार वहां जाकर भी उनका स्नेहाशीष प्राप्त किया ।
बेशक भाई जी ने अपना व्यक्तिगत परिवार नही बनाया परन्तु पूरे विश्व मे उनके हजारों परिवार थे जहां उनकी पिता ,भाई ,दादा- नाना की तरह स्नेह प्रतिष्ठा थी व हर परिवार यह मानता था कि वे उनका लगाव अन्यों से अधिक है । पर वे तो निर्लिप्त व निर्मोही थे परन्तु स्वभाविक रूप से अनन्य व परम् स्नेही ।
राम मोहन राय,
अजमेर(28.10.2021)
नित्यनूतन वार्ता
(राम मोहन राय गांधी ग्लोबल फैमिली/निर्मला देशपांडे संस्थान के महासचिव है )
Great..Mashaallah
ReplyDeleteएक एक शब्द ने सुबाराव जी के चरित्र का चित्रण कर दिया आंखो के आगे आपकी बताई सारी घटना चित्र के रूप में प्रस्तुत हो गई । बहुत अच्छा लगा पढ़ कर आपको काफी आशीर्वाद प्राप्त हुआ और होना भी चाहिए था ।सुबाराओ जी को मेरी ओर से भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
ReplyDelete