परिवार परामर्श केंद्र, Panipat की त्रैमासिक बैठक
हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सौजन्य से माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र की त्रैमासिक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उप शिक्षा निदेशक, (हरियाणा) श्रीमती सरोज बाला गुरु ने कहा कि संस्था द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने विगत 21 वर्षों में नए कीर्तिमान स्थापित करके हजारों परिवारों को जोड़ने का काम किया है । जोड़ना एक पुण्य है व तोड़ना एक पाप है। संस्था ने न केवल अपनी कार्यप्रणाली से परिवारों को जोड़ने का काम किया है, वही निर्बल, असहाय तथा अशक्त महिलाओं के अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की पहल की । माता सीता रानी सेवा संस्था क्षेत्र का एक ऐसा अग्रगण्य संस्थान है, जिसने अपने कार्यों ,विचारों तथा मार्गदर्शन से एक नई ऊर्जा शक्ति की स्थापना की है। संस्था द्वारा संचालित स्वाधार केंद्र तथा यौन शोषण से पीड़ित महिलाओं को भी अधिकार तथा सम्मान देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का एक अद्भुत प्रयास किया है।
प्रसिद्ध समाजसेवी तथा नेत्रहीन कल्याण परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर इंदिरा खुराना ने कहा कि शिक्षा समाज को परिवर्तित करने का कार्य कर सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी माता सीता रानी सेवा संस्था ने गरीब माता-पिता के होनहार विद्यार्थियों के लिए स्कूल संचालित कर एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है। यह बहुत खुशी की बात है कि संस्था द्वारा संचालित स्कूल में लगभग 200 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।यह जानकर हार्दिक गर्व होता है कि कि इन विद्यार्थियों में 70% संख्या लड़कियों की है। प्रधानमंत्री जी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया, उसकी रचनात्मकता व्याख्या तथा कारगुजारी संस्था ने की है। जिसके लिए वह बधाई की
पात्र है।
खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र
छोक्कर ने कहा कि संस्था को अपने कार्यों के विस्तार तथा प्रचार के लिए नए तकनीकी अनुभवों का लाभ उठाना चाहिए । सोशल मीडिया के माध्यम से हम लाखों लोगों से जुड़ सकते हैं। इस मीडिया की कई मायनों में आलोचना की जा सकती है। परंतु यह आलोचना ऐसी है जैसा कि किसी भी वैज्ञानिक विधा की। परंतु यदि इसका सार्थक उपयोग किया जाए तो यह आज के दिन प्रचार तथा जागरूकता का सशक्त माध्यम है।
शिक्षाविद मधु यादव ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि माता सीता रानी सेवा संस्था सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण के लिए काफी कार्य कर रही है । उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि वह ऐसे कार्यों में संस्था से सक्रिय रूप से जुड़ी हैं तथा उनका यह प्रयास रहेगा कि वह क्षेत्र की अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी इस संस्था से जोड़ने का काम करें।
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अरुणा सैनी ने कहा की संस्था के साथ जुड़कर उन्हें नित्य नूतन ऊर्जा मिलती है। विगत 30 वर्षों के संस्था के कार्यों ने पूरे क्षेत्र में महिला क्रांति की लौ जलाई है। हरियाणा की पहली तीन महिला पारिवारिक लोक अदालतों का आयोजन तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से कानूनी एवं न्यायिक जागरूकता अधिवेशन का सफल आयोजन कर संस्था ने पूरे प्रांत में नाम कमाया है। इस बात की प्रसन्नता है कि इन्हीं कार्यों के प्रति न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपितु प्रांतीय स्तर पर भी इसे प्रस्तुत किया है ।
माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कांता ने परिवार परामर्श केंद्र की 1अप्रैल 2021 से लेकर 25 मार्च 2022 तक की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि इस अवधि में कुल 99 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से 5 शिकायतें शराब के कारण प्रताड़ना की, दहेज की मांग की 2 शिकायतें , 14 शिकायतें वैचारिक व व्यक्तित्व मतभेद की, 22 शिकायतें ससुराल पक्ष के दखल की, 6 शिकायतें आर्थिक तंगी की, पांच शिकायतें अन्येतर वैवाहिक संबंधों की, 4 शिकायतें संपत्ति विवाद की, 4 शिकायतें तनाव की, 12 शिकायतें घरेलू हिंसा की ओर 25 शिकायतें अन्य कारणों की रही । सभी शिकायतों में 85 शिकायतों को केंद्र के परामर्शदाताओं के परामर्श से सुलझाया गया। 10 शिकायतों में दोनों पक्षों का किसी भी स्थिति में तालमेल न बनने के कारण उन्हें उचित कानूनी जानकारी देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी गई । 1 शिकायत में दोनों पक्षों से बार-बार संपर्क करने के प्रयास असफल रहने पर और उनके उदासीन रवैया के कारण उसे बंद किया गया व 3 शिकायतें अभी विचाराधीन है।
बैठक का सफल संचालन परिवार परामर्श केंद्र की परामर्शदात्री सुनीता आनंद ने किया और केंद्र द्वारा की जाने वाली अन्य गतिविधियां और जागरूकता शिविर की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस अवधि में रक्तदान शिविर का आयोजन, कोविड निरोधक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन,कोरोना से बचाव के लिए संपूर्ण जानकारी देने हेतु जागरूकता शिविर , मुस्लिम महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर, परिवार का महत्त्व विषय, पोषण माह अभियान अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई से आई प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता कुतुब किदवई ने पारिवारिक कानूनो की जानकारी दी।
इसके अलावा तीज उत्सव,विश्व एड्स दिवस, विश्व मानवाधिकार दिवस, बसंत पंचमी उत्सव और महिला दिवस सप्ताह पानीपत के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच में मनाया गया ।
केंद्र की त्रैमासिक बैठक में केंद्र को चलाने के लिए निम्नलिखित निर्णय लिए गए :
*परिवार परामर्श केंद्र में जो शिकायतें आती हैं, उन्हें शिकायतें न कह कर समस्याएं कहा जाए।
* परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से सुलझाए गए कुछ मामलों एवं अन्य गतिविधियों की टाइप रिपोर्ट कर सदस्यों को भेजी जाए। * रिपोर्ट में कुछ फोटो, अखबार प्रेस कवरेज की कटिंग भी शामिल की जाए।
* शहर एवं क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न विशेषज्ञों की सूची बनाई जाए और उन्हें परिवार परामर्श केंद्र से जोड़ने की कोशिश की जाए।
* परिवार परामर्श के कुछ मामलों में आसपास मौजूद उपलब्ध अनुभव सदस्यों को भी शामिल करने की कोशिश की जाए।
* काउंसलिंग/ जागरूकता की गतिविधियों को बढ़ावा दें।
* परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाताओं/ कार्यकर्ताओं की बीच-बीच में अन्य संस्थाओं की विजिट भी करवाई जाए।
* संस्था के पदाधिकारियों को भी मौजूदा हालात से अपडेट रहना चाहिए।
इस बैठक में दीपक कुमार, निर्मला देशपांडे संस्थान से राममोहन राय एडवोकेट, पूजा सैनी , बार एसोसिएशन की सदस्य नीलम तागरा एडवोकेट, पूनम एडवोकेट, गांधी ग्लोबल फैमिली के जिला अध्यक्ष नीरज ग्रोवर, हाली अपना स्कूल से प्रिया लूथरा , रोजी चावला, शालिनी जुनेजा, सोनिया गुप्ता और पूजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment