पानीपत के बुजुर्गो पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
हाली पानीपती ट्रस्ट तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं यथा ज्ञान–विज्ञान समिति, दिशा ट्रस्ट, निर्मला देशपांडे संस्थान, शहीद यादगार समिति, स्काउट्स एंड गाइड डिस्ट्रिक्ट कमेटी, यूनाइटेड रिलीजियस इनिशिएटिव, ख़्वाजा अहमद अब्बास मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज दिo 27 नवंबर को प्रात: 10:30 बजे से सांय: 5:30 बजे तक स्काईलार्क टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के सभागार मे बुजुरगान– ए– पानीपत विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाभारत काल से अब तक के पानीपत के इतिहास एवम यहां की सूफ़ी - भक्ति परम्परा तथा उनके संदेश पर व्यापक चर्चा हुई। इस अवसर पर देश विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधि तथा अनेक वि...