Posts

Showing posts from August, 2023

घूमकड़ की डायरी-16 Space needle, Seattle

Image
 Our visit to the Seattle(Space needle)       स्पेस नीडल ,सीएटल की पहचान है । हवाई जहाज ज्यों ही एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए शहर के चक्कर लगाता है तो वास्तव में वह चारो तरफ से स्पेस नीडल दर्शन ही होते है । यह इस शहर के डाउन टाउन के बिल्कुल निकट ही है ।    स्पेस नीडल एक समय मिसिसिपी नदी के पश्चिम में सबसे ऊंची संरचना थी , जिसकी ऊंचाई 605 फीट (184 मीटर) थी। टावर 138 फीट (42 मीटर) चौड़ा है, इसका वजन 9,550 छोटे टन (8,660 मीट्रिक टन ) है, और इसे 200 मील प्रति घंटे (320 किमी/घंटा) तक की हवाओं और 9.0 तीव्रता तक के भूकंपों का सामना करने के लिए बनाया गया है। 1700 कैस्केडिया भूकंप ।    स्पेस नीडल में जमीन से 520 फीट (160 मीटर) ऊपर एक अवलोकन डेक है, जो शहर के सिएटल क्षितिज, ओलंपिक और कैस्केड पर्वत , माउंट रेनियर , माउंट बेकर , इलियट बे और पुगेट साउंड के विभिन्न द्वीपों के दृश्य प्रदान करता है । आगंतुक लिफ्ट द्वारा स्पेस नीडल के शीर्ष तक पहुंच सकते हैं, जिसमें 41 सेकंड लगते हैं। 19 अप्रैल, 1999 को, शहर के लैंडमार्क प्रिजर्वेशन बोर्ड ने टावर को एक ऐतिहासिक मील ...

घूमकड़ की डायरी -17 our trip to the Seattle, Washington- USA

Image
यूरोप के अनेक देशों और अमेरिका के दक्षिण पश्चिम के राज्यों और विशेषकर शिकागो के भ्रमण के बाद आजकल हम वॉशिंगटन राज्य के प्रमुख शहर सीएटल में अपनी बेटी सुलभा के घर आए है । हमारी बेटी यहां अटॉर्नी है और वकालत करती है जबकि दामाद एक बड़ी कंपनी में उच्च अधिकारी है । उनके दो प्यारे प्यारे बच्चे है । मुख्य शहर में ही अपना मकान लिया हुआ है जहां के  बगीचे में सेब, आलूबुखारे , आडू, अंजीर , बादाम और अंगूर के फलदार वृक्ष है । इस घर में पिछले चार वर्षों में यह तीसरा प्रवास है ।      हमारा नाती पांच साल और नातिन सात साल की है  । जब हम एयरपोर्ट से घर पहुंचे तो कुछ लेट हो गए थे । नातिन -नाती ने हमारा दूर से भागते हुए आकार गले मिल कर स्वागत किया । उनकी नानी ने उनसे पूछा कि कब से वे उनका इंतज़ार कर रहे थे तो दोहता तुरंत बोला "For a Year" । यह सुन कर मन गदगद हो गया।  हमारा यहां दिवाली तक रुकने का इरादा है । अपनी शादी होने के बाद हमारा बेटा उत्कर्ष और उनकी पत्नी आकांक्षा पहली बार अपनी बहन के घर रक्षा बंधन को आए है । वे लगभग 10 दिन रुकेंगे । इन दिनों में हम सब मिलकर ...

घूमकड़ की डायरी -10 My trip to the Chicago . Swami Vivekananda Memories.

Image
सुहाना सफर (USA) दुनियां में हर जगह जाने की न तो क्षमता है और न ही हिम्मत परंतु इच्छा तो रहती है कि इस जीवन में कुछेक जगह तो जाया जाए । और ऐसा सोचने के बाद अवसर भी मिल ही जाता है । कारण मैं तो आज तक समझ नही पाया ।       मैं अपने जीवन में कुछ ऐसी जगह जरूर जाने की तमन्ना रखता हूं जो हमारे देश से तो बहुत दूर है । उसमे से एक शहर शिकागो भी था । पिछले आठ वर्षों में प्राय: हर साल ही अमेरिका जाने का अवसर मिलता है,पर यह देश इतना बड़ा है कि एक से दूसरे स्थान पर जाने में हवाई जहाज से पूरा पूरा दिन ही लग जाता है ।      शिकागो मेरे लिए सपनो का शहर रहा है । इसके दो कारण है । एक - यह मई दिवस का शहर है और दूसरा - स्वामी विवेकानंद के  ऐतिहासिक भाषण का शहर है ।      तो इस बार पिछले पांच दिन से शिकागो में हैं। यह इतना बड़ा शहर है कि इसकी अनेक खूबसूरत जगह देखने में पूरा समय चाहिए । पर मैने बिना किसी लालच के कुल पांच जगहों को छांटा है जिनमें से एक प्रमुख स्थान वह स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद में 1...

घुमकड़ की डायरी-7 My trip to the Chicago

Image
    Suhana Safar(USA)  शिकागो ,अमेरिका का तीसरा बड़ा शहर है। पहले नंबर पर न्यू यॉर्क, दूसरा सन फ्रेसिस्को और तीसरे स्थान पर यह है । इसकी स्थापना अब से 243 साल पहले यानी की सन 1780 में लेक मिशिगन के किनारे पर हुई थी और यह झील भी इतनी बड़ी है कि हमारे हरियाणा और पंजाब दोनों जितनी लम्बाई चौड़ाई की । इसकी कुल आबादी 2,74,6,388 के लगभग हैं । (Sant Nirankari mission, Chicago)        हम पहले दो दिन संत निरंकारी सत्संग भवन, जो कि शहर के बाहर ही नॉर्थ वेस्ट पर था वहां ठहरे थे । एक विशाल व्यवस्थित तथा आध्यात्मिक शांति से परिपूर्ण भवन । यहीं हमे राजन जी तथा उनकी पत्नी प्रीति जी का आतिथ्य मिला । पहले दिन रात को बहुत हीं सात्विक भोजन,अगले दिन संगत में ही प्रीतिभोज , शाम को संतोष राय हमें प्रसिद्ध भारतीय सिंगर शंकर महादेवन नाइट जो भारतीय स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित थी वहां ले गए । हजारों लोग यहां इकठ्ठा थे और शंकर महादेवन के गीत संगीत पर झूम रहे थे।   राजन जी ने हमें वहीं अमेरिकन पीज़ा का डिन...