घूमकड़ की डायरी-16 Space needle, Seattle

 Our visit to the Seattle(Space needle)

     


स्पेस नीडल ,सीएटल की पहचान है । हवाई जहाज ज्यों ही एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए शहर के चक्कर लगाता है तो वास्तव में वह चारो तरफ से स्पेस नीडल दर्शन ही होते है । यह इस शहर के डाउन टाउन के बिल्कुल निकट ही है ।



   स्पेस नीडल एक समय मिसिसिपी नदी के पश्चिम में सबसे ऊंची संरचना थी , जिसकी ऊंचाई 605 फीट (184 मीटर) थी। टावर 138 फीट (42 मीटर) चौड़ा है, इसका वजन 9,550 छोटे टन (8,660 मीट्रिक टन ) है, और इसे 200 मील प्रति घंटे (320 किमी/घंटा) तक की हवाओं और 9.0 तीव्रता तक के भूकंपों का सामना करने के लिए बनाया गया है। 1700 कैस्केडिया भूकंप ।

   स्पेस नीडल में जमीन से 520 फीट (160 मीटर) ऊपर एक अवलोकन डेक है, जो शहर के सिएटल क्षितिज, ओलंपिक और कैस्केड पर्वत , माउंट रेनियर , माउंट बेकर , इलियट बे और पुगेट साउंड के विभिन्न द्वीपों के दृश्य प्रदान करता है । आगंतुक लिफ्ट द्वारा स्पेस नीडल के शीर्ष तक पहुंच सकते हैं, जिसमें 41 सेकंड लगते हैं। 19 अप्रैल, 1999 को, शहर के लैंडमार्क प्रिजर्वेशन बोर्ड ने टावर को एक ऐतिहासिक मील का पत्थर नामित किया।

   आज हम यहां पहुंचे और टिकट लेकर लिफ्ट से इसकी सबसे ऊपर के स्थान पर पहुंचे । यहां पहुंचते ही अजीब नजारा था । इतने ऊपर से चारो तरफ के विहंगम दृश्य थे । एक तरफ सैकड़ों मील फैली समुद्र की तरह दिखने वाली लेक वॉशिंगटन , दूसरी तरफ युनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन , तीसरी तरफ डाउन टाउन में बनी हुई ऊंची ऊंची इमारतें और लेक यूनियन आदि ।


    नीडल के चारों तरफ जगह जगह बैठने के बेंच लगे है जहां लोग बैठ कर इन सुंदर चित्रों को कैद कर रहे है । वैसे स्पेस नीडल प्रबंधन की तरफ से भी हर यात्री के पिक्चर लेने की व्यवस्था होती है जिसकी कीमत वे टिकट के मूल्य में ही जोड़ कर ले लेते है । एक मंजिल उतर कर ही ग्लास हाउस है जहां न केवल दीवारें अपितु फर्श भी शीशे के बने है । इन  पर चलना रोमांच पैदा करता  है । इन पर चलते हुए 40 मंजिल नीचे देखना डर पैदा करता है । हम इस पर निडरता से चले ही नही अपितु लेट कर कसरत के कौतुक भी किए । इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए एक अन्य स्थान है जहां आपकी शक्लो सूरत को कार्टून के रूप में बदल कर प्रस्तुत किया जाता है । खूब मजेदार और दिलचस्प खेल है । स्पेस नीडल पर रहने के लिए कुल 40 मिनट का समय मिलता है जो इसे देखने के लिए पर्याप्त है ।

     स्पेस नीडल से लगता हुआ ही  चिहुली गार्डन एंड ग्लास, म्यूजियम ऑफ पॉप कल्चर, सीएटल एक्वेरियम , सीएटल सेंटर, केरी पार्क,  सीएटल ग्रेट व्हील,  वुडलैंड पार्क ज़ू और मोनो ट्रेन है ।

    यह एक ऐसा शहर है जहां प्रकृति ने अपना पूरा खज़ाना ही उडेल दिया है । यहां सुंदर भी है , ऊंचे ऊंचे पहाड़ भी , स्नोफॉल भी और बारिश भी भरपूर , मीलों लंबे चौड़े जंगल  और कुछ दूरी पर रेगिस्तान भी । दुनियां के कोई भी ऐसा देश नही जहां के लोग यहां नहीं रहते हो। इतने म्यूजियम है कि महीनों लग जाए पर हम तो अभी दिवाली तक रुकने का इरादा रखते है ,बाकी प्रभु इच्छा ।

Ram Mohan Rai,

Space needle,

Seattle, Washington -USA.

25.08.2023

Comments

Popular posts from this blog

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, Panipat, .Some glimpses of 3rd day./04.10.2025. National Youth Project, Gandhi Global Family, Sant Nirankari Mission