Posts

Showing posts from October, 2023

घुमकड़ की डायरी-20. Panipat Zindabad

Image
सीएटल में हमारी बेटी- दामाद के घर के नजदीक ही स्थित James Baldwin Elementary school में हमारा नाती पढ़ता है अत: हमारी इच्छा थी कि हम इस स्कूल को विजिट करें । स्कूल की नई बिल्डिंग है जो बहुत ही आकर्षक एवम सुंदर है । हम चाहते थे कि इस को अंदर से भी देखें और यह भी जाने कि जिस तरह का वातावरण रहता है । इसके लिए अपॉइंटमेंट चाहिए थी और इसके लिए हम स्कूल के प्रशासकीय ब्लॉक में गए ।    वहां एक महिला अधिकारी जो कि अमेरिकन थी और जिनका नाम निकोल सूद था,से मिले तथा उन्हें अपना प्रयोजन बतलाया । उन्हें यह भी बताया कि हम इंडिया में दिल्ली के ही नजदीक एक शहर के हैं । पानीपत का नाम इसलिए नही लिया कि लगा राजधानी होने की वजह से दिल्ली ज्यादा ठीक रहेगा ।    उस महिला ने हमारी तरफ देखा और वह बोली कि उनका पति भी एक भारतीय है और वह भी दिल्ली के ही निकट के एक शहर पानीपत के है । यह सुनते ही हम भाव विह्वल हो गए । हम भी पानीपत के ही है यह सुन कर तो उनकी खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा । उन्होंने बताया कि वे पानीपत आते रहते हैं । पांच साल पहले ही वे अपने बेटे के मुंडन संस्कार के लिए ...

घुमकड़ की डायरी -19. Happy Halloween celebration in Bothell Washington -USA

Image
Happy Halloween 31 अक्टूबर के दिन को अमेरिका सहित अनेक देशों में हॉलोवीन डे के रूप में मनाया जाता है यानी अपने दिवंगत परिजनों को याद करने का दिन । चार पांच दिन पहले से ही लोग अपने घरों में तरह तरह के डरावने बहरूप धर कर अपने मित्रों को निमंत्रित करते हैं और मिल कर अपने परिजनों की आत्माओं को याद कर पार्टियां आयोजित करते है ।    इस मौके पर कद्दू का बड़ा महत्व है। छोटे बड़े कद्दूओं को लेकर सभी एकत्रित जन उसके बीच का गुद्दा और बीज निकाल कर खोखला करते है और फिर उसकी आकृतियां बना कर उसके अंदर मोमबत्ती जलाते है जो परिचायक है अपने दिवंगत परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का ।       यह उत्सव मौसम परिवर्तन का भी सूचक हैं यानी अब कड़ी ठंड पड़ने वाली है ।      आज हमें भी हमारी बेटी सुलभा ,उल्लास जी और बच्चों के साथ Bothell, Washington -USA में रह रहे उनके एक भारतीय पारिवारिक मित्र श्रुति और विश्वास के घर ऐसी ही एक पार्टी में शामिल होने का अवसर मिला।  खूब मौज मस्ती रही और बढ़िया खानपान भी ।       अनेक नए पुराने भा...

घुमकड़ की डायरी 18 Visit of James Baldwin Elementary school,Northgate, Seattle (Washington -USA)

Image
*साकार कल्पना*      आज पड़ोस में ही स्थित जेम्स बोल्डविन एलिमेंट्री स्कूल, नॉर्थगेट में जाने का अवसर मिला जो   जेम्स आर्थर बाल्डविन (2 अगस्त, 1924 - 1 दिसंबर, 1987) एक अमेरिकी लेखक थे, के नाम पर है ।उन्होंने निबंध, उपन्यास, नाटक और कविताओं सहित कई विधाओं में अपने काम के लिए प्रशंसा अर्जित की। उनका पहला उपन्यास, गो टेल इट ऑन द माउंटेन, 1953 में प्रकाशित हुआ था; दशकों बाद, टाइम पत्रिका ने इस उपन्यास को 1923 से 2005 तक जारी 100 सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी भाषा के उपन्यासों की सूची में शामिल किया। उनका पहला निबंध संग्रह, नोट्स ऑफ़ ए नेटिव सन, 1955 में प्रकाशित हुआ था। बाल्डविन का काम जटिल सामाजिक और मनोवैज्ञानिक दबावों के बीच मौलिक व्यक्तिगत प्रश्नों और दुविधाओं का काल्पनिक वर्णन करता है। पुरुषत्व, कामुकता, नस्ल और वर्ग के विषय आपस में जुड़कर जटिल आख्यान बनाते हैं जो बीसवीं सदी के मध्य अमेरिका में सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कुछ प्रमुख राजनीतिक आंदोलनों, जैसे कि नागरिक अधिकार आंदोलन और समलैंगिक मुक्ति आंदोलन, के समानांतर चलते हैं। बाल्डविन के ...