घुमकड़ की डायरी-20. Panipat Zindabad
सीएटल में हमारी बेटी- दामाद के घर के नजदीक ही स्थित James Baldwin Elementary school में हमारा नाती पढ़ता है अत: हमारी इच्छा थी कि हम इस स्कूल को विजिट करें । स्कूल की नई बिल्डिंग है जो बहुत ही आकर्षक एवम सुंदर है । हम चाहते थे कि इस को अंदर से भी देखें और यह भी जाने कि जिस तरह का वातावरण रहता है । इसके लिए अपॉइंटमेंट चाहिए थी और इसके लिए हम स्कूल के प्रशासकीय ब्लॉक में गए । वहां एक महिला अधिकारी जो कि अमेरिकन थी और जिनका नाम निकोल सूद था,से मिले तथा उन्हें अपना प्रयोजन बतलाया । उन्हें यह भी बताया कि हम इंडिया में दिल्ली के ही नजदीक एक शहर के हैं । पानीपत का नाम इसलिए नही लिया कि लगा राजधानी होने की वजह से दिल्ली ज्यादा ठीक रहेगा । उस महिला ने हमारी तरफ देखा और वह बोली कि उनका पति भी एक भारतीय है और वह भी दिल्ली के ही निकट के एक शहर पानीपत के है । यह सुनते ही हम भाव विह्वल हो गए । हम भी पानीपत के ही है यह सुन कर तो उनकी खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा । उन्होंने बताया कि वे पानीपत आते रहते हैं । पांच साल पहले ही वे अपने बेटे के मुंडन संस्कार के लिए वहां गए थे। मैने ज