घुमकड़ की डायरी -19. Happy Halloween celebration in Bothell Washington -USA

Happy Halloween
31 अक्टूबर के दिन को अमेरिका सहित अनेक देशों में हॉलोवीन डे के रूप में मनाया जाता है यानी अपने दिवंगत परिजनों को याद करने का दिन । चार पांच दिन पहले से ही लोग अपने घरों में तरह तरह के डरावने बहरूप धर कर अपने मित्रों को निमंत्रित करते हैं और मिल कर अपने परिजनों की आत्माओं को याद कर पार्टियां आयोजित करते है ।
   इस मौके पर कद्दू का बड़ा महत्व है। छोटे बड़े कद्दूओं को लेकर सभी एकत्रित जन उसके बीच का गुद्दा और बीज निकाल कर खोखला करते है और फिर उसकी आकृतियां बना कर उसके अंदर मोमबत्ती जलाते है जो परिचायक है अपने दिवंगत परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का । 
     यह उत्सव मौसम परिवर्तन का भी सूचक हैं यानी अब कड़ी ठंड पड़ने वाली है ।  
   आज हमें भी हमारी बेटी सुलभा ,उल्लास जी और बच्चों के साथ Bothell, Washington -USA में रह रहे उनके एक भारतीय पारिवारिक मित्र श्रुति और विश्वास के घर ऐसी ही एक पार्टी में शामिल होने का अवसर मिला।  खूब मौज मस्ती रही और बढ़िया खानपान भी । 
     अनेक नए पुराने भारतीय - अमेरिकन मित्रों से मुलाकात भी हुई । नया परिचय सरदार कंवर दीप सिंह तथा उनकी पत्नी डॉo सिमरन कौर से हुआ । दोनों ही अत्यंत विचारशील एवम प्रतिभाशाली युवा दंपत्ति है ।

Many many thanks and Best wishes to our host family Shruti-Vishwash and all 

    अनन्त आशीर्वाद एवम शुभकामनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर