Posts

Showing posts from February, 2024

Udaipur Diary-5 Devi Lal ji and Prem Didi

Image
Devi Lal ji and Prem Didi        श्री देवी लाल जी माली मेरे बड़े साढू भाई है. उनकी सादगी, सक्रियता एवम योग्यता अनुपम है. आज लगभग डेढ़ वर्ष उपरांत , हम उनके डूंगरपुर स्थित घर उनके तथा उनकी पत्नी प्रेम दीदी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने आये है. वें हमेशा न केवल मेरे अपितु सभी के लिए एक श्रेष्ठ मार्गदर्शक, प्रेरक एवम शुभचिंतक रहें है. जैसे ही कोई उनके घर पहुंचता है तो वें एक बच्चे की तरह भाव विभोर होकर अपने मधुर एवम काव्यात्मक निश्छल शब्दों में उनका स्वागत करते है.     आज घर पहुंच कर उनके पास पहुंच कर जहाँ दीदी के हाथ का बना सुस्वाद भोजन खाया वहीं माली जी के जीवन, दर्शन एवम अनुभवों पर भी खूब चर्चा की. उनके पास हम कुल चार घंटे रहें पर इसका खूब सदुपयोग रहा. विनोबा जी कहाँ करते थे चर्चा तो केवल एक घड़ी की ही होती है यानि 24 मिनट की बाकि तो और... और कह कर बतियाते रहते है. मेरी माँ कहा करती थी कि जब वें गाय का दूध दोहती है तो गायत्री मंत्र पढ़ते हुए अपने परिवार के स्वास्थ्य तथा प्रगति के लिए अनेक प्रार्थनाएं करती है इसलिए उसके द्वारा तैयार किया गया दूध और अन्य उत्पाद किसी भी गवाले

Dayanand ji and Madhu Didi

Image
Dayanand Saini and Madhu Didi     श्री दयानन्द सैनी से हमारा दोहरा रिश्ता था. एक - वें मेरे साढू भाई थे यानि मेरी पत्नी कृष्णा कांता की दूसरे नंबर की बड़ी बहन मधु की शादी उनसे हुई थी. दूसरे - वें मेरी मामी विद्यादेवी (पत्नी श्री राम सिंह सैनी )के मायके के रिश्ते में उनके पोते थे. वें मूलत: हनुमान गढ़ के थे. एक शिक्षित परिवार में श्री भूपाल सिंह जी पिता के घर उनका जन्म हुआ अत: अच्छी शिक्षा दीक्षा हुई और वें अपने दो अन्य भाई गोबिंद सिंह तथा महेश सैनी तथा दो बहनों सुदेश तथा रुक्मिणी के साथ एक अच्छे वातावरण में विकसित हुए. उनके दादा श्री प्यारे लाल जी भी सैनी समाज के एक प्रतिष्ठित नेता थे अत: उनका मेरे माता -पिता से भी घनिष्ठ संबंध रहें. इस पूरे संबंधो में एक और पूरक कड़ी श्री ज्ञानेंद्र सिंह सैनी रहें जो समाज के विकास तथा शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए एक अद्भुत व्यक्तित्व थे. वें जहाँ मेरे ससुर श्री गणेश लाल माली (पूर्व सांसद ) के अनन्य मित्र थे वहीं मेरे और दयानन्द जी के माता -पिता के भी दोस्त थे. सैनी समाज के सैंकड़ो ऐसे परिवार रहें होंगे जिनको रिश्तो में जोड़ने का काम उन्होंने

Gandhi Global Family paid tribute to Mahtma Gandhi at Jammu

Image
      महात्मा गांधी के 76 वें शहादत दिवस पर गांधी ग्लोबल फैमिली की ओर से एक विशाल कार्यक्रम जम्मू की ऐतिहासिक मुबारक मंडी में किया गया जिसमें देशभर से आए स्वतंत्रता सेनानी एवम रचनात्मक कार्यकर्ताओं के परिवारों के सदस्यों के अतिरिक्त जम्मू एवं कश्मीर के हर जिले एवं दूर दराज के इलाकों से आए सैकड़ो कार्यकर्ताओं में भाग लिया। स्मरण रहे मुबारक मंडी के इस ऐतिहासिक जगह पर 30 वर्षों से 2 अक्टूबर गांधी जयंती व 30 जनवरी गांधी शहादत दिवस को गांधी ग्लोबल फैमिली के उपाध्यक्ष पद्मश्री एसपी वर्मा जी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है जो एक कार्यक्रम स्थल ही नहीं अपितु बापू का स्मरण स्थल भी बन गया है। आज के इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।वहां पहुंचकर सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अंजलि अर्पित की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी इस सदी के ही नहीं अपितु अनेक सहस्राब्दियों के लिए एक प्रेरक हैं वे सत्य एवं अहिंसा की प्रतिमूर्ति थे ।उनका जीवन ही उनका संदेश था ।गांधी ग्लोबल फैमिली प्रशंसा की पात्र है कि वे महात्मा गांधी जी के संदेश को