Gandhi Global Family paid tribute to Mahtma Gandhi at Jammu
महात्मा गांधी के 76 वें शहादत दिवस पर गांधी ग्लोबल फैमिली की ओर से एक विशाल कार्यक्रम जम्मू की ऐतिहासिक मुबारक मंडी में किया गया जिसमें देशभर से आए स्वतंत्रता सेनानी एवम रचनात्मक कार्यकर्ताओं के परिवारों के सदस्यों के अतिरिक्त जम्मू एवं कश्मीर के हर जिले एवं दूर दराज के इलाकों से आए सैकड़ो कार्यकर्ताओं में भाग लिया। स्मरण रहे मुबारक मंडी के इस ऐतिहासिक जगह पर 30 वर्षों से 2 अक्टूबर गांधी जयंती व 30 जनवरी गांधी शहादत दिवस को गांधी ग्लोबल फैमिली के उपाध्यक्ष पद्मश्री एसपी वर्मा जी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है जो एक कार्यक्रम स्थल ही नहीं अपितु बापू का स्मरण स्थल भी बन गया है। आज के इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।वहां पहुंचकर सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अंजलि अर्पित की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी इस सदी के ही नहीं अपितु अनेक सहस्राब्दियों के लिए एक प्रेरक हैं वे सत्य एवं अहिंसा की प्रतिमूर्ति थे ।उनका जीवन ही उनका संदेश था ।गांधी ग्लोबल फैमिली प्रशंसा की पात्र है कि वे महात्मा गांधी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अद्भुत कार्य कर रही है उन्होंने पद्मश्री एसपी वर्मा जी का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपनी सरकारी सेवाओं को छोड़कर उन्होंने गांधी मार्ग अपनाया उन्हें उसी का प्रतिफल है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गांधी जी का संदेश हर गांव तक पहुंचा है उन्होंने अपनी सरकारी नीतियों की भी बखूबी व्याख्या की और कहा सबका साथ सबका विकास की नीति उनके लिए सर्वोपरि है।
कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया भविष्य की योजनाओं व कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज सौम्या शंकर बोस ने कहाकि उनके पूर्वज नेताजी महात्मा गांधी के अनन्य अनुयाई एवं प्रशंसक थे। कार्य नीति संबंधी अनेक मतभेदों के बावजूद उनका एक ही लक्ष्य था महात्मा जी के प्रति उनकी भक्ति एवं श्रद्धा का सबसे बड़ा प्रमाण है कि उन्होंने बापू को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता एवं कस्तूरबा को राष्ट्र माता कहकर संबोधित किया था। आजाद हिंद फौज के पश्चात उन्होंने पहले ब्रिगेड का नाम गांधी ब्रिगेड वह दूसरी ब्रिगेड का नाम नेहरू ब्रिगेड रखा।
गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राम मोहन राय ने कहा कि वह विगत 20 वर्षों से मुबारक मंडी में हो रहे कार्यक्रम में आ रहे हैं वह एक शांति कार्यकर्ता के रूप में अपनी गुरु निर्मला देशपांडे व भाई जी सुब्बाराव स्वामी अग्निवेश तथा मोहिनी गिरी जी के साथ वे जम्मू कश्मीर के दूर दराज इलाकों में भी गए हैं जम्मू व कश्मीर उनको इसलिए भी प्रिय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश की आजादी के तुरंत बाद यहां आए और इन्होंने इसे अपनी आशा की एकमात्र किरण कहा।
संत विनोबा ने यहीं से अपनी रूहानियत का संदेश दिया और निर्मला देशपांडे जी ने गोली नहीं बोली चाहिए की उद्घोषणा की इस अभूतपुर समझ में राष्ट्र के प्रति अपनी निश्वद सेवाओं के लिए वर्ष 2024 महात्मा गांधी राष्ट्रीय शांति सेवा पुरस्कार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज सौम्या शंकर बॉस (कोलकाता ) राममोहन राय व कृष्ण कांता राय (पानीपत) को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से प्रदान किया गया।
इस समारोह में उत्तर भारत की प्रसिद्ध चित्रकार शिववाणी सहित श्री अजर अफजल राठौर बारामुला, आबिदा बार कपवाड़ा, श्री रियाज अहमद शाह बांदीपुर, महजबीन भट्ट गांदेरबल मलिक नूर अल अमीन श्रीनगर ,श्री नूर मोहम्मद वाणी बडगांव, श्री उमर गुल पुलवामा, सैयद बशरथ हुसैन श्रीनगर ,श्री मोहम्मद अकबर मलिक बडगांव, श्री गुलाम रसूल परवाना शोपियां, श्री परविंदर कौर दलाल अब्दुल अहद नजर अनंतनाग ,डॉ मोहम्मद अयूब मट्टू महजबीन नबी केयर फाउंडेशन श्रीनगर ,हमीदुल्लाह हमीद कश्मीर वेलफेयर सेंटर बीरवाह ,अरविंद मट्टू कौशल राज श्रीनगर ,र सैयद शौकत गुरु और रवि गुरु फाउंडेशन श्रीनगर, श्री अब्दुल हफीज वाणी भद्रवाह डोडा, श्री विक्रम गुलाटी उधमपुर, श्री शोभाराम रियासी डॉ बृज कोहली कठुआ ,डॉ अलका शर्मा जम्मू, मिस समी सही सेट सांबा, श्री बशीर अहमद शॉल राजौरी श्री रामेश्वर मैंगी
जम्मू ,श्री मनीष जोशी जम्मू ,श्री संजीव शर्मा पुंछ ,यूथ फॉर पीस किश्तवाड़ ,उम्मीद ट्रस्ट महेंद्र सिंह रामबाण ,मिशन पीस एंड कंपैशन उधमपुर, रॉबर्ट यीशु डीप संधू आईएमएस को भी सम्मानित किया गया।
2
सायंकालीन सत्र में सभी प्रतिनिधि एवं आगंतुक महानुभाव , गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के निवास पर उनसे औपचारिक भेंट करने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे देश भारत की विदेशों में एक पहचान बन चुके हैं। उनके द्वारा दिखाए गए सत्याग्रह के मार्ग ने दुनिया भर में अपनी-अपनी आजादी के लिए लड़ रहे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को मार्ग दिखाया और बताया कि अहिंसा एक ऐसा हथियार है जो सब पर कारगर है। उन्होंने कहा कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर और नेल्सन मंडेला ने बापू का मार्ग ही अपनाया। भारत में भी शिक्षा, पिछड़ापन और
असमानता को बापू विचार से ही खत्म किया जा सकता है। गांधी ग्लोबल फैमिली एक ऐसा गैर राजनीतिक संगठन है जो जनता के स्तर पर ही जनता के द्वारा ही जनता के माध्यम से ही जागरूकता का काम करता है। राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव तथा समाज उत्थान जी. जी. एफ. के प्रमुख कार्य हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने गांधी विचार को विद्यार्थियों तक पहुँचाया था।
गांधी ग्लोबल फैमिली के अध्यक्ष पद्मश्री एस. पी. वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी का विचार न केवल भारत के विभाजन के बाद एक किरण था अपितु आज भी हिंसा, आतंकवाद और सांप्रदायिक विद्वेष के विरुद्ध बहुत बड़ा हथियार है ।
जी. जी. एफ. के महासचिव राम मोहन रॉय ने अपनी यूरोप तथा अमेरिका की यात्रा के वृत्तांत को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करते हुए बताया कि अमेरिका में कल 50 प्रांत है परंतु उसके हर प्रांत के हर प्रमुख नगर में ही नहीं अपितु अनेक छोटे-बड़े कस्बों में महात्मा गांधी की जहां मूर्तियां लगी है वहां संस्थान भी बने हैं। यूरोप में भी महात्मा गांधी को आदर एवं श्रद्धा से देखा जाता है। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अलका शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रत्येक महानुभाव का व्यक्तिगत परिचय भी प्रस्तुत किया।
गांधी शहादत के इस दिन गांधी ग्लोबल फैमिली के द्वारा जारी महात्मा गांधी के चित्र का भी श्री आजाद ने विमोचन किया।
जय जगत
Comments
Post a Comment