Suhana Safar -Netherlands second edition
*सुहाना सफ़र -नेदरलैंड्स के दूसरे संस्करण का लोकार्पण*
प्रभु कृपा से मुझे देश देशांतर में घूमने फिरने का अवसर मिला है. हर जगह अपने अपने ढंग से सुन्दर है परन्तु गत वर्ष नेदरलैंड्स की यात्रा ने मुझे अत्याधिक प्रभावित किया और प्रेरणा दी कि अपनी इस यात्रा पर कुछ लिखूं और इसी का परिणाम यह रहा कि अपनी 57 दिनों की उस यात्रा वृतांत के रूप में मेरी पुस्तक "सुहाना सफ़र -नेदरलैंड्स" वजूद में आई. जैसा साफ सुथरा और सुगंध से भरा देश है वैसे ही उन्हीं भावों से पुष्ट यह पुस्तक भी Unicreations publisher के युवा मित्रों के सहयोग से प्रकाशित भी हुई. मेरे शुभचिंतक पाठकों ने भी इसे हाथो हाथ लिया और मात्र एक महीने के अंतराल में ही इसका रंग रंगीला दूसरा संस्करण अब आ गया है. इस किताब को लेकर मैं भी बड़ा उत्साही हूँ और इसे पहुंचना चाहता हूँ हर उस व्यक्ति तक जो दुनियां भर में चल रहें शांति आंदोलन का एक हिस्सा है.
सवाल हों सकता है कि इस यात्रा वृतांत का विश्व शांति, मैत्री और अहिंसा से क्या ताल्लुक है ?. इस पर मेरा एक ही आग्रह है कि इस देश ने अपने पड़ोसी देशों जिनसे इसने विगत अनेक वर्षो तक युद्ध, विवाद और तनाव को झेला आज वहाँ परस्पर अच्छे संबंध ही नहीं है वहीं वीसा फ्री बोर्डर भी है. पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण का अद्भुत वातावरण यहाँ है और वैकल्पिक शिक्षा के अद्भुत प्रयोग इस धरा पर है. मैं कोई राजनैतिक समीक्षा नहीं करना चाहूंगा यह प्रत्येक का आंतरिक मामला है परन्तु भारत जैसे विशाल देश के लिए यह छोटा सा एक देश आदर्श एवम प्रेरणादायक बन सकता है.
आज अपनी इस पुस्तक को लोकर्पित करवाने के लिए हम इस देश की राजदूत के दिल्ली स्थित विशालकाय आवास पर प्रख्यात गाँधी सेविका वीणा बहन के साथ मैं और मेरी पत्नी कृष्णा कांता आये है. शाम के चार बजे की अपॉइंटमेंट हमें मिली है और यह सभी को विदित है कि डच लोग टाइम के कितने पाबंदी है. इसलिए हम लगभग 20 मिनट पहले ही यहां उपस्थित है.
डच राजदूत मारिसा ग्रेरार्ड्स की ख्याति एक निपुण राजनायिक के रूप में विश्व स्तर पर है. वें वर्तमान में भारत सहित नेपाल एवम भूटान का कार्यभार भी संभाले है. इससे पहले वें साउथ अफ्रीका सहित अनेक अफ़्रीकी देशों में भी अपने देश की राजदूत रही है और नाटो में भी अपने देश के एक प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत रही है. वें मूलत: मनोविज्ञान, मानवाधिकार और सामाजिक मूल्यों की विशेषज्ञ है. एम्सटेर्डम में जन्मी और वहीं पली बढ़ी यह साभरंत महिला सम्पूर्ण मानवीय गुणों से परिपूर्ण है.भारत में रहते हुए उनके कार्य लोकवार्ता एवम विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को आपसी सफल अनुभवों तथा रचनात्मक प्रयोगो के माध्यम से मजबूत करने में लगी है.
उनका आवास भी डॉ ए पी जे अब्दुल कलम मार्ग, दिल्ली (औरंगज़ेब मार्ग ) पर स्थित है और हाँ यह वही घर है जिसे पाकिस्तान के संस्थापक कायदे आज़म मोहम्मद अली जिन्ना ने आज़ादी और विभाजन से फ़क़त कुछ समय पूर्ण अपनी रिहाईश के लिए खरीदा था. जैसा कि हम जानते है कि उन्हें अच्छी प्रॉपर्टी खरीदने और उसकी संभाल करने का बहुत शौंक था. पर राजदूत का अब यह घर होना संतोष प्रदान करता है कि यह ऐतिहासिक इमारत अब उन लोगों के हाथो में सुरक्षित है जिसने यूरोप में रहते अपने पड़ोसियों के साथ अनेक युद्ध और तनाव झेले पर अब वें एक सौहार्द पूर्ण वातावरण में रह रहें है और यह सबक हम दो देशों के लिए भी प्रेरणादायक है.
मेरा मानना है कि डच राजदूत का यह आवास एक आकस्मिक घटना न होकर दैविक अनुकम्पा भी है.
महामहिम राजदूत से हमारी यह भेंट बहुत ही सौहार्द पूर्ण रही. वें गाँधी विचारों के मूल तत्व अहिंसा और सत्याग्रह से बेहद प्रभावित है. साउथ अफ्रीका में रहते हुए वें इससे जुडी है और अब हर स्थान पर उस भाव को तलाश करने के प्रयास में है.
मेरी पुस्तक में वर्णित 39 चैप्टर की अलग अलग जानकारी पाकर वें बेहद प्रसन्न हुई. उनका कहना था कि वें और उनके पति Peter Knoope (पीटर कनूप )को विश्व के इस अति प्राचीन देश भारत की संस्कृति, सभ्यता, इतिहास और सदाचार से बेहद प्यार है और वें यहां आने को अपना अहोभाग्य मानते है. वसुधैव कुटुंबकम का वाक्य कोई कलपित आदर्श ही नहीं अपितु जीवन जीने का एक ढंग है जो भारत ने पुरी दुनियां को दिया है.
राजदूत महोदया की सहृदयता, सरलता और सादगी उनके मुख मंडल को गरिमामय तेज प्रदान करती थी और उसकी द्रुत भावव्यक्ति यह थी कि हम से बातचीत के लगभग डेढ़ घंटे तक हमारे द्वारा दी गई सर्व धर्म सम्भाव कि चादर, तिरंगा अंगवस्त्र उन्होंने धारण करने के बाद उतारा नहीं और भेंट किये गए गुलदस्ते की ताज़ी गुलाब की कलियों को पानी से भरे एक खूबसूरत पात्र में रखवा दिया और ऐसे ही परिपूर्ण भावों से उन्होंने मेरी इस पुस्तक को स्वीकार कर लोकर्पित किया.
आभार एवम शुभकामनायें 💐
Ram Mohan Rai.
New Delhi.
By the grace of God, I have got the opportunity to travel around the country and abroad. Every place is beautiful in its own way, but my visit to Netherlands last year impressed me a lot and inspired me to write something about this journey and the result of this was that my book "Suhana Safar-Netherlands" came into existence in the form of that travelogue of 57 days. Just like the country is clean and full of fragrance, this book, also strengthened by the same feelings, was published with the help of young friends of Unicreations publisher. My well-wishing readers also accepted it with open arms and in just a span of one month, its colorful second edition has now come. I am also very enthusiastic about this book and want it to reach every person who is a part of the peace movement going on around the world.
You may ask what is the connection of this travelogue with world peace, friendship and non-violence? I have only one request on this that this country, which has faced war, dispute and tension for many years, not only has good relations with its neighbouring countries but also has visa free border. There is a wonderful environment of environmental protection and conservation here and wonderful experiments of alternative education are on this land. I would not like to make any political review, this is everyone's internal matter but for a huge country like India, this small country can become an ideal and inspiration.
Today, to get this book released, I and my wife Krishna Kanta have come to the residence of the ambassador of this country in Delhi along with the noted Gandhian Veena Bahan . We have got an appointment at 4 o'clock in the evening and it is known to everyone that the Dutch people are very punctual. That is why we are present here about 20 minutes early.
Dutch Ambassador Marisa Gerards is renowned globally as an accomplished diplomat. She is currently in charge of India, Nepal and Bhutan. Prior to this, she has been the ambassador of her country in many African countries including South Africa and has also worked as a representative of her country in NATO. She is basically an expert in psychology, human rights and social values. Born and brought up in Amsterdam, this great woman is full of all human qualities. While living in India, her work is to strengthen the relations between the two countries in various fields through public dialogue and mutual successful experiences and creative experiments. Her residence is also located on Dr. APJ Abdul Kalam Marg, Delhi (Aurangzeb Marg) and yes, this is the same house that the founder of Pakistan, Quaid-e-Azam Mohammad Ali Jinnah, had bought for his residence just before independence and partition. As we know, he was very fond of buying and maintaining good property. But now this is the Ambassador's house, which gives satisfaction that this historic building is now safe in the hands of those people who lived in Europe and faced many wars and tensions with their neighbours but now they are living in a harmonious environment and this lesson is also inspiring for our two countries.
I believe that this residence of the Dutch Ambassador is not a coincidence but also a divine blessing.
Our meeting with H E the Ambassador was very cordial. She is deeply influenced by the basic elements of Gandhi's thoughts, non-violence and satyagraha. She has been associated with this while living in South Africa and is now trying to find that feeling everywhere.
She was very happy to get various information about the 39 chapters described in my book. She said that she and her husband Peter Knoope are very fond of the culture, civilization, history and morality of this most ancient country of the world, India, and they consider it their good fortune to come here. The phrase Vasudhaiva Kutumbakam is not just a conceived ideal but a way of living life which India has given to the whole world.
The kindness, simplicity and modesty of the Ambassador Madam gave a dignified glow to her face and her quick expression was such that for about one and a half hours of talking to us, she did not take off the Sarva Dharma Sambhav Chadar and Tricolor Angvastra given by us after wearing it and placed the fresh rose buds of the bouquet presented to her in a beautiful vessel filled with water and with such full emotions she accepted and dedicated my book.
Thanks and best wishes 💐
Ram Mohan Rai.
New Delhi.
26.03.2024
🙏🏻
About my book
We have great enthusiasm to share my recent literary endeavours to
present my latest book to you.
Netherlands, a land of unparalleled beauty and cultural richness, left an indelible
impression on me during my visit from May 25 to July 17, 2023. The vibrant culture, warm
hospitality, and disciplined ethos I encountered during my stay inspired me to document my
experiences in a book titled "A Pleasant Journey of Netherlands" ( सुहाना सफ़र-नेदरलैंड्स ).
Published by the esteemed Unicreations Publisher in Delhi, this book encapsulates my
unrivalled journey through the Netherlands in approximately 152 pages. It serves not only
as a personal memoir but also as a testament to the deepening cultural ties between our
nations. Through the medium of Hindi, it aims to provide insight and guidance to fellow
Indians and Hindi-speaking individuals who wish to explore the treasures of the
Netherlands.
With great respect and admiration for the Netherlands and its people, I would be honoured to present
you with a copy of my book as a gesture of goodwill and appreciation.
*This 152-page book is divided into 40 chapters. Each chapter has black and white pictures but at the end about 55 coloured pictures have been attached.
*Chapter 1 describes the openness and democracy of the Netherlands. By creating a discrimination-free society, this country has given a wonderful message to the whole world.
*Chapter No. 2 describes the journey of Kheithorn. This is the Dutch Venice.
*Chapter number 3 contains a description of the villages of Jaadam and Janse Schans. Our Father of the Nation Mahatma Gandhi had envisioned Gram Swaraj but here we can see it in action in a small village in the Netherlands, 8000 kilometres away from India. This part also contains memoirs of a visit to Tessel Beach.
*In chapter number 4, we also got a chance to see the beauty and cleanliness of Zandfort.
In chapter number 6, Amsterdam is described as a city of bicycles. The population of this city is 7 lakh 80 thousand while the number of bicycles is 8 lakh 81 thousand. Coincidentally, when I went to this museum, it was World Bicycle Day
* In chapter number 5, Amsterdam is shown as a city of canals. There are 165 canals in this city. All these canals are full of clean and pure water. One can swim in it and the water is considered suitable for drinking.
*Chapters 7, 8, 9 feature a visit to Rotterdam, Europe's largest port, and highlight how the valiant soldiers of the Netherlands resisted on their borders to defend their homeland against fascism.
*Chapter 10
shows Delft and its tall buildings and displays artworks made of a special clay with blue-coloured paintings. These artworks are now named after the great artist Vermeer who created them.
*Chapters 14 and 25 describe the beaches and beauty of Denhaag, and also mention the International Court of Justice , (Peace Palace). A memorable meeting with Justice Dalveer Bhandari makes our trip even more constructive. There are many memorials of Mahatma Gandhi in this country. Many of his statues are installed in Amsterdam, Utrecht and Den haag. It is true that Mahatma Gandhi's name has become a popular synonym for India, but he was a global man.
These memories of Mahatma Gandhi have been preserved in Chapters 15, 23 and 26.
*Some beautiful experiences of Van Gogh Art Museum have been preserved in Chapter 16 and Rijks Museum in Chapter 18.
*Chapter 17 describes the beauty of Alkmaar, the cheese city, and its people.
*Chapters 19, 20 and 21 describe a two-day trip to Belgium and Germany, bordering the Netherlands. The movement here is as easy as moving from one city to another in our own state.
*Chapter 11 describes the Amstel river in the Netherlands, which is as huge as the Ganga-Yamuna of our country.
*Chapter 12 describes the beautiful North Brabants Museum in Den Bosch. I felt very happy to see the artworks of the great saints of our country. *Chapter 13 describes the elegance and beauty of Utrecht. In fact, it is a city of education and apart from the world's largest agriculture university, there are many educational institutions here where thousands of students from India and abroad come to study.
*In chapters 31, 32 and 33, I have shared my experience that if many European countries bordering the Netherlands, which were previously afflicted by wars among themselves, can maintain cordial relations, then why can't India and its neighbouring countries have good relations. These countries, which are afraid of war with each other, can reduce their security budget and spend it on the development of the people like the Netherlands.
*In chapter 27, there is a description of a school in Amsterdam, how children are being made better world citizens through creative education.
*In chapter 29, there is information about the caves of Maastricht, while chapter 30 is the story of the history and struggle of the Anne Frank Museum. *Chapters 23, 24 and 28 discuss festivals, fairs and celebrations in the Netherlands.
*Chapter 37 covers the Nemo Science Museum and Chapter 38 covers the Red Light Museum.
Netherlands is a very beautiful country. God has blessed it with environment, geographical wealth and splendor. People of this country are friendly, soft spoken and polite. This is my experience. I have given these experiences in this book. I have seen a lot of birds here. Everywhere, flocks of them, all fearless. You go to them, you do your work, they will keep on eating their food. No one is afraid of each other. Seas, canals, rivers are so clean and clear that you feel like looking at them again and again. Believe me, one or two months are not enough to see this small country Netherlands and its spirit. Years are needed to see it.
Warm regards,
Ram Mohan Rai,
(Advocate, Supreme Court of India)
General Secretary
Gandhi Global Family.
Mobile no. +919354926281.
Email:rairammohan4@gmail.com
🙏🏻
Ladies and gentlemen,
Good [morning/afternoon/evening],
I am deeply honoured and thrilled to stand before you today as we celebrate the
release of my latest literary endeavour, "A Pleasant Journey Through the
Netherlands" (नेदरलड्ैंस का सहुगमा सफ़र). This book represents not only my personal
experiences but also a heartfelt tribute to the unparalleled beauty and cultural
richness of the Netherlands.
Before I delve into the heart of this book, I must express my profound gratitude to His
Excellency, Marisa Gerards, the esteemed Ambassador of the Netherlands to India,
for graciously agreeing to release this book. Your presence here today is a testament
to the strong ties between our nations, and I am deeply honoured by your support.
My journey through the Netherlands, from May 25 to July 17, 2023, was truly
transformative. The vibrant culture, warm hospitality, and disciplined ethos I
encountered during my stay inspired me to document my experiences in this book.
Through vivid descriptions and heartfelt storytelling, I hope to transport readers to
the heart of the Netherlands, inviting them to explore its wonders alongside me.
"A Pleasant Journey Through the Netherlands" is more than just a travelogue; it is a
celebration of cultural exchange and understanding. Through the medium of the
Hindi language, it aims to provide insight and guidance to fellow Indians and
Hindi-speaking individuals around the world to explore the treasures of the
Netherlands. This book serves as a testament to the deepening cultural ties between
our nations, fostering mutual understanding and appreciation.
Allow me to take a moment to highlight some of the chapters in this book. Chapter 3,
for instance, paints a vivid picture of the historic village of Zanse Schans, where I
witnessed firsthand the principles of Gram Swaraj, envisioned by our Father of the
Nation, Mahatma Gandhi.
Chapters 7, 8, and 9 feature a visit to Rotterdam, Europe's largest port, and pay
homage to the valiant soldiers of the Netherlands who defended their homeland
against fascism. And in chapters 14 and 25, I share my experiences of Den Haag, the
contribution of the Netherlands as the centre of peace including a memorable
meeting with Justice Dalveer Bhandari of International Court of Justice, which
further enriched my journey.
As our journey unfolds, we encounter the breathtaking beaches of Den Haag,
depicted in Chapters 14 and 25, and reflect on the enduring legacy of Mahatma
Gandhi, whose statues grace the streets of Amsterdam, Utrecht, and Den Haag.From Van Gogh to the charm of Vermeer and Rembrandt, the book offers a glimpse
into the rich artistic cultural heritage that defines the Netherlands.
Each chapter is accompanied by pictures to offer a visual feast of the Netherlands'
beauty. From the openness and democracy of the Netherlands described in Chapter
1 to the festivals and celebrations detailed in Chapters 23, 24, and 28, this book
offers a comprehensive glimpse into the soul of this remarkable country.
As you flip through the pages of "A Pleasant Journey of Netherlands," I hope you will
be inspired to embark on your own adventure, to explore new horizons, and to
embrace the beauty of cultural diversity.
Lastly, I would like to express my heartfelt gratitude to each and every one of you for
joining me on this extraordinary journey. It is my sincere hope that my book will ignite
a spark of curiosity and wanderlust in your hearts, prompting you to discover the
wonders of the Netherlands for yourselves.
Thank you.
Warm regards,
Ram Mohan Rai
(Advocate, Supreme Court of India)
General Secretary
Gandhi Global Family
Mobile no. +919354926281.
🙏🏻
*सुहाना दिन ..
*सुहाना सफर..
कल से बीकानेर में बारिश थी , आज सुबह 5 बजे से भी बारिश हो रही थी और मन कुछ पढ़ने को कर रहा था तो कई दिन से पेंडिंग किताब "सुहाना सफर"(नीदरलैंड्स) पढ़ने लगी ।
८ वां अध्याय फासीवाद का कहर जैसे लगा आज के हालात पर ही लिखा है, उसी अध्याय से एक कविता है जिसमें जर्मन कवि निलोमर ने दुनिया के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की ..
जब नाज़ी कम्युनिस्टों के लिए आए
मै चुप था
मै कम्युनिस्ट नहीं था
जब उन्होंने बंद किया सोशल democrats को
मै चुप था
मै सोशल डेमोक्रेट नहीं था
जब वे आए यहूदियों के लिए
मै चुप था
मै यहूदी नहीं था
जब वो मेरे लिए आए , बोलने को कोई बचा ही नहीं ...~~~~
ये किताब लिखी है हमारे प्रिय साथी समाजसेवक श्री राम मोहन राय सर ने , किताब काफी सरल भाषा में अर्थपूर्ण तरीके से लिखी गई है , ये किताब एक यात्रा वृत्तांत है जो रोचक इतिहासिक जानकारियों के साथ कई मार्मिक घटनाओं की याद दिलाती है
एक बार पढ़िए जरूर
Ram Mohan Rai Sir many congratulations for this book ❣️
Parveen Tanwar
🙏🏻
✍️-----सुहाना सफर,नेदरलैंडस-----*
----------------------
•●•
नेदरलैंडस एक ऐसा देश है जो समुद्रतल से ऊँचा नहीं नीचा। जब 07 वीं कक्षा में हमने इस देश के बारे में पढ़ा था तब इसे हालैंड कहते थे। चूँकि तीन ओर से समुद्र से घिरे इस देश की ऊँचाई (समुद्र तल से नीची है) इसलिए इस देश में भयंकर बाढ़ का खतरा बना रहता था और बाढ़ आने पर भारी तबाही होती थी। इसलिए अपने देश को बाढ़ से बचाने के लिए एस देश के लोगों समुद्र के साथ-साथ भारी और पक्के बाँध बनाये और अपनी भूमि को बाढ़ के खतरों से सुरक्षित किया। इसलिए इस देश को मनुष्य द्वारा बनाई गई भूमि भी कहा जाता।
आज यह देश पश्चिमी यूरोप का सुंदर,संपन्न और उन्नत देश माना जाता है।
हमारे 'पगड़ी पल्टा'दोस्त',जिन्हें में घुमक्कड़ ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय समाज सेवक,शांति कर्मी और गाँधी विचारक कहूँ तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी,इस देश की यात्रा पर गये और पूरे 57 दिन तक अपनी शराक-ए-हयात(धर्म पत्नी) श्रीमती कांता के साथ घूम-घूम कर इस देश की सुंदरता,संस्कृति,व्यवस्था,इतिहास और लोकजीवन को बारीकी से देखा,समझा और फैसबुक के जरिये हमें भी लगातार नेदरलैंड की यात्रा कराते रहे।
भारत लौटे तो अपनी यात्रा के संस्मरणों को एक किताब (सुहाना सफर,नेदरलैंडस) के रूप में संरक्षित कर दिया ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भी उनके अनुभवों से फायदा उठा सके।
यह किताब मुझे रमजान में मिली इसलिए तुरंत पढ़ नहीं पाया। और मेरे सामने रखी यह किताब लगातार मुझे आकर्षित करती रही। इसलिए जैसे रमजान खत्म हुआ और ईद गई, अगले ही रोज मैंने इसे पढ़ना शुरू कर दिया। एक समय था जब मैं 150- 200 पेज की किताब को पढ़ता था तो पहले पेज से शुरू करता था और अंतिम पेज पर सांस लेता था। अब उतना स्टेमना तो नहीं है फिरभी थोड़े-थोड़े अंतराल के साथ 150 पेज की यह किताब मैंने लगभग एक सांस में पूरी किताब पढ़ डाली। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किताब कितनी दिलचस्प है।
इस किताब में लेखक ने नेदरलैंड की सुंदरता,संस्कृति,लोक जीवन,नदियों,नेहरों और समुद्र तटों की स्वच्छता,प्राकृतिक सौंदर्य और लोकव्यवहार का अत्यंत स्टीक,बारीक और सुंदर बर्णन किया है। साथ ही इस देश के संग्रहालयों,लाईब्रेरियों और विज्ञान प्रयोगशालाओं का भी आकर्षक वर्णन किया है। नेदरलैंडस साथ ही जर्मनी के भी के महत्वपूर्ण नगरों,वेन हैग जहाँ यू एन ओ का अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय है,देश की राजधानी एम्सटरडम,विश्व धरोहर ब्रुख,खूबसूरत रातरडम,यूतरेखत और मास्त्रिखत तथा जर्मनी के बर्लिन,बाॅन और कोलोन का सुंदर बर्णन पाठक को अनायास ही इन शहरों की यात्रा करा देता है। यही नहीं लेखक शहरों से निकल कर गाँवों में भी पहुँच गया ताकि इस देश के आम आदमी और उसके आम जीवन से रूबरू हुआ जा सके। लेकख ने गाँव के एक स्कूल का जो सुंदर और स्टीक वर्णन किया है वो आँखें खोलने वाला ही नहीं प्रेरणा दायक भी है।
अपने शहर/देश से हजारों मील दूर यदि कोई अपना मिल जाए तो जो सुखद आश्चर्य होता है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। लेखन अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में कार्यरत भारतीय न्यायधीश श्री(जस्टिस) दलबीर भंडारी और नेदरलैंड में भारत की राजदूत श्रीमति रीनत संधु के प्रतिनिधि से तो मिले ही साथ ही दीपक व मीनू सैनी,मीराज अख्तर और उसकी फैमिली से बड़ी आत्मीय मुलाक़ातों का यादगार वर्णन.किया है। इस देश के रेड लाइट एरिया का वर्णन तो कमाल का है,जो हमारे लिए नया अनुभव है।
नेदरलैंस,सूरीनाम और जर्मनी की सैना अथवा पुलिस रहित सीमाएँ और बिना पूछताछ आवाजाही हम दक्षिणी एशिया वालों के लिए एक शिक्षा की तरह है,कि हम भी अपनी-अपनी सीमा में रहें,प्रेम से रहें,हथियारों के बजाए शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल और परिवहन पर खर्च करें और आगे बढ़ें तो कितना अच्छा हो।
सुंदर कवर,अच्छा कागज और सुंदर प्रिंटिंग ने किताब की खूबसूरती में चार चाँद लगा दिये हैं। किताब पठनीय ही नहीं संग्रहणीय भी है।
•●•
-सिद्दीक़ अहमद मेव
लेखक,कवि एवं इतिहासकार
नूह
. मो॰ नं॰-9813800164
🙏🏻
श्री राममोहन राय जी द्वारा लिखित यात्रा वृतांत "सुहाना सफर -नेदर लेण्ड" पुस्तक में उन्होंने नेदर लेण्ड के इतिहास-भूगोल ही नही बल्कि वहां के समाज,सभ्यता और संस्कृति का भी सुंदर चित्रण किया है। वहां के नागरिकों द्वारा सायकिल भ्रमण और चप्पू वाली नौका पर नौका विहार को प्राथमिकता देना उनके पर्यावरण के प्रति सजकता को दर्शाता है। यह यात्रा वृतांत पाठक को लेखक के साथ आभासी उपस्थिति का एक सुन्दर मनोरम अनुभव प्रदान करता है।
-धर्मानन्द लखेड़ा
ऋषिकेश (उत्तराखण्ड)
🙏🏻
प्रिय राम मोहन भाई,
आशा है तुम और कांता बहन सकुशल व स्वस्थ्य होंगे।
बेटा-बेटी, दामाद-बहु तथा बच्चों को शुभाशीष एवं उनके मंगलकामना की प्रार्थना।
मुझे तुम्हारी दो नई पुस्तकें 'आमार बांग्लार झूली' एवं 'सुहाना सफर नीदरलैंड्स' प्राप्त हुईं।
यात्रा वृत्तांत को लेकर लिखी गई तुम्हारी ये नई आमद वाकई काबिले तारीफ़ है।
पूरा तो नहीं किंतु जितना भी अबतक पन्ना पलट पाया, उसे पढ़कर रोमांचित महसूस कर रहा हूं।
यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद तुम निरंतर पुस्तकें लिखने का एक जटिल मगर साहस भरा बड़ा काम कर रहे हो।
दोनों पुस्तकों में जिस तरह से तुमने दर्ज इतिहास, अनुभव, स्मृति और विभिन्न घटनाक्रमों का जिक्र कर विस्तृत ब्योरा पेश किया है, यह तुम्हारे सृजनशील एवं संवेदनशील होने का परिचायक हैं।
मैं चाहता हूं कि दिल्ली में इन दोनों पुस्तकों की दो कॉपी मेरे नाम पर भेज दो ताकि वहां स्थित गांधी आश्रम ग्रंथागार में जरूरतमंद पढ़कर इसका लाभ उठा सकें।
तुम्हें सहृदय शुभकामना, अभिनंदन व आशीर्वाद!
~ शंकर कुमार सान्याल
Sir good evening. Hope you might have been enjoying your journey in foreign countries. Sir the way you prepare the videos and write any message, that is inspiring and knowledge increasing . I usually see the videos and your write up and feel pleasure that I am in touch with you since 1991-92. When ever I meet you I get same love and affection from you as earlier. I am grateful to you for it. I can’t repay you for your love and affection . Waiting for your arrival at Panipat and then in school. 🙏🙏
R P Sharma, National Public School, Panipat
❤️
@" साइकिलों ,नहरों और शांति का देश : नीदरलैंड" @
* यात्रा वृतांत
( लेखक : राम मोहन राय )
* डा. अमिताभ शुक्ल
किसी स्थान और संसार के विभिन्न भागों के वास्तविक अनुभव के लिए प्रत्यक्ष भ्रमण से अधिक विश्वसनीय कोई अन्य माध्यम नहीं हो सकता हे.
दूसरा वैकल्पिक माध्यम किसी अच्छे यात्रा वृतांत के माध्यम से किसी स्थान अथवा देश विशेष के बारे में ज्ञान और जानकारी प्राप्त करना हो सकता है.
दुनिया के एक विशेष देश " नीदरलैंड " के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने हेतु हाल ही में एक किताब " सुहाना सफर : नीदरलैंड " मुझे प्राप्त हुई है.
इस किताब के लेखक वरिष्ठ समाजसेवी ,गांधीवादी और शांति कार्यकर्ता श्री राम मोहन राय जी हैं जिन्होंने विगत वर्ष 2023 में नीदरलैंड के 57 दिनों के प्रवास के अनुभवों को बहुत खूबसूरती के साथ इस किताब में पिरोया है.
यह किताब 152 पृष्ठ 40 छोटे ,छोटे खंडों में विभक्त है, स्थानों के चित्र वर्णन को सजीवता प्रदान करते हैं.
सरल ,बोधगमय भाषा में किताब को पढ़ना शुरू करते हुए आगे के विवरण पढ़ने की उत्सुकता जागृत हो जाती है.
" नहरों का शहर " और " साइकिलों का शहर " शीर्षक के अनुभवों में एमस्टर्डम की इन दो अनूठी विशेषताओं के विषय में बताया है। अमस्टल नदी पर बसे एमस्टरडम शहर में 165 नहरें हैं,यह साफ ,सुथरी झीलें परिवहन का साधन भी हैं.
दूसरी विशेषता साइकिलों की लोकप्रियता और बहुतायत से इसके प्रयोग की है. इस शहर की जनसंख्या 7,80,559 है जबकि , साइकिलों की संख्या इससे एक लाख अधिक 8,81,000 है.
पूरे देश में लगभग 2 करोड़ 40 लाख साइकिलें हैं . केवल 13 प्रतिशत जनसंख्या ही कार्य स्थलों पर जाने के लिए कार का उपयोग करते हैं जबकि , 87 प्रतिशत लोग साइकिलों का .
अनेकों और विशेषताएं इस देश की हैं जिनके बारे मे तथ्य परक ,रोचक विवरण जिन अध्यायों में हैं उनका उल्लेख आवश्यक प्रतीत होता है.
इनमें " बिना सेना देश की सीमा " , " विश्व धरोहर ब्रुख " , " वान गॉग आर्ट म्यूजियम " ( विश्व का प्रख्यात कला केंद्र ) ,आदि हैं.
एक सच्चे भारतीय की आत्मा आ. राय साहब में बसती है जब अधिकांश स्थानों पर भ्रमण का लुफ्त प्राप्त करते हुए भी उनकी स्मृतियों से भारत , यहां के लोग ,जीवन और यादें नहीं छूटती हैं. इस लिए वह कई स्थानों में तुलना करते हुए भारत का जिक्र करते हैं. इसमें यही भाव होता है कि, " काश .. भारत और भारत का पर्यावरण ,स्वच्छता अथवा जनता का आचरण ऐसा होता "!!
एक अध्याय " नीदरलैंड में महात्मा जी " में एमस्टर्डम के मुख्य चिरचिल्लिया लॉन में वर्ष 1992 में स्थापित की गई प्रतिमा ,उसकी स्थापना की घटनाओं का वर्णन है.
गांधी वादी विचारों से प्रेरित और विश्व शांति की स्थापना के लिए संलग्न लेखक ने विशेष रूप से
" वीजा मुक्त बॉर्डर " अध्याय में यूरोप के एकीकरण के बाद अपनी यात्रा में वीजा की बाध्यता समाप्त होने से होने वाली सुविधाओं का उल्लेख किया है. इस संदर्भ में उन्होंने उनके और साथियों द्वारा किए गए कार्यों को भी रेखांकित किया है.
निश्चित ही , जिन्हें विश्व के अन्य देशों का अनुभव है ,अथवा स्वयं अनुभव न होते हुए भी जानने समझने की इच्छा है उन्हें यह रोचक किताब पढ़कर आनंद आएगा और उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि होगी .
किताब पर प्रमुख रूप से " दो शब्द " प्रख्यात वरिष्ठ गांधीवादी विचारक आ. श्री सुज्ञान मोदी जी द्वारा लिखे गए हैं. विद्वता के अनुरूप आध्यात्मिक शैली में उन्होंने " यात्रा वृतांत साहित्य " के महत्व पर प्रकाश दिया है.
नीदरलैंड में बसी वरिष्ठ और प्रख्यात साहित्यकार , गांधी वादी विचारक और हिंदी सेवी श्रीमती पुष्पिता अवस्थी द्वारा किताब की भूमिका " देश की आत्मकथा में होती हैं व्यक्ति की अपनी कथा की धड़कनें " सार्थक हैं. इसमें जैसा मैंने जिक्र किया है कि, स्वीडन देश की कथा राम मोहन राय ने अपनी आत्मा को स्पर्श करने वाले अनुभवों के आधार पर लिखी है.
* किताब का शीर्षक : सुहाना सफर नेदरलेंडस.
* लेखक : राम मोहन राय
* प्रकाशक : यूनिक्रिएशन पब्लिशर्स ,कुरुक्षेत्र .
* प्रकाशन वर्ष : 2024
* पृष्ठ संख्या :152
* मूल्य : रु. 250 /
Comments
Post a Comment