Posts

Showing posts from June, 2024

सुहाना सफ़र - 9(Switzerland - 9) Village Brienz

Image
(Switzerland - 9)       Lake Brienz          हमें तीन रात और चार दिन इस झील के किनारे बने अतिथि गृह में ही रहने का अवसर मिला. हम सुबह ही नाश्ता करके निकलते और फिर शाम तक इस झील के किनारे - किनारे स्थित अनेक दर्शनीय स्थलों पर जाकर उनका आनंद लेते. वास्तव मे इसके चारों तरफ के स्थानों को देखने के लिए ही पूरे 8-10 दिन चाहिए. झील क्या यह तो पूरा समंदर ही था. जहां एक छोर से दूसरा दिखाई नहीं देता था.      इसका वास्तविक नाम लेक ब्रिएन्ज़ (जर्मन: ब्रिएन्ज़र्सी) है. स्विटज़रलैंड के बर्न कैंटन में आल्प्स के ठीक उत्तर में यह स्थित है। इसकी लंबाई लगभग 14 किलोमीटर (8.7 मील), चौड़ाई 2.8 किलोमीटर (1.7 मील) और अधिकतम गहराई 260 मीटर (850 फीट) है। इसका क्षेत्रफल 29.8 वर्ग किलोमीटर (11.5 वर्ग मील) है; सतह समुद्र तल से 564 मीटर (1,850 फीट) ऊपर है।  अन्य बातों के अलावा, यह अपने पूर्वी छोर पर आरे की ऊपरी पहुंच से, अपने दक्षिणी किनारे पर गीसबाख से, जो झील से 2,000 मीटर (6,600 फीट) से अधिक ऊंचे फाउलहॉर्न और श्वार्ज़ोरेन की खड...

सुहाना सफ़र - 7 (Switzerland - 7) Lake Brienz

Image
(Switzerland - 7)       Lake Brienz          हमें तीन रात और चार दिन इस झील के किनारे बने अतिथि गृह में ही रहने का अवसर मिला. हम सुबह ही नाश्ता करके निकलते और फिर शाम तक इस झील के किनारे - किनारे स्थित अनेक दर्शनीय स्थलों पर जाकर उनका आनंद लेते. वास्तव मे इसके चारों तरफ के स्थानों को देखने के लिए ही पूरे 8-10 दिन चाहिए. झील क्या यह तो पूरा समंदर ही था. जहां एक छोर से दूसरा दिखाई नहीं देता था.      इसका वास्तविक नाम लेक ब्रिएन्ज़ (जर्मन: ब्रिएन्ज़र्सी) है. स्विटज़रलैंड के बर्न कैंटन में आल्प्स के ठीक उत्तर में यह स्थित है। इसकी लंबाई लगभग 14 किलोमीटर (8.7 मील), चौड़ाई 2.8 किलोमीटर (1.7 मील) और अधिकतम गहराई 260 मीटर (850 फीट) है। इसका क्षेत्रफल 29.8 वर्ग किलोमीटर (11.5 वर्ग मील) है; सतह समुद्र तल से 564 मीटर (1,850 फीट) ऊपर है।  अन्य बातों के अलावा, यह अपने पूर्वी छोर पर आरे की ऊपरी पहुंच से, अपने दक्षिणी किनारे पर गीसबाख से, जो झील से 2,000 मीटर (6,600 फीट) से अधिक ऊंचे फाउलहॉर्न और श्वार्ज़ोरेन की खड़ी, जंगली औ...

सुहाना सफ़र - 8(Switzerland - 8 ) Brienz Guest house.

Image
(Switzerland-8)   Brienze पहुंचने पर हम एक अतिथिगृह मे पहुचे जिसका संचालन Sara schmidth और उनके सहयोगी Andrei Creanga चलाते हैं. हम अपने देश मे यदि किसी युवा लड़का - लड़की को एक साथ देखते हैं तो हम उनके रिश्ते तलाशना शुरू कर देते हैं जबकि यहां वे मात्र युवक - युवती हैं और उनके आपसी समबन्ध क्या है, इनकी जानकारी लेना कोई अच्छी बात नहीं समझी जाती. ये दोनों मिल कर ही इस अतिथि गृह का संचालन करते हैं. इस गृह की location बहुत ही रमणीय है. मीलों फैली झील का किनारा और उसके उस पर आकाश चूमती पर्वत श्रृंखला. यह झील यहां से लगभग 25-30 किलोमीटर दूर स्थित एक अन्य शहर Interlocken तक फैली है. Interlocken नाम ही इसलिए है कि झील दोनों कस्बों को जोड़ने का काम करती है. इसका प्राकृतिक दृश्य अत्यंत प्रभावित करता था. इसी झील मे पास से ही एक नदी जो एक नाले की तरह सकड़ी थी दूसरी तरफ की पहाड़ों से आकर बहती हुई इसमे समा रहीं थी. इस नाले का पानी इतना पारदर्शी और स्वच्छ था जिसकी कल्पना हम वर्तमान मे अपने देश मे नहीं कर सकते.       इसी झील के किनारे अनेक पर्यटकों ने अ...

सुहाना सफ़र 6. Switzerland - (In way to Brienz )

Image
Diary - 6     हमारा पहला पड़ाव यहां से लगभग 200 किलोमीटर दूर एक कस्बा ब्रेजन रहा. रास्ते भर प्राकृतिक सौंदर्य से भरा एक अजब ही नजारा रहा, जिसे हम अनेक घरों मे लगे वॉल पोस्टर से महसूस कर सकते हैं पर यहां तो ऐसा महसूस हो रहा था मानो हम रंग बिरंगे उन पोस्टर्स की अकल्पनीय रील मे से गुजर रहे हो.    ऊंचे ऊंचे पर्वत शृंखला मे इठलाते हुई घुमावदार सडकों से प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा बहुत ही सुन्दर था. यहां भी हमे अपने देश की यादें बरकरार रहीं. बड़ी बड़ी झीलें देख कर कभी हमे हमे यह झीलों की नगरी उदयपुर लगता, पहाडियों को देख कर कुल्लू - मनाली की याद आती, चारो तरफ ऊंची ऊंची बर्फीली पहाडियों से घिरी यह घाटी कश्मीर की याद दिलाती, फ़ूलों की ये घाटियां हिमाचल प्रदेश और मणिपुर से कहीं भी कम नहीं है और जल प्रपात देख कर तो गौमुख और केदारनाथ के पास श्यामा वन की याद आई. घूम हम स्विटजरलैंड मे रहे थे और तुलना हम अपने देश से कर रहे थे. वैसा भी क्या कमाल है इस छोटे से देश जिसकी कुल आबादी 80 लाख के करीब है, यह सब सौंदर्य एक खिते मे ही समाया हुआ है और हमारे विशाल देश मे भी ये सब ची...

सुहाना सफ़र - 5(Switzerland - 5) Basel

Image
  बासेल (Basel)    हमारा हवाई जहाज जिस एयरपोर्ट पर उतरा, वह स्विटजरलैंड की साँस्कृतिक राजधानी Basel का    Basel Mulhouse Freiburg अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था. यह शहर से मात्र चार किलोमीटर दूर जर्मनी और फ्रांस की सीमा के निकट ही है.  यह शहर रहिन नदी के दोनों तरफ बसा हुआ है और इसमे लगभग 800 वर्ष पुरानी Gothic परंपरा पर cathedral बहुत ही दर्शनीय है. हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं और इसकी कलाकारी को निहारते है. लाल रंग के पत्थर से बने टाउन हॉल जो की नगर की बिल्कुल बीच में है, उसकी तो छता ही निराली है.   इसे Baselstad के नाम से भी जाना जाता है और यह इस देश के 26 जनपदों मे से एक प्रमुख जनपद है. तीन नगर निगम इसके अंतर्गत है और यह खुद दो भागों शहरी और देहात मे बँटा है. इन दोनों की कुल जनसंख्या 201,156 है और प्रत्येक निवासी की प्रतिव्यक्ति आय लगभग 2 लाख स्विस फ़्रैंक है. यह युरोप का सातवां बड़ा जीडीपी आर्थिक केंद्र है और देश का 94 प्रतिशत केमिकल और pharmaceuticals का निर्यात यहीं से होता है. यहां बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अनेक कार्यालय हैं और ...

सुहाना सफ़र - 4

Image
घुमक्कड़ की डायरी  (Switzerland - 4)  बासेल (Basel)    हमारा हवाई जहाज जिस एयरपोर्ट पर उतरा, वह स्विटजरलैंड की साँस्कृतिक राजधानी Basel का     अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था. यह शहर से मात्र चार किलोमीटर दूर जर्मनी और फ्रांस की सीमा के निकट ही है.  यह शहर रहिन नदी के दोनों तरफ बसा हुआ है और इसमे लगभग 800 वर्ष पुरानी Gothic परंपरा पर cathedral बहुत ही दर्शनीय है. हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं और इसकी कलाकारी को निहारते है. लाल रंग के पत्थर से बने टाउन हॉल जो की नगर की बिल्कुल बीच में है, उसकी तो छटा ही निराली है.   इसे Baselstad के नाम से भी जाना जाता है और यह इस देश के 26 जनपदों मे से एक प्रमुख जनपद है. तीन नगर निगम इसके अंतर्गत है और यह खुद दो भागों शहरी और देहात मे बँटा है. इन दोनों की कुल जनसंख्या 201,156 है और प्रत्येक निवासी की प्रतिव्यक्ति आय लगभग 2 लाख स्विस फ़्रैंक है. यह युरोप का सातवां बड़ा जीडीपी आर्थिक केंद्र है और देश का 94 प्रतिशत केमिकल और pharmaceuticals का निर्यात यहीं से होता है. यहां बहुराष्ट्रीय कंपनियों क...

My pics

Image