सुहाना सफ़र - 9(Switzerland - 9) Village Brienz
(Switzerland - 9) Lake Brienz हमें तीन रात और चार दिन इस झील के किनारे बने अतिथि गृह में ही रहने का अवसर मिला. हम सुबह ही नाश्ता करके निकलते और फिर शाम तक इस झील के किनारे - किनारे स्थित अनेक दर्शनीय स्थलों पर जाकर उनका आनंद लेते. वास्तव मे इसके चारों तरफ के स्थानों को देखने के लिए ही पूरे 8-10 दिन चाहिए. झील क्या यह तो पूरा समंदर ही था. जहां एक छोर से दूसरा दिखाई नहीं देता था. इसका वास्तविक नाम लेक ब्रिएन्ज़ (जर्मन: ब्रिएन्ज़र्सी) है. स्विटज़रलैंड के बर्न कैंटन में आल्प्स के ठीक उत्तर में यह स्थित है। इसकी लंबाई लगभग 14 किलोमीटर (8.7 मील), चौड़ाई 2.8 किलोमीटर (1.7 मील) और अधिकतम गहराई 260 मीटर (850 फीट) है। इसका क्षेत्रफल 29.8 वर्ग किलोमीटर (11.5 वर्ग मील) है; सतह समुद्र तल से 564 मीटर (1,850 फीट) ऊपर है। अन्य बातों के अलावा, यह अपने पूर्वी छोर पर आरे की ऊपरी पहुंच से, अपने दक्षिणी किनारे पर गीसबाख से, जो झील से 2,000 मीटर (6,600 फीट) से अधिक ऊंचे फाउलहॉर्न और श्वार्ज़ोरेन की खड...