Posts

Showing posts from October, 2024

My trip to Milan, Italy (सुहाना सफ़र - 3)

Image
मिलान के मुख्य चौक को Piazza Duomo पुकारा जाता है जो मूलतः इटालियन भाषा का शब्द है. यहां के लोगों को अपनी भाषा पर बहुत गर्व है. ऐसा नहीं है कि यहां अंग्रेजी नहीं समझी जाती परंतु यदि कोई गैर इतालवी कुछ शब्द भी उनकी भाषा में बोल दे तो वे उसे बहुत ही आत्मीय होकर सम्मान देते है. वैसे भी इस पूरे देश में दक्षिण एशिया के देशों की संख्या काफ़ी है और खासतौर से बांग्लादेशी लोगों की. हर मोहल्ले में आपको किराने की दुकान ये ही चलाते मिलेंगे और मार्केट में थोड़ी थोड़ी दूर पर खिलौने, मोबाइल चार्जर, पावर बैंक, इयर फोन आदि बेचते हुए भी और वह भी उसी तरह सौदेबाजी करते हुए जैसे अक्सर हम भारतीय बाजार में देखते है. इसलिए हमें भी वहां घूमते हुए भाषा की दिक्कत नहीं रहती है.     इस चौंक की खासियत यह है कि इसकी पश्चिम की तरफ़ एक भव्य कैथड्रल है जो लगभग सैंकड़ों वर्ष पुराना है इसके शिखर पर जाने के स्वचालित सीढियों का प्रयोग करना होगा. इसकी खूबसूरती का आलम यह है कि इसकी भव्यता हर किसी को अपनी और आकर्षित करती है. और सामने एक घुड़ सवार वीर सेना नायक बैगोनो की एक मूर्ति लगी है. ...

Switzerland to Kashmir (घुमक्कड़ की डायरी - 16)

Image
आज शादी का दिन है और सुबह से ही हम इस घर में चहल पहल देख रहे हैं. बहुत ज्यादा खुशी इस बात की हुई कि इस अवसर पर पूरे देश के लोगों से मिलने का  अवसर भी मिला. कई मित्र तेलंगाना से हैं, कोई महाराष्ट्र से है और कोई गोवा से. निर्मला दीदी कहा करती थी की खुशियां बांटने से बढ़ती है और आज हम इसका एक प्रत्यक्ष नमूना देख रहे थे. शादी ब्याह का अर्थ है गीत, संगीत और नृत्य और इन तीनों का अद्भुत संगम आज हमें यहां मिला. कल 11:00 बजे सुबह से महिलाओं ने अपना संगीत का कार्यक्रम शुरू किया था और आज सुबह 4:00 बजे तक चला और अब फिर दिन के 12:00 बजे संगीत शुरू हो गया है और उम्मीद करते हैं कि जब तक विदाई  नहीं होगी तब तक यह चलता रहेगा. इतना जोश  तालमेल है और सुर संगम है की सब जगह आनंद और मंगल की अनुभूति और उसकी गूंज सुनाई देती है. मैंने एक से पूछा कि महिलाएं क्या गा रही हैं तो उनका जवाब था कि यह गा रहीं हैं की दुल्हन तैयार है अपने दूल्हे के साथ जाने के लिए, अब आप आ जाइए और इसे ले जाइए. क्या अजीब मस्ती है इस गीत संगीत में और कितनी सुंदर भाव व्यक्ति भी. कश्मीर के वाद्य यंत्र भ...

Switzerland to Kashmir (घुमक्कड़ की डायरी - 15)

Image
हमारा स्वभाव उत्सव धर्मिता का है अर्थात हम तीज - त्योहार एवं पारिवारिक समारोह चाहे वह शादी के हो अथवा जन्मोत्सव के या इसके अलावा कोई ओर, तो उसे बहुत ही आनंद से मनाते हैं. मुझे ने केवल भारत में अपितु दक्षिण एशिया के अनेक देशों में जाने का तथा वहां के उत्सवों अर्थात विवाह समारोह में जाने का मौका मिला.   कुछ वर्ष पूर्व में ही लाहौर (पाकिस्तान) में मेरी मुंह बोली बहन जुबेदा नॉमिनी की बेटी असमारा की शादी में शामिल होने के लिए लाहौर गया था. इसके बाद पद्मश्री एसपी वर्मा जी के सुपुत्र के विवाह में भाग लेने के लिए जम्मू जाने का अवसर मिला. मित्र मारुति के बेटी की शादी में शामिल होने के लिए चेन्नई (तमिलनाडु) जाने का मौका मिला तो श्री शंकर कुमार सान्याल के सुपुत्र के विवाह में शामिल होने के लिए कोलकाता (वेस्ट बंगाल) में जाने का मौका मिला.     42 वर्ष पूर्व मेरी खुद की शादी उदयपुर (राजस्थान) में हुई. मेरे तीनों बच्चों की शादियां अलग-अलग प्रांतों में हुई है  मेरी बड़ी बेटी की राजस्थान, छोटी बेटी की झारखंड और बेटे की शादी पंजाब में हुई.   शादियों में...

Switzerland to Kashmir (घुमक्कड़ की डायरी - 13)

Image
अभिनव गुप्त गुफा, बीरवाह  श्री महामति अभिनव गुप्त न केवल कश्मीर में अपितु पूरे विश्व में शैव और तंत्र विद्या के एक महान शिल्पी हैं. आज बीरबह में उनकी गुफाएं, जहां उन्हें अपने 500 संत अनुयायियों के साथ रहे थे उसके दर्शन करने का सुअवसर  मिला. इस गुफा पर पहुंचने के लिए सड़क से लगभग 350 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है और तब जाकर उसे गुफा के दर्शन होते हैं. यह जानकर बहुत आश्चर्य होता है कि इस छोटे से मुहाने की गुफा में किस तरह से आचार्यवर्य एवं उनके शिष्य अपना जीवन व्यतीत करते हुए कठोर साधना और तपश्चार्य से रहते थे. गुफा बहुत ही सुंदर, अलौकिक और प्राकृतिक है जिसे देखकर ऐसे लगता है कि मानो कि किसी कुशल शिल्पकारों ने इसे गढ़ा है. ऐसी गुफा में आकर न केवल  आध्यात्मिक शांति मिलती है वहीं अनेक पुण्य का लाभ भी होता है. श्रीमान अभिनव गुप्त के बारे में जानकारी के लिए अनेक ग्रंथ उपलब्ध हैं परंतु साथ-साथ विकिपीडिया पर भी इसका वर्णन है जिनके जीवन वृतांत के लघु अंश को में वहीं से साभार प्रस्तुत कर रहा हूं            ...