सुपथ पर चले -अफवाहों से बचे । करे राष्ट्र निर्माण

*सुपथ पर चले -झूठ ,प्रपंच और अफवाहों से बचें* *Inner voice* *Nityanootan Broadcast Service* ) बचपन से ही मेरे माता-पिता की प्रेरणा रहती की गायत्री मंत्र का पाठ करके अपनी शुद्ध बुद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए ताकि हम सुपथ पर चले व निंदा- चुगली, घृणा ,प्रपंच व झूठ से बचे । वे हमें इसका सस्वर पाठ करवाते । *ॐ *भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् गायत्री मंत्र का अर्थ* ... *उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अन्तःकरण में धारण करें. वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें*. वे लोग सचमुच ही दया के पात्र है जो सुबह-२ उठते ही हिन्दू-मुसलमान का राग अलापने लगते है । मेरे कई मित्र हमे ऐसे ही मैसेज भेजते है । उन्हें लगता है कि हम इससे परेशान होंगे । पहले तो सचमुच ऐसा हुआ ,पर अब ऐसे लोगों पर दया आती है । कई भाई-बहन तो ऐसे मैसेज फॉरवर्ड करेंगे जो उन्होंने ने भी नही पढ़े ,बस उन पर हिन्दू-मुसलमान का टैग होना चाहिये बस फिर क्या ,उनकी प्रातःकालीन कार्यवाही...