भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ आर वेंकटरमन

भारत के आठवें राष्ट्रपति डॉ रामास्वामी वेंकटरमन एक सुप्रसिद्ध वकील व अग्रणी स्वतन्त्रता सेनानी थे । उनका जन्म आज ही के दिन 4 दिसम्बर, 1910 को तमिलनाडु के तंजौर ज़िले के राजामण्डम गाँव मे हुआ था और मृत्यु 27 जनवरी, 2009 को 98 वर्ष की अवस्था मे दिल्ली में ।
   स्व0 दीदी निर्मला देशपांडे जी के साथ उनके घनिष्ठ मैत्री संबंध थे । जब वे राष्ट्रपति निर्वाचित हुए तो हम दीदी के साथ उन्हें बधाई देने उनके दिल्ली आवास पर गए थे । जब दीदी ने उन्हें मेरा परिचय देते हुए बताया कि मेरा ताल्लुक पानीपत से है तो उन्होंने पानीपत की महाभारत से लेकर वर्तमान इतिहास को बतलाना शुरू किया ।
   वे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के प्रबल समर्थक थे । उन्होंने कहा कि भारत मे बच्चों को a for Apple न पढ़ा कर A for Allah, B for Budh , C for Christ आदि -२ सिखाना चाहिए ।
   उनकी जन्मदिन पर उन्हें सादर नमन व विनम्र श्रद्धांजलि।💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏
यह चित्र वर्ष 1987 का है जब हम उन्हें उनके निर्वाचन पर बधाई देने गए । साथ है बिहार के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ जयदेव जी व राजस्थान के पूर्व मंत्री व हरिजन सेवक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष मास्टर आदित्येन्द्र जी
सादर, राम मोहन राय
04.12.2019

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family