भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ आर वेंकटरमन
भारत के आठवें राष्ट्रपति डॉ रामास्वामी वेंकटरमन एक सुप्रसिद्ध वकील व अग्रणी स्वतन्त्रता सेनानी थे । उनका जन्म आज ही के दिन 4 दिसम्बर, 1910 को तमिलनाडु के तंजौर ज़िले के राजामण्डम गाँव मे हुआ था और मृत्यु 27 जनवरी, 2009 को 98 वर्ष की अवस्था मे दिल्ली में ।
स्व0 दीदी निर्मला देशपांडे जी के साथ उनके घनिष्ठ मैत्री संबंध थे । जब वे राष्ट्रपति निर्वाचित हुए तो हम दीदी के साथ उन्हें बधाई देने उनके दिल्ली आवास पर गए थे । जब दीदी ने उन्हें मेरा परिचय देते हुए बताया कि मेरा ताल्लुक पानीपत से है तो उन्होंने पानीपत की महाभारत से लेकर वर्तमान इतिहास को बतलाना शुरू किया ।
वे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के प्रबल समर्थक थे । उन्होंने कहा कि भारत मे बच्चों को a for Apple न पढ़ा कर A for Allah, B for Budh , C for Christ आदि -२ सिखाना चाहिए ।
उनकी जन्मदिन पर उन्हें सादर नमन व विनम्र श्रद्धांजलि।💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏
यह चित्र वर्ष 1987 का है जब हम उन्हें उनके निर्वाचन पर बधाई देने गए । साथ है बिहार के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ जयदेव जी व राजस्थान के पूर्व मंत्री व हरिजन सेवक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष मास्टर आदित्येन्द्र जी
सादर, राम मोहन राय
04.12.2019
स्व0 दीदी निर्मला देशपांडे जी के साथ उनके घनिष्ठ मैत्री संबंध थे । जब वे राष्ट्रपति निर्वाचित हुए तो हम दीदी के साथ उन्हें बधाई देने उनके दिल्ली आवास पर गए थे । जब दीदी ने उन्हें मेरा परिचय देते हुए बताया कि मेरा ताल्लुक पानीपत से है तो उन्होंने पानीपत की महाभारत से लेकर वर्तमान इतिहास को बतलाना शुरू किया ।
वे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के प्रबल समर्थक थे । उन्होंने कहा कि भारत मे बच्चों को a for Apple न पढ़ा कर A for Allah, B for Budh , C for Christ आदि -२ सिखाना चाहिए ।
उनकी जन्मदिन पर उन्हें सादर नमन व विनम्र श्रद्धांजलि।💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏
यह चित्र वर्ष 1987 का है जब हम उन्हें उनके निर्वाचन पर बधाई देने गए । साथ है बिहार के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ जयदेव जी व राजस्थान के पूर्व मंत्री व हरिजन सेवक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष मास्टर आदित्येन्द्र जी
सादर, राम मोहन राय
04.12.2019
Comments
Post a Comment