इराक में जनता राज की तरफ
ये खूबसूरत तस्वीर इराक की है जहां जनता ने संसद सहित इराक की सभी सरकारी इमारतों पर कब्ज़ा कर लिया है। तस्वीर में एक प्रदर्शनकारी वहां की संसद में निर्वाचित प्रतिनिधि की कुर्सी पर बैठा हुआ है। दरअसल इराक में प्रदर्शनकारी जनता पिछले कई महीनों से रोज़गार की मांग और देश को अमेरिका से मुक्त कराने , खस्ताहाल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरीको लेकर सड़कों पर हैं। सरकार के इशारे पर प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों द्वारा गोलियां बरसाने से अब तक हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है और 15,000 लोग घायल हुए हैं. भड़की जनता ने पूरे इराक को अपने कब्ज़े में ले लिया है और कल वहां के प्रधानमंत्री आदिल मेहदी ने इस्तीफ़ा दे दिया है। इराकी जनता के इस संघर्ष को लाल सलाम <3
Comments
Post a Comment