स्पीक टू लीड ngo के सहयोग व सहायता के क्षेत्र में बढ़ते कदम

माता सीता रानी सेवा संस्था, पानीपत( इंडिया) द्वारा निर्मला देशपांडे संस्थान, पाN में स्ट्रीट चिल्ड्रन एवं बाल श्रमिक बच्चों के लिए चलाए जा रहे हाली अपना स्कूल में गरम जैकेट वितरण समारोह' स्पीक टू लीड' संस्था के सौजन्य से प्रमुख शिक्षाविद श्री महेंद्र सबलोक एवं उनकी पत्नी कमलेश सबलोक के द्वारा किया गया । 'स्पीक टू लीड' संस्था अमेरिका में शिक्षा प्राप्त कर रहे एक प्रतिभाशाली छात्र शिवम स्याल के नेतृत्व में चलाई जा रही है ,जो विद्यार्थियों एवं युवाओं में जनचेतना का काम कर सहयोग जुटाते हैं। इस संस्था के निदेशक शिवम स्याल की प्रेरणा से उसके नाना महेंद्र सबलोक ने इन जैकेट्स को विद्यार्थियों के लिए जुटाया। उन्होंने कहा कि सपीक टू लीड संस्था के द्वारा शिवम स्याल ऐसे होनहार विद्यार्थियो की मदद करना चाहते है जो आर्थिक आभावों के कारण आगे नही बढ़ सकते ।
                इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र कादयान की पत्नी व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती कपिला कादियान शामिल हुई। उन्होंने इसे एक उपकार  एवं  धर्मार्थ कार्य कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बालक का अधिकार है। प्रकृति द्वारा बालकों को समान रूप से बुद्धि एवं गाहय शक्ति दी  गई है ।यदि उसे अवसर मिले तो वह न केवल शिक्षा प्राप्त कर सकता है बल्कि  अपनी योग्यता से किसी भी चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकता है ।भारत के संविधान में भी हर बालक-बालिका को समान रूप से  जन्म, लालन-पालन, शिक्षण एवं उद्देश्य प्राप्ति के अवसर प्रदान करने का अधिकार दिया गया है।  महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक कोई कानून कितना भी सख्त क्यों ना हो, उसका निवारण नहीं कर सकता ।
             
हाली पानीपती  ट्रस्ट के महासचिव श्री राम मोहन राय ने कहा कि हाली अपना स्कूल एक बहुउद्देशीय प्रेरणा स्कूल है, जो बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित कर उनको शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता है । उन्होंने सपीक तो लीड के कार्यकारी शिवम स्याल का आभार व्यक्त किया जो अपनी प्रतिभा से अपने देश के बच्चों के लिये ऐसे साधन उपलब्ध करवाते है जिससे वे विकसित होकर स्वावलम्बी बने ।
                    इस अवसर पर माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णकांता एवं हाली अपना स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती प्रिया लूथरा ने संस्था एवं स्कूल की गतिविधियों को रखा एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अजीत सिंह, पूजा सैनी, रोज़ी चावला, दिनाक्षी, प्रीती गुलिया, सोनिया, कीर्ति, शालिनी और अनुपा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर