Statement of Gandhi Global Family on present scenario

*गांधी ग्लोबल फैमिली का वर्तमान स्थिति पर प्रस्ताव/ वक्तव्य*
       गांधी ग्लोबल फैमिली, देश में धर्म के भेदभाव पर बने सिटीजनशिप कानून का पुरजोर विरोध करती है तथा इसे राष्ट्रीय आज़ादी के मूल्यों ,भारतीय संविधान तथा भारतीय मान्यताओं का विरोधी मानती है ।
     पूरे देश की जनता विशेषकर विद्यार्थी जिस तरह से व्यापक स्तर पर इसके विरोध में उतरे है वह इस बात का सूचक है कि हमे ऐसे कोई भी बात असहनीय है जो हमारे धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक स्वरूप के विपरीत हो । हम ,जनता के शांति पूर्ण अहिंसात्मक विरोध के प्रति अपना समर्थन व एकजुटता व्यक्त करते है तथा देश की तमाम देशभक्त व धर्मनिरपेक्ष जनता से अपील करते है कि जनविरोधी कानूनों के विरोध में वे अपना हस्तक्षेप दर्ज करवाए । हम सभी गाँधीजन ,रचनात्मक संस्थाओ व संगठनों को भी आह्वान करते है कि वे राष्ट्रीय आज़ादी के मूल्यों व सिद्धान्तों की रक्षा के लिये एकजुट होकर जनता का मार्गदर्शन करें ।
      हम , सभी आंदोलनकरियो से भी अपील करते है वे अपने संघर्ष को सत्याग्रह के सत्य एवम अहिंसा के माध्यम से लड़े तथा किसी भी प्रकार की हिंसात्मक व्यवहार को सर्वथा नकार दे । हम विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध की पुलिस व अन्य बलों द्वारा हिंसात्मक जोरजबरदस्ती की भी निंदा करते है ।
 अन्याय व दमन का विरोध करना हम सब का कर्तव्य है और हमे इसे लगातार जारी रखना है । हम सरकार से भी मांग करते है कि  भेदभाव पूर्ण ऐसे जनविरोधी कानून को तुरंत वापिस ले।
( गांधी ग्लोबल फैमिली की राष्ट्रीय समिति)

Comments

Popular posts from this blog

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, Panipat, .Some glimpses of 3rd day./04.10.2025. National Youth Project, Gandhi Global Family, Sant Nirankari Mission