माता सीता रानी सेवा संस्था का स्थापना दिवस

महिलाओं के अग्रणी संगठन माता सीता रानी सेवा संस्था के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर निर्मला देशपांडे संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अपने उदगार प्रगट करते हुए पानीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संस्थापक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि माता सीता रानी ने अपना सम्पूर्ण जीवन ,महिलाओं के शिक्षण प्रशिक्षण , विकास व सशक्तिकरण को समर्पित किया । उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़े स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लिया तथा उस दौरान जेल गयी । खादी ,हरिजन सेवा तथा रचनात्मक कार्यो को लक्ष्य बना कर पिछड़े ,दलितो ,महिलाओं तथा समाज के अन्य कमजोर तबकों को एकजुट कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने का काम किया । आज़ादी के बाद संत विनोबा भावे तथा उनकी आध्यात्मिक शिष्या व मानस पुत्री निर्मला देशपांडे जी की प्रेरणा से तत्कालीन संयुक्त पंजाब में भूदान यात्रा में भाग लिया । उन्होंने महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिये एक संगठित आंदोलन की शरुआत की । यही कारण था कि महिलाओं पर हिंसा करने वाले लोग स्व0 माता जी के नाम से खौफ खाते थे । उनके ही प्रयासों से पानीपत में महिला आर्य समाज तथा रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई । उन्होंने कहा कि स्व0 माता सीता रानी जी की मृत्यु के पश्चात बनी माता सीता रानी सेवा संस्था ,समाज के विकास के लिये एक अद्भुत महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जिसे हम सबका सहयोग मिलना चाहिए ।
     प्रमुख शिक्षाविद तथा पूर्व प्राचार्या डॉ मधु दीक्षित ने कहा कि संस्था के कार्य समाज मे जागरूकता व स्फूर्ति देने का कार्य करते है । संस्था द्वारा हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड के सौजन्य से चलाए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र में लगभग 2500 टूटे परिवारों को जोड़ने का दुर्लभ कार्य कर कीर्तिमान स्थापित किया है । इसके द्वारा आयोजित महिला जागरूकता व कानूनी शिविरों से एक नव जागरण का काम हुआ है जिसकी सर्वत्र प्रशंशा है ।
     भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि माता सीता रानी सेवा संस्था ने अपने कार्यो व कृतित्व के द्वारा साधारण जन में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है । संस्था का हर कार्य विशेष कर निर्बल ,असहाय व कमजोर वर्गों के बच्चों में शिक्षा की जागृति ले जाने का काम निसन्देह सराहनीय है । बाल श्रमिक व घुमन्तु बच्चे हमारे समाज को आइना दिखाने का काम करता है । उन्होंने सरकार की विविध योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि समृद्ध व सशक्त महिलाओं एवं बच्चों से ही एक विकसित समाज का निर्माण हो सकता है । उन्होंने कहा कि माता सीता रानी संस्था अपने नाम व कार्य के अनुरूप समाज सेवा का प्रसंशनीय कार्य कर रही है ।
    सभा की अध्यक्षता करते हुए, निगम पार्षद शकुंतला गर्ग ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि वे संस्था के कार्यो से विगत अनेक वर्षों से जुड़ी है । संस्था के समस्त कार्य जनहित व लोकोपकार के लिये है  जिसके प्रति उनकी अनन्य शुभकामनाएं है ।
  स्थापना दिवस के इस अवसर पर संस्था के सहयोगियो शिक्षाविद दीप चंद निर्मोही , डॉ मधु दीक्षित, सिम्मी सिकंद ,महेंद्र सबलोक , बोध राज श्योराण , चिकित्सक डॉ प्रीति खुराना ,डॉ सुदेश खुराना व डॉ स्वाति सिंगला   और डॉ शंकर लाल शर्मा , समाजसेवी आरती सिंगला , आर के दीक्षित ,गुलशन गाबा, नरेंद्र नाथ आर्य ,आलोक सेठिया व नीरज ग्रोवर , पूर्व जिला बाल विकास अधिकारी ऊषा अरोड़ा ,व्यवसायी तरुण सिकंद, किसान नेता हरेंद्र राणा , मजदूर नेता अशोक पंवार को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अमेरिका में पढ़ रहे छात्र शिवम स्याल को उनकी अनुपस्थिति में उनके नाना महेंद्र सबलोक को प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
    कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक यज्ञ व सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ ततपश्चात हाली अपना स्कूल के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका ,सामूहिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये ।
    सभा मे माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष कृष्णा कांता , परामर्शदाता सुनीता आनंद, भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया , हाली पानीपती ट्रस्ट के महासचिव राम मोहन राय , हाली अपना स्कूल की मुख्याध्यापिका प्रिया लूथरा, कानून छात्र रिया व सम्यक , शिक्षिका पूजा सैनी, रोज़ी चावला, दिनाक्षी, प्रीति गुलिया, सोनिया , शालिनी जुनेजा , अनूपा मसीह आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, Panipat, .Some glimpses of 3rd day./04.10.2025. National Youth Project, Gandhi Global Family, Sant Nirankari Mission