निर्मला देशपांडे संस्थान में गणतन्त्र दिवस समारोह
माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा निर्मला देशपाण्डे संस्थान में संचालित हाली अपना स्कूल में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण ,संस्थान के चेयरमैन श्री ओ पी माटा , स्कूल के निदेशक श्री राम मोहन राय एडवोकेट व प्रसिद्ध सहित्यकार श्री रमेश चन्द्र पुहाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णाकांता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यार्थियो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये व राष्ट्रभक्ति के गीत गाये । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश माटा ने गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 26 जनवरी को हमारे देश का सविंधान लागू हुआ था ।इसलिये हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिये भारतीय संविधान द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था ,लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान को 2 साल 11 महीने और 18 दिनों में तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया था और हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है। अतिथियों ने सभी उपस्थित जन को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व बच्चों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया।
इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती प्रिया लूथरा, भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया, माता सीता रानी सेवा संस्था की परामर्शदात्री सुनीता आनंद , रोज़ी चावला ,प्रीती गुलिया, सोनिया, कीर्ति, पूजा ,सोनिया ,अनूपा व
विद्यार्थियों के अभिभावक भी काफी संख्या में मौजूद रहे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान व राष्ट्रभक्ति नारो से सम्पन्न हुआ
।
इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती प्रिया लूथरा, भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया, माता सीता रानी सेवा संस्था की परामर्शदात्री सुनीता आनंद , रोज़ी चावला ,प्रीती गुलिया, सोनिया, कीर्ति, पूजा ,सोनिया ,अनूपा व
विद्यार्थियों के अभिभावक भी काफी संख्या में मौजूद रहे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान व राष्ट्रभक्ति नारो से सम्पन्न हुआ
।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteJAI HIND 🙏🙏
ReplyDelete