निर्मला देशपांडे संस्था में गांधी श्राद्ध कार्यक्रम
निर्मला देशपांडे संस्थान में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के श्राद्ध दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राममोहन राय, हाली अपना स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा एवं शिक्षिका पूजा सैनी ने कहा कि गांधी जी का जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने जैसा किया वैसा ही उनका विचार था । 30 जनवरी 1948 को दिल्ली में ने उनकी हत्या हुई और आज के दिन 12 फरवरी को पूरे देश में उनका श्राद्ध दिवस मनाया जाता है। महात्मा गांधी ने केवल भारत के अपितु पूरे विश्व में सत्य प्रेम एवं अहिंसा के पैगंबर थे । वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने पूरी मानवता को करुणा का संदेश दिया परंतु उन जैसे संत पुरुष को भी हिंसा का शिकार होना पड़ा। आज जरूरत इस बात की है कि सब भारतवासी मिल कर देश में अस्पृश्यता, भेदभाव, जातिवाद अमीरी गरीबी की खाई समाप्त करें और एक नया भारत बनाने की तरफ बढ़े। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता एक ऐसी चुनौती है जिससे निपटना आज की जरूरत है। आज तमाम भारतवासियों को मिलकर एक नए भारत के निर्माण के लिए आगे आना होगा । विश्व शांति एवं राष्ट्रीय एकता के लिए हमें बड़े से बड़ा बलिदान देने के लिए तैयार होना चाहिए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप जलाकर बापू को श्रद्धांजलि दी गयी तत्पश्चात हाली अपना स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्व धर्म प्रार्थना की । इस अवसर पर माता सीता रानी सेवा संस्था की परामर्श दात्री सुनीता आनंद एवं शिक्षिका रोजी चावला विशेष रूप से उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment