नागरिक मंच ,पानीपत का ज़िला प्रशासन को साम्प्रदायिक सद्भाव के लिये ज्ञापन
पानीपत/ 27.02.2020.नागरिक मंच ,पानीपत के तत्वावधान में एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ज़िला बार एसोसिएशन के दो पूर्व अध्यक्षो सर्व श्री सूरत सिंह ,एडवोकेट तथा नकुल सिंह छौकर ,एडवोकेट, हाली पानीपती ट्रस्ट के सचिव ,राम मोहन राय ,एडवोकेट परीक्षित कुमार अहलावत, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के अध्यक्ष श्री पवन सैनी , राम रतन सैनी, भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया, जनवादी महिला समिति की सह सचिव उपासना वशिष्ठ , माता सीता रानी सेवा संस्था की उपाध्यक्ष नीलम तागड़ा, मजदूर नेता जय भगवान व राजू डाहर , व जतिन चावला , जन कल्याण सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह चौहान , नेम चंद जैन के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त सुश्री प्रीति आई ए एस से उनके कार्यालय में मिला तथा उन्हें एक ज्ञापन देश मे हो रही हिंसक वारदातों के विरोध में दिया व मांग की कि हम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य स्थानों में फूटी साम्प्रदायिक हिंसा से व्यथित और दुखी हैं तथा वहाँ हुए नकारात्मक घटनाक्रम पर अपनी चिंता और कन्सर्न व्यक्त करते हुए ज़िला पानीपत में शांति, सद्भाव और न्याय के लिए निम्नोक्त अपेक्षायें आपसे करते हैं :
1. सभी राष्ट्रीय और पंजीकृत राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों की प्रशासन के साथ बैठक कर परिस्थिति के प्रभाव पर चर्चा की जावे और जिला स्तरीय शांति कमेटी का पुनर्गठन हो ।
2. सभी थाना स्तरों और चौकी स्तरों पर भी शांति समितियां गठित की जावें ।
3. अल्पसंख्यक और मिश्रित आबादी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंध ऐसे अफसरों की अगुवाई में कड़े किये जावें जिनकी धर्मनिरपेक्षता, विनम्रता और दृढ़ता असंदिग्ध रही है ।
4. पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को दबदबे के साथ साथ जनता के साथ नम्र और विश्वसनीय व्यवहार की ताईद की जावे । सुनिश्चित किया जावे कि कोई पुलिसकर्मी बिना नाम और बल संख्या के बैज के ड्यूटी अदा न करे ।
5. मीडिया से सहयोग मांगा जावे कि वह द्वेष विस्तारक समाचारों को हतोत्साहित करे और रिपोर्टिंगस में संयम बरते ।
6. सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जावे । द्वेष और अफवाह फैलाने वाले संदेशों को रोका जावे । ऐसे संदेशों के सृजकों और संवाहकों को दंडित कराया जावे ।
7. पानीपत में बाहर से प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखी जावे । सभी नाकों पर चौकसी बढ़ा दी जावे । होटलों गेस्ट हाउसों में नियमित चेकिंग की जावे ।
8. पेट्रोल और तेजाब जैसे ज्वलनशील पदार्थों की खरीद फरोख्त एवं भंडारण पर नजर रखी जाए ।
9. अफवाहों के काउंटर के लिए भरोसेमंद तंत्र विकसित किया जावे ।
10. दमकल , एम्बुलेंस आदि सेवाओं के सम्पर्क नम्बर्स चालू रहें । ये सेवाएं दुरुस्त रहें ।
11. अविश्वास का लाभ उठाकर धन कमाने के तरीकों को रोका जावे । आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भंडारण को रोकें । चीजों के निर्धारित दाम के ऊपर बेचने वालों के सभी संबंधों पर नजर रखें । जखीराबाज और मुनाफाखोर साम्प्रदायिक वैमनस्य और अशांति से अनुचित लाभ लेते हैं ।
12. चौराहों, धर्मस्थलों और सार्वजनिक सेवाओं के इर्दगिर्द सीसीटीवी कैमरों को इंस्टाल और रिपेयर कराया जावे ।
महोदय, पानीपत ज़िला में साम्प्रदायिक सौहार्द की सुदीर्घ परंपराएं रही हैं । हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप प्रशासनिक कार्यवाहियों में किसी भी प्रकार के पक्षपात से परे रहते हुए प्रेम, सौहार्द एवं सहिष्णुता की जनपदीय विरासत को समृद्ध, सुदृढ और सुरक्षित करने के सभी उपाय करें ।
1. सभी राष्ट्रीय और पंजीकृत राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों की प्रशासन के साथ बैठक कर परिस्थिति के प्रभाव पर चर्चा की जावे और जिला स्तरीय शांति कमेटी का पुनर्गठन हो ।
2. सभी थाना स्तरों और चौकी स्तरों पर भी शांति समितियां गठित की जावें ।
3. अल्पसंख्यक और मिश्रित आबादी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंध ऐसे अफसरों की अगुवाई में कड़े किये जावें जिनकी धर्मनिरपेक्षता, विनम्रता और दृढ़ता असंदिग्ध रही है ।
4. पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को दबदबे के साथ साथ जनता के साथ नम्र और विश्वसनीय व्यवहार की ताईद की जावे । सुनिश्चित किया जावे कि कोई पुलिसकर्मी बिना नाम और बल संख्या के बैज के ड्यूटी अदा न करे ।
5. मीडिया से सहयोग मांगा जावे कि वह द्वेष विस्तारक समाचारों को हतोत्साहित करे और रिपोर्टिंगस में संयम बरते ।
6. सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जावे । द्वेष और अफवाह फैलाने वाले संदेशों को रोका जावे । ऐसे संदेशों के सृजकों और संवाहकों को दंडित कराया जावे ।
7. पानीपत में बाहर से प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखी जावे । सभी नाकों पर चौकसी बढ़ा दी जावे । होटलों गेस्ट हाउसों में नियमित चेकिंग की जावे ।
8. पेट्रोल और तेजाब जैसे ज्वलनशील पदार्थों की खरीद फरोख्त एवं भंडारण पर नजर रखी जाए ।
9. अफवाहों के काउंटर के लिए भरोसेमंद तंत्र विकसित किया जावे ।
10. दमकल , एम्बुलेंस आदि सेवाओं के सम्पर्क नम्बर्स चालू रहें । ये सेवाएं दुरुस्त रहें ।
11. अविश्वास का लाभ उठाकर धन कमाने के तरीकों को रोका जावे । आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भंडारण को रोकें । चीजों के निर्धारित दाम के ऊपर बेचने वालों के सभी संबंधों पर नजर रखें । जखीराबाज और मुनाफाखोर साम्प्रदायिक वैमनस्य और अशांति से अनुचित लाभ लेते हैं ।
12. चौराहों, धर्मस्थलों और सार्वजनिक सेवाओं के इर्दगिर्द सीसीटीवी कैमरों को इंस्टाल और रिपेयर कराया जावे ।
महोदय, पानीपत ज़िला में साम्प्रदायिक सौहार्द की सुदीर्घ परंपराएं रही हैं । हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप प्रशासनिक कार्यवाहियों में किसी भी प्रकार के पक्षपात से परे रहते हुए प्रेम, सौहार्द एवं सहिष्णुता की जनपदीय विरासत को समृद्ध, सुदृढ और सुरक्षित करने के सभी उपाय करें ।
Comments
Post a Comment