डॉ एस एन सुब्बाराव जी के जन्म दिवस पर विशेष

*जीवेम शरदः शतम*
🎂🎂🎂🎂🎂
(Nityanootan Broadcast Service)
      *डॉ एस एन सुब्बाराव जी जिन्हें हम सब प्यार से भाई जी बुलाते है , का आज 92वां जन्मदिन है* ।
*भाई जी कौन*?
     *जिनका जन्म 7 फरवरी 1928 को एक सभ्रांत कन्नड़ परिवार में हुआ तथा जिन्होंने महात्मा गांधी के आह्वान पर अपनी वकालत के व्यवसाय, घर बार को छोड़ कर आजीवन देशसेवा व ब्रह्मचर्यत्व का व्रत  स्वतन्त्रता आंदोलन में भाग लिया और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध अनेक सत्याग्रहों और आंदोलनों में हिस्सा लेकर कई साल जेल में बिताए* ।
         *सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का वह नायक जिन्होंने काँग्रेस सेवा दल के माध्यम से युवाओं की पूरी जमात को अनुशासित व संगठित करने का काम किया* ।
      *आज़ादी के बाद भी युवाओ के बीच ही काम करने का संकल्प लिया व जिनके परामर्श से ही भारत के पहले प्रधानमंत्री प0 जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्थापना की जो विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण व सेवा का काम करती है* ।
         *जिन्होंने मध्यप्रदेश के चंबल के घने जंगलों में अपना कार्यक्षेत्र बनाया और जिनकी प्रेरणा से हजारों डाकुओं ने आत्मसमर्पण कर अहिँसा का मार्ग अपनाया* ।
      *मध्यप्रदेश के ही हिंसाग्रस्त क्षेत्र जौरा में अपना स्थायी आश्रम बना कर युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के अदभुत प्रयोग कर उन्हें सशक्त बनाया* ।
        *कश्मीर सहित अनेक हिंसाग्रस्त क्षेत्रो में अनेक बार जाकर शांति सद्भावना के लिए अनेक युवा शिविरों का आयोजन किया तथा वहां अनेक शांति सैनिक तैयार किये* ।
       *राष्ट्रीय युवा परियोजना (NYP) की स्थापना कर देश-विदेश में पांच हजार से भी ज्यादा युवा शिविरों में उपस्थित रह कर उनका मार्गदर्शन किया । देश भर में अनेक अग्रणी राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवम कुशल प्रशासक और व्यवसायी है जो इन शिविरों की देन है । कोई ऐसा कैम्प नही जिसमे किसी मे भी 500 से कम प्रशिक्षणार्थी न हो* ।
       *जिनकी सेवाओं को जान-समझ कर जिन्हें देश-विदेश के अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से अलंकृत किया गया* ।
     *एक ऐसा अनथक यात्री जो वेद के वाक्य चैरेवैति -चैरेवैति ( चलते रहो ,चलते रहो) का अनुसरण करते हुए हरदम  यात्रा पर ही रहा* ।
         *जो वेद -शास्त्रों सहित अन्य सभी धर्मों का ज्ञाता है तथा सर्वधर्म प्रार्थना जिनकी प्रिय उपासना पद्धति है* ।
      *जो गीत-संगीत का माहिर है तथा जिसकी जिह्वा पर साक्षात सरस्वती का वास है* ।
         *बेशक वे मूलतः कर्णाटक के है और कन्नड़ उनकी मातृ भाषा है परन्तु भारत की कोई ऐसी भाषा नही जिसे वे पढ़ना -लिखना, समझना-बोलना न जानते हो* ।
         *भारत की संतान नृत्य नाटिका की रचना कर जिन्होंने इसका मंचन हजारों बार करवाया है* ।
    *जो राष्ट्र भक्ति की उदात्त भावनाओं से भरपूर है परन्तु यह किसी अंध राष्ट्रवाद से अभिप्रेरित न होकर जय जगत से सरोबार है* ।
        *विश्व शांति के इस महान नायक को उनके 92वें जन्मदिन पर हम उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उस सर्वशक्तिमान परमात्मा से प्रार्थना करते है कि भाई जी शतायु हो तथा हम सभी का मार्गदर्शन इसी प्रकार करते रहे* ।
    *महाकाल की इस धरती उज्जैन से हम भगवान शिव से प्रार्थना-याचना उन्हीं के प्रिय महामृत्युंजय मंत्र से करते है*-
         *ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌* ।
💐💐💐💐💐💐💐

*राम मोहन राय*
*महाकाल की नगरी उज्जैन*,
07.02.2020

Comments

  1. भाई जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामना।ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर