डॉ मुब्ब्शिर हसन - विनम्र श्रद्धांजलि

स्व0 दीदी निर्मला देशपांडे जी के अनन्य सहयोगी , भारत-पाकिस्तान की जनता के बीच मैत्री सम्बन्धो के प्रखर समर्थक तथा पानीपत(हरियाणा)  में  एक शिक्षित सभ्रांत किसान परिवार में जन्मे डॉ मुब्बशिर हसन साहब का आज 99 वर्ष की अवस्था में आज लाहौर में उनके निवास स्थान पर निधन हो गया । वे पाकिस्तान में एक वरिष्ठ राजनेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो के अत्यंत निकटस्थ व्यक्ति थे जिन्होंने वहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई । वे भुट्टो मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री के भी पद पर रहे । पाकिस्तान में गरीब ,मजदूर-किसान वर्ग के बारे में उन्होंने कानूनों को वजूद में लाने में भी वे आगे रहे । वे एक महान चिंतक, अर्थशास्त्री तथा राजनीतिक विश्लेषक थे तथा इन तमाम विषयो पर उन्होंने अनेक पुस्तको की रचना की ।
       पानीपत में जन्मे डॉ मुब्बशिर हसन को अपने इस शहर से बेहद लगाव था । विभाजन से पूर्व, उनका परिवार पानीपत मे हक़ीम वालो के नाम से प्रसिद्ध था । वे भारत विभाजन के बाद 50 वर्षों बाद 1997 में पानीपत एक दल को लेकर आये थे । उस समय वे अपने सभी पुराने सहपाठियों से मिले । वे अपने घर ,मुहल्ले तथा पानीपत की किसी भी गली को भूले नही थे और इस दौरान उन्होंने ऐसे विचरण किया जैसे कि वे अपने जवानी के दिनों घूमते थे । वे 2008 तथा 2014 में भी हाली मेला पानीपत में पधारे ।
     
एसोसिएशन ऑफ पीपुल्स ऑफ एशिया/ गांधी ग्लोबल फैमिली / निर्मला देशपांडे संस्थान / हाली पानीपती ट्रस्ट उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है । वे एक महान शांति कर्मी , विधि वेत्ता तथा अर्थशास्त्री एवम हमारे शहर के बुज़ुर्ग थे जिनके निधन से एक ऐसी क्षति हुई है जो अपूर्तनिय है ।
*डॉ मुब्बशिर हसन अमर रहें !
*भारत-पाकिस्तान की जनता के बीच दोस्ती ज़िंदाबाद!
*विश्वशांति अमर रहें !

सादर,
राम मोहन राय,
एडवोकेट।
(कोऑर्डिनेटर ए पी ए,
महासचिव , गांधी ग्लोबल फैमिली/ निर्मला देशपांडे संस्थान/ हाली पानीपती ट्रस्ट
14.03.2020

Comments

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर