हाली पानीपती ट्रस्ट की डॉ मुबाशिर हसन को विनम्र श्रद्धांजलि
हाली पानीपती ट्रस्ट की ओर से प्रख्यात शांति कर्मी , राजनेता व अर्थशास्त्री डॉ मुबशिर हसन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये एक सभा को अपने सन्देश में प्रसिद्ध पत्रकार एवम चिंतक डॉ वेद प्रताप वैदिक ने कहा किडाॅ. मुबशिर हसन एक महान राजनेता था जिनका पाकिस्तान में वैसा ही सम्मान था जैसा भारत मे लोकनायक जयप्रकाश नारायण का । 98 वर्ष की अवस्था मे लाहौर में उनका निधन हो गया। उनका जन्म पानीपत में हुआ था। वे प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार में वित्तमंत्री थे लेकिन उनकी विद्वता, सादगी और कर्मठता ऐसी थी कि सारा पाकिस्तान उनको उप-प्रधानमंत्री की तरह देखता था। भुट्टो की पीपल्स पार्टी आफ पाकिस्तान की स्थापना उनके घर (गुलबर्ग, लाहौर) में ही हुई थी। उनके बारे में लोगों का ख्याल यह है कि वे अपने विचारों से वामपंथी थे लेकिन उन्होंने अपने जीवन के आखिरी 30 साल भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सहज बनाने में खपा दिए । भारत-पाक मैत्री के वे इतने बड़े वकील थे कि वे हर साल भारत आते थे और मेरे साथ सभी भारतीय प्रधानमंत्रियों से मिलने जाते थे। मेरे साथ वे उनके शागिर्द और पाकिस्तान के राष्ट्रपति फारुख लघारी से मिलने तो जाते । उन्होंने मतभेद के कारण जुल्फिकारअली भुट्टो की सरकार से इस्तीफा भी दे दिया था। बाद में फौजी सरकार ने उन्हें सात साल तक जेल में भी डाले रखा। वे बाद में बेनजीर के भाई मुर्तजा की पार्टी में सक्रिय जरुर हुए थे लेकिन वे पाकिस्तान के जयप्रकाश नारायण की तरह काम करते रहे। सभी लोकतांत्रिक जन-आंदोलनों का वे डटकर समर्थन करते थे। वे जाने-माने इंजीनियर थे। इंजीनियरी में पीएच.डी. थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण किताबें भी लिखीं। वे पाकिस्तान ही नहीं, पूरे दक्षिण एशिया के रत्न थे। उनके अवसान से सारे दक्षिण एशिया को अपना परिवार समझनेवाले महान लोकनायक अब हमारे बीच नहीं है।
सभा में हाली पानीपती ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ सईदा हमीद का भी सन्देश पढ़ कर सुनाया गया जिसमें उन्होंने कहा है कि जो पैदा हुआ है उसकी मौत निश्चित है । वे मानवीय सम्बन्धो को बहुत प्यार करते थे । हम संकल्प लेते है कि उनके बताए रास्ते पर हमेशा चलेंगे ।
इस अवसर पर हाली पानीपती ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रमेश चंद पुहाल ,महासचिव राम मोहन राय , सामाजिक कार्यकर्ता डॉ शंकर लाल , मजदूर नेता सुनील दत्त , वामपंथी नेता दरियाव सिंह कश्यप , आर्य समाजी नेता नरेंद्र नाथ आर्य , माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष कृष्णा कांता , जनवादी महिला समिति की जिला सचिव पायल, भगतसिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया , परामर्शदाता सुनीता आनंद, एडवोकेट पवन सैनी ने भी अपने संस्मरण सांझा करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की । कार्यक्रम का समापन थिअटर आर्ट ग्रुप के निदेशक प्रवेश त्यागी ,कविता ,दीपक कश्यप व वीरभान के शांति व मैत्री के समर्थन में गाए गए गीतों से हुआ ।
सभा में हाली पानीपती ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ सईदा हमीद का भी सन्देश पढ़ कर सुनाया गया जिसमें उन्होंने कहा है कि जो पैदा हुआ है उसकी मौत निश्चित है । वे मानवीय सम्बन्धो को बहुत प्यार करते थे । हम संकल्प लेते है कि उनके बताए रास्ते पर हमेशा चलेंगे ।
इस अवसर पर हाली पानीपती ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रमेश चंद पुहाल ,महासचिव राम मोहन राय , सामाजिक कार्यकर्ता डॉ शंकर लाल , मजदूर नेता सुनील दत्त , वामपंथी नेता दरियाव सिंह कश्यप , आर्य समाजी नेता नरेंद्र नाथ आर्य , माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष कृष्णा कांता , जनवादी महिला समिति की जिला सचिव पायल, भगतसिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया , परामर्शदाता सुनीता आनंद, एडवोकेट पवन सैनी ने भी अपने संस्मरण सांझा करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की । कार्यक्रम का समापन थिअटर आर्ट ग्रुप के निदेशक प्रवेश त्यागी ,कविता ,दीपक कश्यप व वीरभान के शांति व मैत्री के समर्थन में गाए गए गीतों से हुआ ।
Comments
Post a Comment