Mata sita Rani Sewa sanstha's offer to DC Panipat

माता सीता रानी रानी सेवा संस्था ने पानीपत की उपायुक्त श्रीमती हेमा शर्मा को एक पत्र लिखकर कहा है कि वे कोरोना पेशेंट के एकांतवास के लिए उनकी संस्था का मुख्यालय जो सेक्टर 25 पानीपत में निर्मला देशपांडे संस्थान के नाम से जाना जाता है को इस्तेमाल कर सकते हैं।  संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कांता ने इस आशय का एक पत्र माननीय उपायुक्त को भेजा है।  पत्र में यह भी लिखा है कि इस संकट की घड़ी में संस्था अपने प्रत्येक साधनों से शासन व प्रशासन का साथ देगी । संस्था के मुख्यालय निर्मला देशपांडे संस्थान को आस पास निगरानी केंद्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
    संस्था पिछले एक सप्ताह से जरूरतमंद लोगों को राशन सप्लाई करने का कार्य कर कर रही है । संस्था के सहयोगी पूर्व न्यायाधीश श्री एलएन जिंदल पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष स0 गुरिंदर पाल सिंह एडवोकेट, प्रसिद्ध मनो चिकित्सक डॉ  सुदेश खुराना, इंजिनियर उत्कर्ष राय, पूर्व शिक्षा अधिकारी सरोज बाला गुर,अरूणा सैनी, अंकित गुप्ता, अनिल मित्तल, ममता नागपाल, इमरान, कार्तिक मित्तल, संघमित्रा राय सिन्हा  अनन्या, राम पाल सैनी ,  नीरज ग्रोवर, पायल परवीन, पूजा सैनी, प्रिया लूथरा, दीपक कथूरिया, रोज़ी चावला व राम मोहन राय,एडवोकेट आपसी सहयोग से   सभी जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन पहुंचाने का काम  कर रहे हैं । अब तक कुल 100 परिवारों के 400 लोगों को राशन सप्लाई किया गया है। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के कार्य आगे भी चलते रहेंगे और वह इस चुनौती का मुकाबले के लिए हर प्रकार से सरकार का सहयोग करेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, Panipat, .Some glimpses of 3rd day./04.10.2025. National Youth Project, Gandhi Global Family, Sant Nirankari Mission