पूरी दुनिया मे मनाई गई दीदी निर्मला देशपांडे की पुण्यतिथि

*स्व0 निर्मला देशपांडे जी की पुण्यतिथि पूरी दुनियां में मनाई गई -एक रिपोर्ट*
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️👏🏵️👏
       स्व0 दीदी निर्मला देशपांडे जी की   त्रेहवी पुण्यतिथि पर कोरोना के संकट के बावजूद अनेक स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए । इनमें सर्वधर्म प्रार्थना ,पुष्पांजलि एवम जरूरतमन्द लोगो को राशन वितरण प्रमुख रहा । देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक  लगभग हर हिस्से में उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । सोशल मीडिया के फेसबुक ,व्हाट्सएप ,ब्लॉगर पर अनेक चित्रों ,समाचारों को दर्शाया गया । भारत से बाहर नेपाल ,बांग्लादेश एवम पाकिस्तान में भी कोरोना की अनेक पाबंदियों के बावजूद उन्हें श्रद्धांजलि देने के संक्षिप्त कार्यक्रम हुए ।
           नेपाल: गांधी ग्लोबल फैमिली ,नेपाल की ओर से काठमांडू में स्व0 दीदी के चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। दीदी के अनन्य साथी श्री सूर्य भूषाल एवम श्रीमती पार्बती भंडारी ने अपने अनेक साथियो सहित उन्हें याद किया ।
        बांग्लादेश :  गांधी आश्रम ट्रस्ट ,नोआखाली तथा गांधी ग्लोबल फैमिली के संयुक्त तत्वावधान में स्व0 दीदी को याद किया । श्रीमती तन्द्रा बरुआ ने एक लेख प्रकाशित कर अपने संस्मरण बताये ।
           श्रीलंका : गांधी ग्लोबल फैमिली के  राष्ट्रीय संयोजक श्री असिरी उपेंद्र ने सूचित किया है कि स्व0 दीदी को प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ ए टी आर्यरत्ने जी के नेतृत्व में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी ।
               पाकिस्तान: लाहौर में एसोसिएशन ऑफ पीपल्स ऑफ एशिया की ओर से स्व0 दीदी की अत्यंत प्रिय श्रीमती ज़ुबैदा नौमानी ने रोज़े के बावजूद विशेष प्रार्थना में दरगाह हज़रत बू अली शाह कलन्दर के सज्जादानशीन जनाब आबिद आरिफ नौमानी ने दीदी की रूह की मगफरियत के लिये दुआ पढ़ी ।
       अमेरिका : फिलेडेल्फिया में लिंकन यूनिवर्सिटी की स्कॉलर सुश्री आर दिव्या नायर ने सैटरडे फ्री स्कूल के अन्य शोध छात्रों के साथ स्व0 दीदी को श्रद्धांजलि दी ।
             
जम्मू: गांधी ग्लोबल फैमिली ,जम्मू कश्मीर इकाई की ओर से पद्मश्री डॉ एस पी वर्मा उनके साथी कुक्कू , श्री मनमोहन जोशी ,अंकुश वर्मा , माणक जोशी आदि ने दीदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कुल 38 जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरण किया गया ।
         
पंजाब: गांधी ग्लोबल फैमिली ,पंजाब की अध्यक्ष व पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री श्रीमती मालती थापर एवम हरिजन सेवक संघ ,पंजाब के अध्यक्ष डॉ पवन थापर ने अपने हॉस्पिटल के स्टाफ सदस्यों के साथ स्व0 दीदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
         
हरियाणा: गांधी ग्लोबल फैमिली तथा हरिजन सेवक संघ के संयुक्त तत्वधान में निर्मला देशपांडे संस्थान ,पानीपत में स्व0 दीदी के चित्र के समक्ष मोमबत्ती जला कर श्रद्धाजंलि दी । जिसमे सर्व श्री राम मोहन राय ,दीपक कथूरिया ,मनोज लकड़ा , श्रीमति अनूपा मसीह उपस्थित रहे ।
       

दिल्ली:  हरिजन सेवक संघ दिल्ली के अध्यक्ष श्री श्री भगवान शर्मा ने अपने आवास पर अपने परिवार सहित स्वर्गीय दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की । वहीं हरिजन सेवक संघ परिसर में भी दीदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।
         विशेष कार्यक्रम दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के परिसर में हुआ जहां प्रसिद्ध सूफी कव्वाल श्री युसूफ निजामी ने सूफी संतों के अनेक कलाम गाकर दीदी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।         महिला चेतना केंद्र के अध्यक्ष सुश्री वीना ने भी दीदी को महिला चेतना केंद्र के कार्यालय में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।  दिल्ली के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
          गुडगांव में के आईआईटी परिसर में स्व0 दीदी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और के आईआईटी न्यूज़ मीडिया चैनल ने दीदी से संबंधित एक फिल्म प्रदर्शित की गई ।
    हरदोई में सर्वोदय आश्रम में स्वर्गीय निर्मला देशपांडे जी की पुण्यतिथि के अतिरिक्त प्रसिद्ध गांधी सेवक श्री रमेश भाई का जन्म दिवस मनाया गया ।जहां पर विद्यालय स्टाफ की सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर  श्रीमती उर्मिला बहन के नेतृत्व में दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
    महाराष्ट्र में भी नागपुर में दीदी के परिवारिक सदस्यों ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । श्री राजीव देशपांडे ने जहां दीदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं उनसे संबंधित एक फिल्म सोशल मीडिया पर प्रकाशित की
      झारखंड में स्व0 दीदी के परम सहयोगी श्री हेम चंद्र शाह ने अपने विद्यालय में स्वर्गीय दीदी और संत विनोबा भावे की चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं सोशल मीडिया पर उन्हें जारी कर अपने भावों की अभिव्यक्ति की।
      कर्नाटक के बेंगलुरु में भी स्वर्गीय दीदी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय महासचिव श्री विजय राव ने अपने अनेक साथियों के साथ स्वर्गीय दीदी के चित्र पर माल्यार्पण किया , वहीं प्रसिद्ध गांधीवादी युवा चिंतक सुश्री आबिदा बेगम ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति से सोशल मीडिया में दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की
       तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हरिजन सेवक संघ की तमिलनाडु इकाई ने स्वर्गीय दीदी की स्मृति में  श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा जिसमें विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्यों एवं उपस्थित छात्राओं ने  श्री पी मारुति के नेतृत्व में भाग लिया इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया ।
     ओडिशा में तो स्वर्गीय दीदी के पुण्यतिथि पर एक विशेष समारोह ललित गिरी स्थान , जो भगवान बुद्ध के विहार के लिए प्रसिद्ध है में प्रसिद्ध युवा राष्ट्रीय शिविर संयोजक एवं प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ0 एसएन सुबाराव जी के अनन्य सहयोगी एवं शिष्य श्री मधुसूदन दास ने अपने अनेक साथियों के साथ सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया । जिसे नित्य नूतन वार्ता ने लाइव टेलीकास्ट किया जिसमें देशभर के सैकड़ों लोगों की सहभागिता रही ।
     पश्चिम बंगाल में हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकर कुमार सान्याल ने अपने सभी पारिवारिक सदस्यों एवं साथियों के साथ स्वर्गीय दीदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को संबोधित किया ।
      राजस्थान के  ऐतिहासिक शहर टोंक में भी गांधी ग्लोबल फैमिली के राज्य संयोजक श्री मुजीब अता आज़ाद ने अपने साथियों के साथ विशेष दुआ पढ़ी ।
   
     इस रिपोर्ट के लिखने तक अभी अनेक राज्यों के समाचार आने बाकी है जी ने प्राप्त होने पर कल जारी किया जाएगा
    नित्य नूतन वार्ता ने आज दोपहर 12:00 बजे तथा सांय: 5:00 बजे के अपने लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रमों में स्वर्गीय दीदी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिसे देश भर के सैकड़ों लोगों ने देखा ।
राम मोहन राय
01.05.2020
(Nityanootan Broadcast Service)

Comments

Popular posts from this blog

Justice Vijender Jain, as I know

Aaghaz e Dosti yatra - 2024

मुजीब, गांधी और टैगोर पर हमले किस के निशाने पर