आभार बहुगुणा परिवार
*आभार बहुगुणा परिवार*!
केदारनाथ मार्ग पर स्थित खुमेरा (ज़िला रुद्रप्रयाग) में श्री आत्माराम जी बहुगुणा के परिवार के साथ लगभग 14 दिन कैसे छू मंतर हो गए पता ही नही चला । बहुगुणा जी अपनी 90वर्षीय वृद्धा माता सरस्वती देवी के साथ सपत्नीक रहते है । दोनों बेटों में से एक दिल्ली में तथा दूसरा अगस्तमुनि में अध्यापन करता है । दोनों बेटियों ने तो स्वेच्छा से बुनियादी तालीम की अवधारणा से खुद को जोड़ा है । पत्नी उर्मिला एक बहुत ही अतिथि पारायण ,सहृदय व स्नेही महिला है ।
श्री आत्माराम एक पूर्व सैनिक है । वें वर्षो तक कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी से सम्बंधित रहे तथा किसान सभा फ्रंट पर जिम्मेदार पद पर रह कर सक्रिय रहे । पत्नी उर्मिला देवी सीधे तौर पर तो पार्टी में सक्रिय नही रही परन्तु कामरेड पति से पीछे भी नही रही । वे महिला सभा मे सक्रिय रहने के साथ-२ कई बार ग्राम प्रधान एवम एक बार ज़िला परिषद की निर्वाचित सदस्या रही उनके परिवार में एक भाई सर्वोदयी कार्यकर्ता है तथा देहरादून में रह कर गांधी-विनोबा विचार प्रवाह का काम करता है । आत्माराम जी अब पार्टी के सदस्य नही है परन्तु उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता असंदिग्ध है ।
वे निश्चित रूप से भारतीय कम्युनिस्ट है अर्थात विचारधारा को भारतीय परिपेक्ष्य में जीने वाले । परिवार की परंपरा के अनुसार धर्मिक क्रियाओ का पालन करते हुए अन्यो की आस्थाओं का सम्मान करने वाले । उनके साथ रहते हुए लगभग प्रत्येक विषय पर मेरी उनसे गहन चर्चा हुई । किसी भी अच्छे कम्युनिस्ट की तरह हर विषय पर उनकी खूब पकड़ है ।
एक दिन उनके साथ आस-पास के तीर्थ एवम पर्यटन स्थलों पर जाने का अवसर मिला । तीर्थांटन खूब श्रद्धा से किया । कालीमठ में तो खूब ही आनंद रहा । घर मे ही नही अपितु देवालयों में जिस आस्था से उन्होंने पूजा-पाठ किया उसने हम जैसे अनास्थावान व्यक्ति में भी आस्था का संचार किया । उनकी पत्नी उर्मिला जी को तो समूचा दुर्गा सप्तशती व चंडी पाठ अक्षरक्ष: कंठस्थ है ।
बहुगुणा परिवार में रहते हुए गृह्माता एवम गृहस्वामिनी का जो सानिध्य एवम संरक्षण मिला, वह बेहद सराहनीय है ।
अक्सर हमारे घर भी अतिथि आकर रुकते है परन्तु हमारे लिए यह पहला अवसर रहा कि किसी भी अपरिचित के घर हम रुके । हमारा यह अनुभव अविस्मरणीय रहा ।
राम मोहन राय
खुमेरा-उत्तराखंड
23.10.2020
Comments
Post a Comment