Puneet lakda


 हाली अपना स्कूल  में पढ़ने वाले कक्षा नर्सरी में पढ़ने वाले  पांच वर्षीय छात्र पुनीत की मित्तल मेगा मॉल के सामने सड़क क्रॉस करते हुए एक तेजगति व लापरवाही से आ रहे वाहन ने  टक्कर मारी जिससे मौके पर तुरंत उसकी मृत्यु हो गयी ।  पुनीत अपनी माता अनूपा जो कि स्कूल में सेविका के रूप में कार्यरत है के पीछे -२ हो लिया जब वह दवाई लेने गयी थी । इन्तहां यह हुई कि अज्ञात वाहन उसे मार कर रफूचक्कर हो गया और आस-पास के लोगों ने भी कोई संज्ञान नही लिया । यदि फौरी मदद मिलती तो हो सकता है कि बच्चे को बचाया जा सकता । 

     घर पहुंचने पर उसने अपने बच्चे को नदारद पाया और उसे ढूंढने लगी  ।  सेक्टर 11-12, पानीपत की पुलिस चौकी ने बच्चे के शव को उठाकर उसे सिर्फ़ उसके बदन पर पहने स्कूल के नीले रंग के बेज लगे स्वेटर से ही पहचान की तथा स्कूल में उसकी माता को सूचना दी ।


        क्या इस मौत को भी कोरोना जनित ही माना जायेगा ? महामारी की वजह से स्कूल बंद है । मजदूर माता-पिता की मजबूरी है कि वे काम पर न जाये तो घर नही चलेगा । ऐसे हालात में बच्चे घरों में बेचैन है । उन्हें तो घर से निकलने का मौका चाहिए ।

      पुनीत की माँ का रोते-२ बुरा हाल था । 


अगले दिन सिविल अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम हुआ तथा बाद में उसके पार्थिव शरीर की क्रिश्चियन रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया ।

    पुनीत अपनी आयु से बढ़ कर समझदार था । माता-पिता का सपना था कि वह पढ़लिखकर उनका नाम रोशन करेगा । यही तमन्ना थी कि वे झारखंड से पानीपत आये थे ।

     पुनीत की अन्त्येष्टि में सैंकड़ो लोगो ने भाग लिया ।

Comments

  1. It is a person loss to us all as one shining star of our extended family joins the BLUE-SKIES. Puneet is victim of our insensitive, callous and greedy society that has choked our hearts to brim. There shall be a vacuum and a hole in the sky of the aura of Puneet.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :