पूर्व सांसद श्री गणेश लाल माली जी का 97वां जन्म दिवस निर्मला देशपांडे संस्थान में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार विषय पर आयोजित एक स्मृति व्याख्यान में बोलते हुए चिकित्सक डॉ नवमीत एवं डॉ महीप गहलोत ने कहा कि ये तीनों विषय एक दूसरे के पूरक है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार सभी की मौलिक आवश्यकताएं है और इसे संविधान सम्मत मौलिक अधिकारों में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि माता सीता रानी सेवा संस्था विगत 29 वर्षों से समाज के उपेक्षित वर्गों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है। महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तीकरण एवं संवर्धन का कार्य वरीयता पर लिया जाना चाहिए। स्वच्छ रहना एवं स्वच्छता का पालन करना सभी का दायित्व है।परंतु हमें उन स्थितियों को भी सोचना होगा जिसकी वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा।
माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कान्ता ने कहा कि स्व.श्री गणेश लाल माली न केवल एक राजनेता थे, अपितु उन्होने सामजिक एवं बौद्घिक स्तर पर अनेक कार्य किये। दलित एवं पिछड़े वर्गों के विकास के लिए किये जाने वाले उनके कार्य सदैव सरहानीय रहे। हरियाणा-पंजाब सहित उत्तर भारत में वे स्थान- स्थान पर घूमे व सामजिक नवजागरण का संदेश दिया।
इस अवसर पर निर्मला देशपांडे संस्थान की निदेशिका पूजा सैनी, माता सीता रानी सेवा संस्था की परामर्शदाता सुनीता आनन्द ,दीपक कुमार ,राम मोहन राय एडवोकेट ,
जनवादी महिला समिति की जिला सचिव पायल, सामजिक कार्यकर्ता संजय कुमार, शालिनी, सांस्कृतिक कर्मी रविन्द्र सरपंच, कोमल नुपुर,रीना, ओसिम, विशाल, शेरपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment