नफरत का जवाब
*
हर बड़ी लकीर को बिना छुए उसे छोटा करने का हुनर सीखना होगा* ।
*विश्व इतिहास में दो ऐसे व्यक्ति हुए जिहोने अपने राजनीतिक कौशल से अद्भुत रणनीति तैयार कर अपने-२ देश का नक्शा ही बदल दिया । एक -व्लादिमीर इलयीच लेनिन और दूसरे-महात्मा गांधी । बेशक ये दोनों समकालीन थे पर रास्ते व विचार अलग-२ थे । इन दोनों ने समझाया कि समाज में जमी गन्दगी को उसमें स्वच्छ जल का प्रवाह करके खत्म किया जा सकता है* ।
*मेरे अनेक मित्र अक्सर देश भर में बढ़ रही साम्प्रदायिक धुर्वीकरण के नाम पर बढ़ती नफरत और हिंसा की बात करते है । इस बारे में हमे अपने दोनों शिक्षकों से सबक लेना चाहिए और वह है मुद्दों पर आधारित जनांदोलन तैयार करना* ।
*किसान आंदोलन एक रास्ता है जिसने साम्प्रदायिकता ,क्षेत्रीयता और अन्य संकीर्ण प्रवृतियों का जवाब दे दिया है । अब किसान एक है चाहे वह हिन्दु हो ,सिख या मुसलमान अथवा अन्य कोई । दो प्रदेश जो हमेशा आमने-सामने खड़े थे जैसे दो अलग देश हो , अब एक स्वर में बोलते है* ।
*साम्प्रदायिकता को उन्हीं की पिच पर नही हराया जा सकता । हां उन्हें मुद्दों से जरूर मिटाया जा सकता है । गन्दगी , गन्दगी से नही साफ पानी से हटेगी* ।
*आओ अपनी जड़ों से जुड़े* !
*आओ किसान आंदोलन से जुड़े*!
राम मोहन राय
पानीपत
07.01.2021
Comments
Post a Comment