Martin Luther King J birthday celebration in India

 

*महात्मा गांधी के शिष्य मार्टिन लूथर किंग जूनियर* 

     अमेरिका के महान गांधीवादी विचारक एवं क्रांतिकारी मार्टिन लूथर किंग जूनियर के जन्मदिवस पर के आई आई टी, गुरुग्राम एवं नित्यनूतन वार्ता के संयुक्त तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन ज़ूम एप्प पर किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध एफ्रो अमेरिकन नेता एवं सैटरडे फ्री स्कूल के संस्थापक डॉ0  एंथोनी मांटेरिओ उपस्थित रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा की मार्टिन लूथर किंग जूनियर महात्मा गांधी के विचारों से अत्यंत प्रभावित थे यही कारण था कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा को एक तीर्थ यात्रा के रूप में प्रदर्शित किया। अपने विचारों एवं कार्यो से मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने अमेरिका में बेशक क्रिश्चियन होते हुए भी उदार विचारों को प्रस्तुत किया जो उन्हें ईसा मसीह एवं महात्मा गांधी से मिले थे। एम एल के जे के विचारों पर ही आज एक बड़ा अश्वेत आंदोलन अमेरिका में नस्लभेद, रंगभेद वाद एवं असमानता के विरुद्ध लड़ा जा रहा है।

         


प्रसिद्ध गांधीवादी एवं शिक्षाविद श्री बीआर कामराह ने इस अवसर पर अपने व्यवहारिक जीवन के अनुभवों को रखा उन्होंने बताया कि किस तरह गांधी- विनोबा विचार ने उनके जीवन को उद्वेलित किया है। गांधी विचार मात्र एक विचारधारा ही नहीं अपितु जीवन जीने का एक ढंग है। उन्होंने अपने साथी  स्व0 निर्मला देशपांडे एवं वर्तमान में डॉ एस एन सुबाराव जी के बारे में कहा कि वे ऐसे व्यक्तित्व  हैं, जो इन विचारों पर निरंतर कार्य कर रहे

     


पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी की स्कॉलर सुश्री आर दिव्या नायर ने कहा कि आज के संदर्भ में मार्टिन लूथर किंग जूनियर द्वारा एक पत्र जो उन्होंने भारत से लौटने के बाद लिखा था वह अत्यंत प्रसांगिक है जिसमें उन्होंने बताया कि कि किस प्रकार वे भूदान आंदोलन, भारत के ग्रामीण जनजीवन एवं लोगों से प्रभावित रहे ।उनका मानना था कि शांति एवं अहिंसा के द्वारा ही एक नई क्रांति की जा सकती है

     


युवा विचारक श्री अर्चिष्मन राजू ने कहा कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर के जीवन के उनके पूरे वैचारिक आधार को ही बदल दिया सैटरडे फ्री स्कूल के माध्यम से उन्होंने अमेरिका में कार्य करने का सबक किया और अब भारत आकर वे उन उच्च विचारों से उद्वेलित होकर कार्य करना चाहते हैं

     


गोष्ठी का संचालन के आई आई आई टी की रजिस्ट्रार डॉ नीलिमा कामराह ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने मार्टिन लूथर किंग जूनियर की अनेक उक्तियों को प्रस्तुत कर बताया कि उनके विचारों ने हमेशा से ही भारत के ही नहीं अपितु विश्व के युवाओं को प्रेरित किया है और वे उनमें से एक है

     कार्यक्रम के दौरान ही अनेक लोगों ने अपने प्रश्नों को रखा जिनमें श्री अंसार अली, श्री एम एल शर्मा, सुश्री रश्मि श्रीवास्तव तथा अन्य रहे जिनका बहुत ही सुंदर ढंग से जवाब मुख्य अतिथि डॉ0 एंथोनी मोंटेरियो ने दिया

       गोष्ठी के समापन पर नित्य नूतन वार्ता के निदेशक राममोहन राय ने धन्यवाद प्रस्तुत कर यह आशा व्यक्त की इस तरह के संवाद गोष्ठियां निरंतर चलती रहनी चाहिए ताकि सभी लोगों को गांधी विचार की जानकारी मिल सके

इस संगोष्ठी में देश भर से लगभग 60 लोगों ने शिरकत की ।

राम मोहन राय

(नित्यनूतन वार्ता)

18.01.2021

Comments

Popular posts from this blog

Gandhi Global Family program on Mahatma Gandhi martyrdom day in Panipat

पानीपत की बहादुर बेटी सैयदा- जो ना थकी और ना झुकी :

Global Youth Festival, 4th day ,Panipat/05.10.2025. Sant Nirankari Mission/National Youth Project/Gandhi Global Family